RRB NTPC Undergradute Result 2025 जारी, कितने उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए चयनित देखें पूरा जानकारी।@RRBNTPC @RRBRESULT @NTPCRESULT

RRB NTPC Undergradute Result 2025 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) का रिजल्ट जारी कर दिया है।लंबा इंतजार के बाद आया यह परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और सभी रीजनल RRB पोर्टल्स पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस वर्ष NTPC भर्ती प्रक्रिया के लिए भारी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रेलवे एनटीपीसी में करीब 63 लाख उम्मीदवारों ने दिया था सीबीटी-1 परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 51,979 उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए चुना गया है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें।

RRB NTPC Undergradute Result 2025 महत्वपूर्ण तिथि :-

भर्ती का नामरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC)
ऑनलाइन आवेदन शुरू दिनांक21 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 अक्टूबर 2024
फीस भुगतान की अंतिम तिथि29 अक्टूबर 2024
फॉर्म संशोधन / करेक्शन 30 सितंबर 2024 से 06 नवंबर 2024
परीक्षा तिथि (CBT-1)07 अगस्त – 09 सितंबर 2025
परीक्षा सिटी विवरण जारी दिनांक29 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी दिनांक04 अगस्त 2025
आंसर की जारी दिनांक15 सितंबर 2025
रिजल्ट घोषित दिनांक21 नवंबर 2025
कुल पद 3445

RRB NTPC Undergradute Result 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – rrbcdg.gov.in
  • “Result for NTPC CBT-1” लिंक पर क्लिक करें
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट स्टेटस दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल सकते है

RRB NTPC Undergradute Result 2025 Zone Wise Result / Cutoff :

RRB Zone NameCheck ResultCheck Cutoff
RRB MumbaiResultCutoff
RRB RanchiResultCutoff
RRB PatnaResultCutoff
RRB MuzaffarpurResultCutoff
RRB AhmedabadResultCutoff
RRB AllahabadResultCutoff
RRB GorakhpurResultCutoff
RRB BhopalResultCutoff
RRB AjmerResultCutoff
RRB ChandigarhResultCutoff
RRB GuhawatiResultCutoff
RRB BilaspurResultCutoff
RRB Jammu-SrinagarResultCutoff
RRB KolkataResultCutoff
RRB SiliguriResultCutoff
RRB MaldaResultCutoff
RRB BhubneshwarResultCutoff
RRB ThrivanthapuramResultCutoff
RRB SecunderabadResultCutoff
RRB BangaloreResultCutoff
RRB ChennaiResultCutoff
Check Score CardClick Here
Download Answer KeyClick Here
Check Answer Key NoticeClick Here
Download Admit CardClick Here
Check Application Status LinkClick Here
Check Exam City DetailsClick Here
Mock Test LinkClick Here
Check Exam City Details NoticeClick Here
Online Application Status LinkClick Here
Check Application Status NoticeClick Here
Check Exam Date NoticeClick Here
Apply OnlineClick Here
Download Date Extend NoticeClick Here
Post With RRB Wise Vacancy DetailsClick Here
Download Corrigendum NoticeClick Here
Check Official NotificationClick Here
Railway RRB Official WebsiteClick Here
RRB NTPC Undergradute Result 2025 पदों का जानकारी:-

इस भर्ती के माध्यम से कुल 3445 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों का विवरण इस प्रकार है:

  • कुल पद: 3445
  • टिकट क्लर्क: 2022 पद
  • क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
  • ट्रेन क्लर्क: 72 पद
RRB NTPC Undergradute Result 2025 शैक्षणिक योग्यता :-

अभ्यर्थी के पास इस भर्ती के लिए निम्नानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है-

पोस्ट का नामएलिजिबिलिटी
Commercial Cum Ticket Clerkमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास। General/OBC/EWS को 50 % अंक उत्तीर्ण आवश्यक, जबकि SC/ST/PH के लिए केवल पासिंग मार्क्स पर्याप्त।
Train Clerkमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास। General/OBC/EWS को 50% अंक आवश्यक, SC/ST/PH के लिए केवल पासिंग मार्क्स पर्याप्त।
Accounts Clerk Cum Typistमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास। General/OBC/EWS को 50% अंक आवश्यक, SC/ST/PH के लिए पासिंग मार्क्स पर्याप्त। कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड: English में 30 WPM या Hindi में 25 WPM।
Junior Clerk Cum Typistमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास। General/OBC/EWS को 50% अंक आवश्यक, SC/ST/PH के लिए केवल पासिंग मार्क्स पर्याप्त। कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड: English में 30 WPM या Hindi में 25 WPM।

शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती सूचना का अवलोकन कर सकते है।

RRB NTPC Undergradute Result 2025 आवेदन शुल्क विवरण :-

RRB NTPC Application Fee & Refund Table:-

Application Fee

श्रेणीशुल्क
General / OBC / EWS₹500
SC / ST / PH₹250
सभी श्रेणी की महिलाएँ₹250

Fee Refund (Stage-I Exam देने के बाद)

श्रेणीरिफंड राशि
General₹400
OBC / EWS / SC / ST / PH₹250
सभी श्रेणी की महिलाएँ₹250

भुगतान माध्यम (Online)

  • Debit Card
  • Credit Card
  • Internet Banking
  • IMPS
  • Cash Card / Mobile Wallet
RRB NTPC Undergradute Result 2025 आयु सीमा :-

RRB NTPC Age Limit 2025 (As on 01 January 2025)

RRB NTPC भर्ती के लिए आयु सीमा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को निम्नानुसार होनी चाहिए:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष

रेलवे अपने नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट (Age Relaxation) भी प्रदान करता है।

RRB NTPC Undergradute Result 2025 आवश्यक दस्तावेज:
  1. 10वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
  2. 12वीं की अंकसूची
  3. पद्नुसार शैक्षणिक योग्यता
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  6. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
  7. अनुभव प्रमाण पत्र।
  8. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  9. अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
  10. फोटो
  11. मोबाईल नंबर
  12. हस्ताक्षर
  13. ईमेल आई डी

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

Leave a Comment