Civil Judge Cgpsc Vacancy 2024 व्यवहार न्यायाधीश लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन शुरू।छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) के पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 23/12/2024 को अधिसूचना जारी की है ।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 57 पद हेतु विज्ञापन अपने आधिकारिक वेबसाइट में प्रकाशित कर दिया है अभ्यर्थी इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म तिथि 26/12/2024 से दिनांक 24/01/2025 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से जमा कर सकते है इस पद से सम्बंधित पूरा जानकारी आप इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते है और अधिक जानकारी देखने के लिए विज्ञापन सुचना का अवलोकन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन में सुधार 25 जनवरी 2025 दोपहर 12:00 बजे से 27 जनवरी 2025 रात 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। सुधार केवल एक बार और निःशुल्क होगा।
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथि :-
पद का नाम | व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) CIVIL JUDGE |
संस्था/विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग |
आवेदन शुरू दिनांक | 26/12/2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 24/01/2025 रात्रि 11:59 बजे |
कुल पदों की संख्या | 57 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
परीक्षा दिनांक | जल्द सूचित किया जायेगा |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Link | Link |
विज्ञापन सूचना | सूचना |
संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइट | www.psc.cg.gov.in |
वेतनमान:- | 77,840-1,36,520 ₹ (Level-J-1) |
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 पद की जानकारी
पदों का जानकारी निम्न है :–
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक का उपाधि
- अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 मासिक वेतन :-
- 77840-136520 (Level-J-1)
- इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 आवेदन शुल्क :-
ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदन शुल्कः-
- छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी अभ्केयर्थियो लिए रूपये 400/- (चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क + जीएसटी शुल्क लिया जाएगा।
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 आवश्यक दस्तावेज :-
- 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
- 12 वीं की अंकसूची
- संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- मूल निवास प्रमाण पत्र (छत्तीसगढ़ के लिए)।
- स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
- फोटो
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 आयु सीमा :-
- अभ्यर्थी की आयु की गणना दिनांक 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी उस स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, उच्चतर आयु सीमा में निम्नानुसार छूट की पात्रता होगी:-
- यदि आवेदक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का हो तो उसे उच्चतर आयु सीमा में 5 (पांच) वर्ष तक की छूट की पात्रता होगी ।
- महिलाओं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित) के लिए उच्चतर आयु सीमा में 10 (दस) वर्ष की छूट की पात्रता होगी ।
- छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी/अस्थायी कर्मचारियों के लिए उच्चतर आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट की पात्रता होगी ।
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 Examination Centre :-
For Preliminary Exam
- Bilaspur
- Durg-Bhilai
- Raipur
For Main Exam
1. Bilaspur
2. Raipur
Civil Judge cgpsc vacancy 2024 syllabus for the Preliminary Examination & Main Examination :-
Preliminary Examination
(No. of Question – 100, Time – 2:00 Hour, Marks – 100)
The Preliminary Examination duration of two
hours consisting of 100 objective type questions from the
following:-
(1) The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023*
(2) Code of Civil Procedure
(3) The Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023*
(4) The Bharatiya Sakshya Adhiniyam, 2023*
(5) Constitution of India
(6) Transfer of Property Act
(7) Contract Act
(8) Limitation Act
(9) The Chhattisgarh Rent Control Act, 2011
(10) Court Fees Act
(11) Specific Relief Act
(12) Registration Act
(13) Chhattisgarh Land Revenue Code
(14) The Negotiable Instruments Act, 1881
(15) The Chhattisgarh Excise Act, 1915
(16) General Knowledge of Chhattisgarh
(b) Main Examination (Written)
(Time – 3:00 Hour, Marks – 100)
For Main Examination, the relatively more meritorious
candidates from among those who appeared in the Preliminary
Examination in the ratio of 1:10 having regard to the number
of vacancies shall be called for Main Examination (Written) to
be conducted which shall consist of:
(i) Framing of issues and writing of Judgement in Civil Cases
(Maximum Marks – 40)
(ii) Framing of charges and writing of Judgement in Criminal
Cases (Maximum Marks – 40)
(iii) Translation:-
(1) English to Hindi-
(Maximum 10 marks)
(2) Hindi to English-
(Maximum 10 marks)
(c) Viva-Voce:-
Relatively more meritorious candidates from among those
who appeared in the Main Examination in the ratio of 1:3
having regard to the number of vacancies, shall be called for
viva-voce to be conducted. The maximum marks for Vivavoce would be 15.
(i) A candidate belonging to unreserved category has to secure
minimum 33% marks in the viva-voce and those belonging to
Scheduled Castes/Scheduled Tribes/Other Backward Classes
shall be required to secure minimum 25% marks in the vivavoce.
अभ्यर्थियो से निवेदन है कि कृपया आवेदन फॉर्म भरने से पहले विज्ञापन में दी गई समस्त जानकारी और नियम-शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लें ।
1 thought on “Civil Judge Cgpsc Vacancy 2024 व्यवहार न्यायाधीश लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन शुरू।”