हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र जारी हो गयी है हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वार्षिक परीक्षा 2024 निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 01.03.2024 से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में तीन पालियों में आयोजित हो रहा है जेसे प्रथम पाली सुबह 07 बजे से 10 बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तथा तृतीय पाली संध्या 03 बजे से 06 बजे तक आयोजित की जावेगी।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र कब से डाउनलोड कर सकते है
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 16.02.2024 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in अथवा https://durg.ucanapply.com के माध्यम से अपने अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
Step 1 : सबसे पहले हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.durguniversity.ac.in में जाये
Step 2 : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में अंकित Quick Links के अंदर Admit Card Annual Exam 2024 को क्लिक करे
Step 3 : क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उस पेज में Student सेक्शन को क्लिक करना है
Step 4 : क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा उसमे अपना User Id/Email Id और Password दर्ज करके Submit बटन को क्लिक करना है
Step 5 : आपका id लॉग इन होने के बाद बहुत सारा सेक्शन दिखेगा तो आपको Admit Card को क्लिक करना है
Step 6 : क्लिक करने के बाद आपके पाठ्य क्रम की जानकारी दिखेगा और एक Print सेक्शन रहेगा उसको क्लिक करना है
Step 7 : Print को क्लिक करने के बाद आपका प्रवेश पत्र दिखाई देगा उसे आप स्क्रीनशॉट लेके या निचे तरफ आके Print सेक्शन रहेगा उसको क्लिक करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में पीडीऍफ़ फॉर्मेट से सेव करके रख सकते है
यदि परीक्षार्थी अपना पासवर्ड भूल गयें हैं तो Forgot Password पर Click कर User Name और E-Mail ID अथवा मोबाईल नम्बर का प्रयोग कर password प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट का नाम | हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र |
डाउनलोड माध्यम | ऑनलाइन |
कोर्स का नाम | बी.ए.,बी.एससी.,बी.कॉम.,एम कॉम एम.ए.,एम.एससीएस., बीएड, डी एड , बी बी ए ,एम बी ए . |
परीक्षा नाम | वार्षिक |
प्रवेश पत्र जारी करने की दिनांक | 16.02.2024 |
परीक्षा शुरूवात दिनांक | 01.03.2024 |
पाली व समय | प्रथम पाली सुबह 07 बजे से 10 बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तृतीय पाली संध्या 03 बजे से 06 बजे |
हेल्पलाइन नंबर | 07314850140, 07314850101 |
प्रवेश पत्र लिंक | https://durg.ucanapply.com |
आधिकारिक वेबसाइट | https://durguniversity.ac.in |
प्रवेश पत्र में अंकित जानकारी
प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी अंकित रहता है जैसे
- कोर्स का नाम
- रोल नंबर
- नामाकन नंबर
- परीक्षा का दिन और समय
- अभ्यर्थी का लिंग
- अभ्यर्थी का नाम
- अभ्यर्थी का फोटो
- अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
- अभ्यर्थी का पिता का नाम
- अभ्यर्थी का माता का नाम
- कोर्स प्रकार जेसे महाविद्यालीन या अमहाविद्यालीन
- परीक्षा कोड
- विषय कोड
- रिपोर्टिंग समय
- परीक्षा सेंटर का नाम
- महाविद्यालय का नाम जहा अभ्यर्थी अध्ययनरत है
- विश्वविद्यालय का नाम
- विषय का नाम
- महत्वपूर्ण निर्देश
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान रखते हुये प्रवेश पत्र के साथ समय सारणी एवं परीक्षा केन्द्रों / उपकेन्द्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया परीक्षार्थियों द्वाराकिया जा सकता है।
प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद अपने संबंधित परीक्षा केन्द्र पर जाकर केन्द्राध्यक्ष के हस्ताक्षर एवं केन्द्र की सील लगवाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा में आसानी से बैठ आप बैठ सके
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नं. 07314850140, 07314850101 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन फार्म महाविद्यालय द्वारा वेरिफाई नहीं किया गया है, उनके
प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे, अतः परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय से संपर्क कर सर्वप्रथम
परीक्षा आवेदन ऑनलाईन माध्यम से वेरिफाई करवाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे।
ऐसे परीक्षार्थी जिनके परीक्षा आवेदन में त्रुटि पाई गई है उनके प्रवेश पत्र भी रोके गए हैं, कृपया संबंधित परीक्षार्थी तत्काल समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित विश्वविद्यालय से संपर्क कर त्रुटि में सुधार करा लेंवे।
इन्हें भी पढ़े
- Cg Hostel Warden Syllabus 2024 छात्रावास अधीक्षक सिलेबस और अंक विभाजन यहाँ पढ़े पूरी जानकारी।
- UGC NET Admit Card Download 2024 नेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी यहाँ से करे डाउनलोड ।
- Rajnandgaon Awas Mitra Vacancy 2024 राजनांदगांव जिला पंचायत में आवास मित्र पद के लिए निकली भर्ती।
- CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 application process,qualification,selection, payment and time period
- बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती । Bijapur Zila Panchayat Direct Walk in Interview vacancy 2024
Bhut achha post…