CG ADEO Syllabus PDF Download।Cg adeo syllabus pdf download in hindi छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा सिलेबस डाउनलोड

CG ADEO Syllabus PDF Download सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों की भर्ती परीक्षा 15 जून 2025 (रविवार) को संभावित है जिसके लिए अभ्यर्थियो को पहले से सहायक विकास विस्तार अधिकारी के सिलेबस व परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना आवश्यक है इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दने वाले है :-

भर्ती का नामसहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO)
विभाग का नामपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़
राज्य का नामछत्तीसगढ़
कुल पद200 पद
आवेदन शुरू दिनांक07 अप्रैल 2025 (सोमवार) से
आवेदन अंतिम दिनांक02 मई 2025 (शुक्रवार), शाम 5:00 बजे तक
आवेदन माध्यमऑनलाइन
परीक्षा दिनांक15 जून 2025 (रविवार)
वेतनमान लेवल- 6, ग्रेड वेतन 2400
Online Form 2024-25 लिंकLink
विभाग आधिकारिक वेबसाइटhttps://prd.cg.gov.in
भर्ती अधिसूचना PDFPDF Link
आवेदन वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

CG ADEO Syllabus PDF Download परीक्षा पैटर्न :-

  • प्रश्नपत्र में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न में 01 अंक देय होगा।
  • अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को हल करने हेतु 02:00 घंटे का समय दिया जावेगा।
  • दिए गये प्रश्नों के चार विकल्प में से एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • सही विकल्प पर उत्तरशीट (OMR) में नीले/काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।
  • गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान है तदानुसार नियत अंक का 1/4 अंक काटा जाएगा।
  • परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 

CG ADEO Syllabus PDF Download सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा सिलेबस (विषयवार विभाजन)

सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) भर्ती परीक्षा हेतु निर्धारित सिलेबस अनुसार आजीविका से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान, ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी से प्रश्न पूछे जायेंगे
सिलेबस निम्न है –

  1. सामान्य अध्ययन
  2. छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन
  3. ग्रामीण विकास की योजनाएं एवं पंचायती राज
  • आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी।
  • पंचायती राज की जानकारी।
  • ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी।

4. सामान्य हिन्दी।

सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) परीक्षा विषयवार विभाजन

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1.सामान्य अध्ययन1515
2.छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन2525
3.ग्रामीण विकास की योजनाएँ एवं पंचायती राज5050
4.सामान्य हिंदी1010
कुल100100

1. सामान्य अध्ययन (15 अंक, 15 प्रश्न)

इकाई 1: भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति, ऐतिहासिक घटनाएं, भारत का आधुनिक इतिहास।
इकाई 2: सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं।
इकाई 3: भारत का संविधान, राजव्यवस्था, भारतीय प्रशासनिक ढाँचा।
इकाई 4: भारत का भौगोलिक स्वरूप, प्राकृतिक संसाधन, खनिज, प्रमुख उद्योग, पर्यावरण।
इकाई 5: भारत की अर्थव्यवस्था।

2. छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन (25 अंक, 25 प्रश्न)

इकाई 1: छत्तीसगढ़ का इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान।
इकाई 2: छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक व पर्यटन केंद्र।
इकाई 3: छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला, संस्कृति, जनकला, मुहावरे, हाना-लोकोक्तियाँ।
इकाई 4: छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ, परंपराएँ, तीज-त्यौहार।
इकाई 5: छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन, कृषि।
इकाई 6: छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल व खनिज संसाधन।
इकाई 7: छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढाँचा व समसामयिक घटनाएँ।

3. ग्रामीण विकास की योजनाएँ एवं पंचायती राज (50 अंक, 50 प्रश्न)

आजीविका संबंधी योजनाएँ:

  • इकाई 1: भारतीय कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था (हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, पशुपालन)।
  • इकाई 2: ग्रामोद्योग की भूमिका।
  • इकाई 3: स्वयं सहायता समूह (SHG), प्रकार व गठन प्रक्रिया।
  • इकाई 4: परियोजना प्रबंधन, सहकारिता व बैंक व्यवस्था।
  • इकाई 5: बाजार (परिभाषा, प्रकार, स्थानीय व्यवस्था)।
  • इकाई 6: पशुधन उत्पाद व प्रबंधन।

पंचायती राज:

  • इकाई 1: 73वाँ संविधान संशोधन।
  • इकाई 2: छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम-1993।
  • इकाई 3: त्रिस्तरीय पंचायत संरचना।
  • इकाई 4: ग्राम/जनपद/जिला पंचायत के कार्य।
  • इकाई 5: ग्राम सभा।
  • इकाई 6: पंचायतों की स्थायी समितियाँ व उनके कार्य।
  • इकाई 7: पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाएँ।

ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाएँ:

  • इकाई 1: योजनाओं के उद्देश्य, पात्रता व सहायता राशि।
  • इकाई 2:
  • केंद्रीय योजनाएँ: मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन।
  • राज्य योजनाएँ: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, छत्तीसगढ़ शासन की अन्य योजनाएँ।
  • इकाई 3: सामाजिक अंकेक्षण।
  • इकाई 4: योजना क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका।
  • इकाई 5: सूचना का अधिकार अधिनियम-2005।

4. सामान्य हिंदी (10 अंक, 10 प्रश्न)

  • इकाई 1: वर्ण विचार, संधि (स्वर, व्यंजन, विसर्ग), लिंग, वचन।
  • इकाई 2: शब्द भेद (तत्सम, तद्भव, विदेशी), पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थी शब्द।
  • इकाई 3: शब्द रचना (उपसर्ग, प्रत्यय, समास), वाक्यांश के लिए एक शब्द।
  • इकाई 4: पद-भेद (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया)।
  • इकाई 5: वाक्य रचना, वाक्य भेद।
  • इकाई 6: मुहावरे, लोकोक्तियाँ, अपठित गद्यांश।

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

1 thought on “CG ADEO Syllabus PDF Download।Cg adeo syllabus pdf download in hindi छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा सिलेबस डाउनलोड”

Leave a Comment