< बीजापुर स्वास्थ्य विभाग में निकली 44 पदों की बम्पर भर्ती । Bijapur Health Department Vacancy 2024

बीजापुर स्वास्थ्य विभाग में निकली 44 पदों की बम्पर भर्ती । Bijapur Health department Vacancy 2024

बीजापुर स्वास्थ्य विभाग में निकली 44 पदों की बम्पर भर्ती: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर अंतर्गत निम्नांकित विभिन्न रिक्त संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM), जिला कार्यकम प्रबंधन इकाई जिला – बीजापुर (छ.ग.) द्वारा प्रकाशित किया गया है इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर (छ.ग.) के पते पर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 28.08.2024 सायं 5.00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से ही मान्य किया जावेगा या स्वीकार किया जावेगा । स्वयं उपस्थित होकर, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। विभिन्न संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप ,आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन दिनांक का विस्तृत विवरण कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के आधिकारिक वेबसाईट www.bijapur.gov.in में देखी जा सकती है। और भर्ती से सम्बंधित कुछ भी समाचार के लिए वेबसाइट का अवलोकन जरुर करते रहिये ।

भर्ती का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती
संस्था/विभाग का नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – बीजापुर (छ.ग.)
आवेदन माध्यम ऑफलाइन द्वारा
आवेदन शुरू तिथि07-08-2024
आवेदन अंतिम  तिथि28-08-2024 सायं 5:00 बजे तक 
कुल पद44
भर्ती सूचनाDownload
आवेदन प्रपत्र Download
हेल्पलाइन नंबर7853296423
आधिकारिक वेबसाइटbijapur.gov.in
कौन कौन आवेदन कर सकते हैछत्तीसगढ़ के मूल निवासी
आवेदन शुल्कपद के अनुरूप
शैक्षणिक योग्यता पद के अनुरूप
Bijapur Health department Vacancy 2024 1

संविदा नियुक्ति हेतु रिक्तियों का विवरण:-

पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है

No.Post NameSalary (in Rs.)No. of Vacant PostEducational Qualification
1ANM (Female)12,000/-Total post – 03 (ST – 03)12th Pass, ANM Passed & INC affiliated Training Center & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
2Nursing Officer16,500/-Total post – 01 (ST – 01)B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.
3Physiotherapist18,000/-Total post – 05 (ST – 04 [1-Female], OBC – 01)Bachelor’s Degree in Physiotherapy (B.P.T.)
4Ophthalmic Assistant12,000/-Total post – 04 (ST – 03 [1-Female], OBC – 01)12th Passed, Two-year Diploma in Optometry or trained as an Ophthalmic Assistant in any recognized Government Hospital. Familiarity with computer and internet use.
5Medical Officers (RBSK) (Male)25,000/-Total post – 03 (ST – 03)BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration from any GOI Recognized (BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo, Unani Registration Board of CG
6Pharmacist (RBSK)16,500/-Total post – 01 (ST – 01)Degree or Diploma in Pharmacy (50%) & Registration in CG Pharmacy Registration Council.
9Staff Nurse (SNCU)16,000/-Total post – 01 (ST – 01)B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Paramedical Council.
11Technical Assistant – Audiometric15,000/-Total post – 01 (UR – 01)Diploma in Hearing Language and Speech (DHLS) from RCI Recognized institute
12Technical Assistant – Hearing Impaired Children15,000/-Total post – 01 (UR – 01)Diploma in Training young deaf and hearing handicapped (DTYDHH) from RCI Recognized institute
13Radiographer12,000/-Total post – 06 (OBC – 01, ST – 05 [01-Female])(1) 12th Pass in Science; (2) X-ray Technician/Radiographer course recognized by CG government; (3) Live Registration with CG Paramedical Council as Radiographer.
14Laboratory Technicians (NHM & BPHU)14,000/-Total post – 07 (OBC – 01, ST – 06 [02-Female])DMLT/BMLT/Pathology Paramedical Course Passed & Mandatory Registration with CG Paramedical Council.
15Community Health Officer (CHO)16,500/-Total post – 07 (OBC – 01, SC – 01, ST – 05 [01-Female])B.Sc. Nursing/Post Basic Nursing Certificate in Community Health Integrated Course. Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
16Nursing Officer – ICU (Emergency Technician)16,500/-Total post – 02 (ST – 02)B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Paramedical Council.
17Aya Bai8,800/-Total post – 01 (ST – 01)8th Pass
18HWC Sangwari13,500/-Total post – 01 (UR – 01)Any Graduate + MSW; Desirable Qualification: Experience in Data Entry

आवेदन शुल्क का विवरण :-

क्रवर्गमानदेय प्रतिमाह 25000 से कम आय के पदों के लियेमानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से अधिक आय के पदों के लिये
1दिव्यांग / अ.जा./अ.ज.जा.100 रु.200 रु.
2अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला200 रु.300 रु.
3अनारक्षित संवर्ग300 रु.400 रु.
  • प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति बीजापुर के नाम से देय होगा डी.डी. (Demand Draft) की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • डिमांड ड्राफ्ट के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन शुल्क देय मान्य नहीं होगा।
  • आवेदन पत्र में डी.डी क्रमांक एवं दिनांक उल्लेख करना अनिवार्य होगा ।
  • बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।
  • 01 से अधिक पदों हेतु आवेदन करने पर, प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन शुल्क डी.डी. (Demand Draft) संलग्न करना अनिवार्य होगा, जो Non-Refundable (वापसी देय योग्य नहीं) होगा।

आयु सीमा :-


संविदा भर्ती के लिये न्युनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनॉक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी ।

आवश्यक दस्तावेज
  • 8वीं/ 10वी की अंकसूची
  • 12वी की अंकसूची
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
  • कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची/डिप्लोमा
  • संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो)
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र। अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने, समक्ष अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र यदि दिव्यांग है तो।
  • आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/वोटर आई.डी.
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

You also read these

2 thoughts on “बीजापुर स्वास्थ्य विभाग में निकली 44 पदों की बम्पर भर्ती । Bijapur Health department Vacancy 2024”

Leave a Comment