आधार कार्ड से नगद निकासी के नियमों में हुआ बदलाव हर महीने नई नई खबरे आती रहती है आधार बेस्ड पैसा निकासी के सम्बन्ध में आइये जानते है क्या है नया बदलाव
NPCI और बैंक AEPS और MATM से नकद निकासी में कुछ नियम बदलाव किए गए हैं जो की निम्न है –
- सभी प्रधान मंत्री जन धन (सीएसपी) खातों से मासिक निकासी एक बार की जाएगी, अन्य सभी सामान्य खातों से निकासी महीने में 4 बार होगी।
- भारतीय स्टेट बैंक से निकासी अधिकतम 9900 तक होगी ।
- बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक से निकासी एक टर्मिनल से केवल एक बार होगी।
- बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक की आईरिस मशीन से पैसे निकाले जाएंगे ।
- किसी भी बैंक से निकासी 24 घंटे में सिर्फ एक बार होगी ।
- आईरिस मशीन से निकासी पर एजेंट का सत्यापन बार-बार नहीं कराना होगा।
- MATM 24 घंटे में केवल एक बार 10000 तक होगा ।
- L0 डिवाइस 30 जून तक ही काम करेगा, L1 डिवाइस 1 जुलाई से काम करेगा ।
- निकासी का समय प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक है ।
- प्रत्येक निकासी का रिकार्ड रजिस्टर में रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. सभी प्रधान मंत्री जन धन खातों से मासिक निकासी आधार से कितने बार पैसा निकाल सकते है ?
उत्तर :- सभी प्रधान मंत्री जन धन खातों से मासिक निकासी आधार से एक बार पैसा निकाल सकते है।
प्रश्न 2. सभी सामान्य खातों से मासिक निकासी आधार से कितने बार पैसा निकाल सकते है ?
उत्तर :- सभी सामान्य खातों से मासिक निकासी आधार से कितने 4 बार पैसा निकाल सकते है ।
प्रश्न 3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से अधिकतम निकासी कितने रू. तक होगी ?
उत्तर :- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से निकासी अधिकतम 9900 रू. तक होगी ।
प्रश्न 4. बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक से निकासी एक टर्मिनल से कितने बार होगी ?
उत्तर :- बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक से निकासी एक टर्मिनल से केवल एक बार होगी।
प्रश्न 5. बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक की आईरिस मशीन से पैसे निकाले जा सकते है या नही ?
उत्तर :- बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक की आईरिस मशीन से पैसे निकाले जा सकते है ।
प्रश्न 6. कोई भी बैंक से आधार से निकासी 24 घंटे में कितने बार होगी ?
उत्तर :- कोई भी बैंक से आधार से निकासी 24 घंटे में सिर्फ एक बार होगी।
प्रश्न 7. आईरिस मशीन से निकासी पर क्या एजेंट का सत्यापन बार-बार कराना होगा ?
उत्तर :- आईरिस मशीन से निकासी पर एजेंट का सत्यापन बार-बार नहीं कराना होगा।
प्रश्न 8. MATM द्वारा 24 घंटे में कितने बार निकासी होगा ?
उत्तर :- MATM द्वारा 24 घंटे में केवल एक बार निकासी होगा ।
प्रश्न 9. MATM द्वारा 24 घंटे में एक बार में अधिकतम कितने रू. तक का निकासी होगा ?
उत्तर :- MATM द्वारा 24 घंटे में एक बार में अधिकतम 10000 रू. तक का निकासी होगा।
प्रश्न 10. L0 डिवाइस कब तक काम करेगा ?
उत्तर :- L0 डिवाइस 30 जून तक ही काम करेगा।
प्रश्न 11. L1 डिवाइस कब से काम करेगा ?
उत्तर :- L1 डिवाइस 1 जुलाई से काम करेगा।
प्रश्न 12. आधार से पैसा निकासी का समय क्या है ?
उत्तर :- आधार से पैसा निकासी का समय सुबह 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक है ।
प्रश्न 13. सभी आधार से पैसा निकासी का रिकार्ड रजिस्टर में रखना जरुरी है या नही ?
उत्तर :- सभी आधार से पैसा निकासी का रिकार्ड रजिस्टर में रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रश्न 14. NPCI का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :- NPCI का पूरा नाम National Payments Corporation of India है।
प्रश्न 13. AEPS का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :- AEPS का पूरा नाम Aadhaar Enabled Payment System है ।
प्रश्न 13. MATM का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :- MATM का पूरा नाम Micro ATM or Micro Automated Teller Machine है।
इन्हें भी अवश्य पढ़े-
Pm Vishvkarma योजना के बारे पढ़े
- Cg Hostel Warden Syllabus 2024 छात्रावास अधीक्षक सिलेबस और अंक विभाजन यहाँ पढ़े पूरी जानकारी।
- UGC NET Admit Card Download 2024 नेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी यहाँ से करे डाउनलोड ।
- Rajnandgaon Awas Mitra Vacancy 2024 राजनांदगांव जिला पंचायत में आवास मित्र पद के लिए निकली भर्ती।
- CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 application process,qualification,selection, payment and time period
- बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती । Bijapur Zila Panchayat Direct Walk in Interview vacancy 2024