Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form हेमचंद यादव विश्ववि‌द्यालय द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू।

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form हेमचंद यादव विश्ववि‌द्यालय दुर्ग (दुर्ग विश्ववि‌द्यालय ) द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2024-25 की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरना शुरू हो गया है । हेमचंद यादव विश्ववि‌द्यालय दुर्ग में पंजीकृत समस्त स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित और स्वाध्यायी छात्रों का सेमेस्टर परीक्षा 2025 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल www.durguniversity.ac.in पर जाकर भर सकते है। द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की गई है अतः छात्र-छात्राओं से अनुरोध है की वह अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि आने के पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करने का कष्ट करे ताकि सर्वर की समस्या से बचा जा सके। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 15/04/2025 से 25/04/2025 तक निर्धारित की गयी है । नियमित / प्राईवेट विद्यार्थी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा आवेदन फार्म भर सकेंगे। परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का परीक्षा आवेदन फार्म निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी। यदि विद्यार्थी को परीक्षा आवेदन करने में किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या का सामना करना पड़े तो विद्यार्थी विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। इस लेख के माध्यम से द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा 2025 के बारे में पूरी जानकारी आपको बतायेंगे :-

परीक्षा का नाम सेमेस्टर परीक्षा
विश्वविद्यालय का नामहेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
कोर्स का प्रकारनियमित अमहाविद्यालयीन
कोर्स का नामस्नातक
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
Online Exam Form 2024-25 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटhttps://durguniversity.ac.in
प्रवेश अधिसूचना PDFPDF Link
हेल्पलाइन नंबर08062526431
onlinehelp@durguniversity.in

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form आवेदन फॉर्म ऑनलाइन की तिथि निम्नानुसार :-

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि 15/04/2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि25/04/2025
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क)26/04/2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क)28/04/2025
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (200 ₹ विलंब शुल्क)29/04/2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (200 ₹ विलंब शुल्क)30/04/2025
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (500 ₹ विलंब शुल्क)01-05-2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (500 ₹ विलंब शुल्क)02-05-2025
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी समस्त दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में जमा करने की अंतिम तिथि06-05-2025

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form आवश्यक दस्तावेज :-

  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ABC ID
  • ईमेल आई डी
  • 10 वीं अंकसूची
  • 12 वीं अंकसूची
  • महाविद्यालय अंकसूची
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form परीक्षा शुल्कः

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क निचे दिए गये कक्षा के अनुसार भुगतान करना होगा
परीक्षा शुल्क की जानकारी निम्न है :-

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form भुगतान का माध्यम :-

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से जेसे Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पेमेंट करने पर होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु परीक्षार्थी हेल्पलाईन नं. 8871580649 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form अन्य फीस

उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य शुल्क निम्नानुसार देय होगाः-

अग्रेषण शुल्क राशि – 30/- (तीस रूपये)

अप्रवासन शुल्क – 360 रु.
विवाहोपरांत नाम/उपनाम परिवर्तन शुल्क – 180 रु. (केवल महिलाओं के लिए)
संकाय परिवर्तन शुल्क – 120 रु.
विषय / प्रश्नपत्र परिवर्तन शुल्क – 120 रु.

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

Leave a Comment