< रायगढ़ में निकली 211 पदों की बम्पर भर्ती ।Raigrh Health Department 211 Vacancy

रायगढ़ में निकली 211 पदों की बम्पर भर्ती ।Raigrh Health Department 211 Vacancy

रायगढ़ में निकली 211 पदों की बम्पर भर्ती : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु रायगढ़ जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी. के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति- 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला रायगढ़ अन्तर्गत निम्नांकित विभिन्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रकाशित किय गया है जो भी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भगवानपुर, जिंदल रोड, रामगढ़, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 16.07.2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है। आवेदक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संलग्नकों के साथ केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे


संविदा नियुक्ति हेतु रिक्तियों का विवरण:-

पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है

पद नामकुल रिक्त पदशैक्षणिक योग्यतासंविदा आधारित एकमुश्त मासिक वेतन
2nd ANM (NHM)212th passed, ANM passed with INC affiliated Training centre & Live Registration in Chhattisgarh Nurse Registration Council12000/-
ANM (NUHM)312th passed, ANM passed with INC affiliated Training centre & Live Registration in Chhattisgarh Nurse Registration Council12000/-
Nursing Officer (NUHM)1BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council16500/-
Pharmacists (NUHM)2Degree or Diploma in Pharmacy & Registration in Pharmacy Registration Council16500/-
Opthalmic Assistant (NUHM)102 Year Diploma Course in Optometry/01 Year Govt Hospital NPCB Training in Opthelmic Assistant12000/-
Secretarial Assistant (SNCU)1B.Com (Minimum 55%) 1 Year Diploma (PGDCA)12000/-
Block Manager- Account (NHM)1B.Com (Minimum 55%) 1 Year Diploma (PGDCA), Knowledge of Tally21000/-
OT Technician (LaQsya FRUs)1जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिक विषय में 10-2 उत्तीर्ण। 2. ओ.टी. टेक्नीशियन पैरामेडिकल कोर्स एवं छ.ग. पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।14000/-
MO- AYUSH (Male)1BHMS/BAMS/BUMS Degree, Registration from any GOI Recognized Ayush, Homeo, Unani Registration Board25000/-
Jr. Secretarial Assistant (NHM)112th Passed with At least 1 Year Diploma in Computer Application12000/-
MO- AYUSH (Female)4BHMS/BAMS/BUMS Degree, Registration from any GOI Recognized Ayush, Homeo, Unani Registration Board25000/-
ANM (RBSK)2ANM Course Passed in Indian Nursing Board & Live Registration in Chhattisgarh Nurses Registration Council12000/-
Technical Assistant- Optometrist (DEIC)1Diploma in Optometry from a Recognized Institution, preference given to candidates with Masters/Bachelor Degree in Optometry15000/-
Jr. Secretarial Assistant- PADA612th Passed with At least 1 Year Diploma in Computer Application12000/-
Laboratory Technician (DEIC)1DMLT or BMLT Passed in Pathology Paramedical Course With Registration in C.G. Paramedical Council14000/-
Dental Assistant (DEIC)1Diploma in Dental Technology from a recognized institution, preference given to candidates with at least 2 years post qualification experience in related field14000/-
Staff Nurse (NRC)2BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council16000/-
Feeding Demonstrator (NRC)1BSC Home Science12000/-
Staff Nurse (SNCU)1BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council16000/-
Staff Nurse (UHWC – 15th Finance)12B.Sc Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing, General Nursing and Midwifery (GNM) with CG Nursing Council registration (Final Merit list prepared on the basis of order of priority like 1&2)16500/-
MPW Male (UHWC – 15th Finance)13Higher Secondary Examination (10+2) with Biology Subject, One Year Diploma in Multipurpose worker Training or Equivalent Training from Training center recognized by the state government with registration in Chhattisgarh Paramedical Council.14000/-
Jr. Secretarial Assistant (UHWC – 15th Finance)1312th Passed with At least 1 Year Diploma in Computer Applications12000/-
Class IV (UHWC – 15th Finance)1210th Passed10000/-
Physiotherapist7Bachelor’s Degree in Physiotherapy (BPT)18000/-
Staff Nurse (NBSU)18BSC. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council16000/-
Counselor (NHM)2PG Degree/Diploma in Psychology/Counseling/health/education/Mass Communication/Social Science12000/-
Psychologist – Clinical (NMHP)1M.Phil in Clinical Psychology, if not available, M.Sc. in Psychology or Rehabilitation Psychology or MA in Psychology, registered with Rehabilitation Council of India, 2 years experience in mental health hospital or clinic preferred, additional qualification like Diploma in Community Mental Health preferred.31500/-
Secretarial Assistant1Graduate with Diploma in Computer Application from recognized institution13650/-
Community Health Officer88B.Sc. Nursing/Post Basic Nursing Certificate in Community Health Integrated Course, Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council16500/-
Total vacancies: 211

आवेदन शुल्क का विवरण :-

क्रवर्गमानदेय प्रतिमाह 25000 से कम आय के पदों के लियेमानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से अधिक आय के पदों के लिये
1दिव्यांग / अ.जा./अ.ज.जा.100 रु.200 रु.
2अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला200 रु.300 रु.
3अनारक्षित संवर्ग300 रु.400 रु.

प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा DISTRICT HEALTH SOCIETY RAIGARH-NON NRHM Fund के नाम से देय होगा डी.डी. (Demand Draft) की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

डिमांड ड्राफ्ट के अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन शुल्क देय मान्य नहीं होगा।

आवेदन पत्र में डी.डी क्रमांक एवं दिनांक उल्लेख करना अनिवार्य होगा ।

बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।

01 से अधिक पदों हेतु आवेदन करने पर, प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन शुल्क डी.डी. (Demand Draft) संलग्न करना अनिवार्य होगा, जो Non-Refundable (वापसी देय योग्य नहीं) होगा।

आयु सीमा :-


संविदा भर्ती के लिये न्युनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनॉक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी ।

आवश्यक दस्तावेज


8वीं की अंकसूची।
10वीं की अंकसूची।
12वीं की अंकसूची ।
संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की समस्त वर्षों की अंकसूची।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि / प्रमाण पत्र ।
मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर की डिप्लोमा/ डिग्री की अंकसूची।
अहर्तानुसार अनिवार्य तकनीकि शैक्षणिक योग्यता संबंधी डिग्री।
संबंधित कौंसिल / रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति / निवास प्रमाण पत्र।
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
पहचान-पत्र । (आधार कार्ड/ वोटर आई. डी. कार्ड/पेन कार्ड/ड्राइविंग लायसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थियों का नाम, पता, फोटो हो)
यदि दिव्यांग है तो (दिव्यांगता प्रमाण पत्र)

you also read this

1 thought on “रायगढ़ में निकली 211 पदों की बम्पर भर्ती ।Raigrh Health Department 211 Vacancy”

Leave a Comment