Korba CMHO Vacancy 2025 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के खाली संविदा पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से 76 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा (छ.ग.) ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) की कमी को देखते हुए, चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए निम्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत होगी। यह भर्ती आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक चलेगी।अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड़ कोरबा, जिला कोरबा, पि.न. 495677 में अंतिम तिथि तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा । इच्छुक उम्मीदवार कोरबा जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://korba.gov.in पर जाकर आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के पदों का विवरण और पात्रता शर्तें भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों और आवश्यक शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के रूप में काम करने की इच्छा रखते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख का ध्यान रखें और समय पर आवेदन जमा करें।
Korba CMHO Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथि :-
| पद का नाम | ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष |
| संस्था/विभाग का नाम | जिला खनिज संस्थान न्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ |
| राज्य | छत्तीसगढ़ |
| आवेदन शुरू दिनांक | 16 जनवरी 2025 |
| आवेदन अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 सायं 5 बजे तक |
| कुल पदों की संख्या | 76 |
| आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
| ऑफलाइन आवेदन फॉर्म Link | Link |
| विज्ञापन सूचना | सूचना |
| संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइट | https://korba.gov.in |
| वेतन | 14000 रु. |
Korba CMHO Vacancy 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-
पदनाम: ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष
कुल रिक्तियां: 76

उपरोक्त विज्ञापन में पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है।
Korba CMHO Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता :-
शैक्षणिक योग्यता: जीव विज्ञान विषय के साथ 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
बहुद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में प्रशिक्षण केन्द्र से 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण धारणकर्ता होना चाहिए ।
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक है ।
Korba CMHO Vacancy 2025 मासिक वेतन :-
मासिक वेतन: ₹14,000/- (एकमुश्त)
Korba CMHO Vacancy 2025 आवेदन शुल्क :-
अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क के संबंध में राज्य शासन के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Korba CMHO Vacancy 2025 आयु सीमा :-
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
Korba CMHO Vacancy 2025 आवश्यक दस्तावेज:–
- 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
- 12 वीं की अंकसूची
- फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आई डी
- बहुद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में प्रशिक्षण केन्द्र का प्रमाण पत्र ।
- संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- छत्तीसगढ़ चिकित्सा मंडल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- मूल निवास प्रमाण पत्र (छत्तीसगढ़ के लिए)।
- स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
Korba CMHO Vacancy 2025 आवेदन-पत्र के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अभ्यर्थियो के लिए
- यह भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे।
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी होने के संबंध में निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- अजा/अजजा/अपिव के आवेदकों को जाति की पुष्टि हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी मांगी गयी संख्या के अनुरूप उपलब्ध न होने पर सामान्य मेरिट सूची मे से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
- उपरोक्त नियुक्ति पश्चात मासिक एकमुश्त मानदेय राशि देय होगा, इसके अलावा विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता आदि नही दिया जावेगा।
- नियुक्त व्यक्ति की सेवा पूर्णतः अस्थायी है एवं जिसे बिना किसी सूचना दिये कभी भी समाप्त की जा सकती है।
- आयु में छूट के लिए सम्बंधित प्रमाण पत्र/दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन के साथ मांगी गयी समस्त प्रमाण पत्रों जेसे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची/जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र/तकनीकी/ट्रेनिंग दक्षता/आयु संबंधी छूट हेतु दस्तावेज संलग्न करना होगा।
- विज्ञापन अनुसार मांगी गयी समस्त दस्तावेज संलग्न नही होने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा। इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं किसी भी प्रकार का निवेदन मान्य नही किया जावेगा।
- अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटीपूर्ण आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा एवं आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा, इस संबंध मे आवेदक को किसी प्रकार से सूचना नही दी जावेगी, इसकी जिम्मेदारी आवेदक स्वयं होंगे।
- आवेदक द्वारा आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रुप से अंकित करना होगा अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा होना चाहिए।
- चयनित होने के पश्चात् अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सा बोर्ड से शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी का पुलिस वेरीफिकेशन (चरित्र सत्यापन) प्रमाण पत्र कार्यालय मे द्वारा प्रस्तुत करना होगा।
- प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में पृथक से अपलोड किया जायेगा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के नोटिस बोर्ड का सतत् अवलोकन करते रहेंगे। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी।
आप इन्हें भी पढ़े
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना Chief Minister Higher Education Incentive Scholarship Scheme Apply Now @Scholarship @cmscholarship
- Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer
- Kisan Panjiyan Carry Forward Form PDF किसान पंजीयन कैर्री फॉरवर्ड फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ @kisanpanjiyan @kisancarryforward
- CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in
- Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission