CG ADEO Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत (ADEO) सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (cgvyapam) के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है । इक्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म स्वयं के मोबाइल के माध्यम से 07 अप्रैल 2025 (सोमवार) से 02 मई 2025 (शुक्रवार), शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते है।यदि आवेदन करते समय कोई त्रुटि होता है तो अभ्यर्थी अपना आवेदन त्रुटि सुधार 03 मई से 05 मई 2025 (शाम 5:00 बजे तक) कर सकते है ।सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती का परीक्षा तिथि 15 जून 2025 (रविवार) को होगा ।परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी 06 जून 2025 (शुक्रवार) से डाउनलोड कर सकते है । इस भर्ती परीक्षा का परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर होगा । सहायक विकास विस्तार अधिकारी की नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है । ADEO का वेतनमान लेवल- 6, छ.ग. शासन द्वारा महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे। अनुमानित कुल रिक्तियों की संख्या 200 (जिसमे रिक्त 193 एवं बैकलॉग अजजा-2, बैकलॉग दिव्यांगजन -5 (दृष्टिबाधित))
Table of Contents
| भर्ती का नाम | सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) |
| विभाग का नाम | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ |
| राज्य का नाम | छत्तीसगढ़ |
| कुल पद | 200 पद |
| आवेदन शुरू दिनांक | 07 अप्रैल 2025 (सोमवार) से |
| आवेदन अंतिम दिनांक | 02 मई 2025 (शुक्रवार), शाम 5:00 बजे तक |
| आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
| परीक्षा दिनांक | 15 जून 2025 (रविवार) |
| वेतनमान | लेवल- 6, ग्रेड वेतन 2400 |
| Online Form 2024-25 लिंक | Link |
| विभाग आधिकारिक वेबसाइट | https://prd.cg.gov.in |
| भर्ती अधिसूचना PDF | PDF Link |
| आवेदन वेबसाइट | https://vyapam.cgstate.gov.in/ |
CG ADEO Vacancy 2025 what is ADEO सहायक विकास विस्तार अधिकारी क्या होता है :-
ADEO Assistant Development Extension Officer सहायक विकास विस्तार अधिकारी एक अधिकारी होता है जो पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत काम करने वाला अधिकारी होता है । यह अधिकारी (एडीईओ) ग्राम पंचायतों के विकास में मदद करता है। उसके मुख्य काम हैं:
- सरकारी निर्देशों का पालन करना
- पंचायत कार्यक्रमों की योजना बनाना और रिकॉर्ड अपडेट करना
- ग्राम सभा और पंचायतों का गठन व प्रबंधन करना
- पंचायत निर्माण कार्यों की निगरानी करना
- पंचायत फंड और ऑडिट की देखरेख करना
- मीडिया और जनसंपर्क के काम संभालना
CG ADEO Vacancy 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-
सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) भर्ती के लिए पदवार रिक्तियों का जानकारी निम्न है :-
- पदनाम: सहायक विकास विस्तार अधिकारी
- पदों की संख्या: 200
- बैकलॉग : 7

CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी शैक्षणिक योग्यता व मेरिट लिस्ट :-
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता:
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो । तथापि, ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण /स्नातकोत्तर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।
मेरिट लिस्ट तैयार करने का तरीका :
- मेरिट सूची 85 % अंक प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनेगी।
- अगर कोई उम्मीदवार ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा कर चुका है, तो उसे अतिरिक्त 15% अंक मिलेंगे।
- इस तरह, कुल 100% अंक (85% परीक्षा + 15% अतिरिक्त) के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी ।
CG ADEO Vacancy 2025 मासिक वेतन :-
पदनाम – सहायक विकास विस्तार अधिकारी
मासिक वेतन – लेवल 6,ग्रेड वेतन 2400 साथ ही छ.ग. शासन द्वारा महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
CG ADEO Vacancy 2025 आयु सीमा :-
न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष ।
छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारो के हित को दृष्टिगत रखते छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट होगी।
आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जावेगी।
आयु सीमा में छूट के लिए अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।
CG ADEO Vacancy 2025 syllabus:-
सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा हेतु निर्धारित सिलेबस अनुसार आजीविका से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान, ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे कुल 100 प्रश्नों का एक ही प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ(वैकल्पिक) होंगे ।
सिलेबस निम्न है –
- सामान्य अध्ययन
- छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन
- ग्रामीण विकास की योजनाएं एवं पंचायती राज
- आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी।
- पंचायती राज की जानकारी।
- ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी।
4. सामान्य हिन्दी।
CG ADEO Vacancy 2025 आवश्यक दस्तावेज:-
- 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
- फोटो
- मोबाईल नंबर
- हस्ताक्षर
- ईमेल आई डी
- स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
- ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण (यदि उपलब्ध हो)।
- मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड,आदि)।
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
- चिकित्सा दक्षता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना Chief Minister Higher Education Incentive Scholarship Scheme Apply Now @Scholarship @cmscholarship
- Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer
- Kisan Panjiyan Carry Forward Form PDF किसान पंजीयन कैर्री फॉरवर्ड फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ @kisanpanjiyan @kisancarryforward
- CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in
- Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission
7 thoughts on “CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।”