Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) छत्तीसगढ़ के तहत ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) के खाली संविदा पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से 157 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 2 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के पदों का विवरण और पात्रता शर्तें भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों और आवश्यक शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह एक सुनहरा मौका है उन लोगों के लिए जो ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रूप में काम करने की इच्छा रखते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख का ध्यान रखें और समय पर आवेदन जमा करें।
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 महत्वपूर्ण तिथि :-
पद का नाम | ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) |
संस्था/विभाग का नाम | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM) स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ |
आवेदन शुरू दिनांक | 13-12-2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 02-01-2025 सायं 5 बजे तक |
कुल पदों की संख्या | 157 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Link | Link |
विज्ञापन सूचना | सूचना |
संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइट | cgstate.gov.in |
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 पदों का जानकारी निम्न है :–
पदनाम: ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA)
वर्ग | कुल पद | महिला हेतु आरक्षित पद | दिव्यांगजन हेतु आरक्षित पद |
---|---|---|---|
अनारक्षित (अना.) | 66 | 19 | |
अ.ज.जा. | 50 | 15 | |
अ.जा. | 19 | 5 | |
अ.पि.व. | 22 | 6 | |
कुल | 157 | 45 | 12 |
- कुल रिक्तियां: 157
- महिला हेतु आरक्षित पद: 45
- दिव्यांगजन हेतु आरक्षित पद: 12
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 शैक्षणिक योग्यता :-
शैक्षणिक योग्यता: Practitioner in Modern and Holistic Medicine (PMHM) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए और छत्तीसगढ़ चिकित्सा मंडल में पंजीकरण अनिवार्य है।
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 मासिक वेतन :-
मासिक वेतन: ₹22,000/- (एकमुश्त)
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 आवेदन शुल्क :-
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा।
अन्य राज्य के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 100 रु. से 300 रूपये का भुगतान करना होगा जो की वर्होग अनुसार अलग अलग होगा ।
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 आयु सीमा :-
चिकित्सकीय पदों के लिए: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष।
प्रबंधकीय पदों के लिए: अधिकतम 64 वर्ष।
आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 आवश्यक दस्तावेज:
- 10वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
- Practitioner In Modern And Holistic Medicine (PMHM) पाठ्यक्रम के सभी वर्षों की अंकसूची।
- संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- छत्तीसगढ़ चिकित्सा मंडल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- मूल निवास प्रमाण पत्र (छत्तीसगढ़ के लिए)।
- स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
Cg Health Vacancy 157 Post Under NHM 2024 आवेदन-पत्र के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अभ्यर्थियो के लिए
- ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक www.cghealth.nic.in पर किया जा सकता है।ऑनलाइन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां लगाकर बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कूरियर से भेजें।आवेदन अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे।
- पता:
कार्यालय मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ.ग.),
तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक,
नवा रायपुर, अटल नगर, पिन-492002, छत्तीसगढ़। - अभ्यर्थी को बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।
- अभ्यर्थी द्वारा विभागीय वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन भरने के उपरांत Final Save of Application करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर अभ्यर्थी स्वयं का हस्ताक्षर करेंगे।
- हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को स्कैन कर PDF फॉर्मेट को अपलोड कर Final Submit पर Click करेंगे।
- उसके बाद Final Submit करने के पश्चात् हस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ पद से संबंधित आवश्यक दस्तावेज की एक प्रति स्वप्रमाणित संलग्न कर उपरोक्त लिखित पते पर कार्यालयीन समय पर प्रेषित करेंगें। जिसके पश्चात् ही आवेदनों को मान्य किया जायेगा।
- विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा।
- प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में पृथक से अपलोड किया जायेगा। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी।
- अभ्यर्थी के पास अगर छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नही दिया जायेगा तथा ऐसे अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में रखा जायेगा साथ ही उन्हें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के समान अनारक्षित वर्ग हेतु निर्धारित शुल्क का भुगतान करना आवश्यक होगा।
- लिखित परीक्षा हेतु अंतिम प्रावीण्य सूची अनिवार्य मूल शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नात्तकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65 प्रतिशत अंक, अनुभव के अंक के जोड़ के आधार पर तैयार की जायेगी।
- अनुभव 10/15 अंक संबंधित पदों से संबंधित को ही मान्य किया जायेगा। (एन.एच.एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक)
- अनुभव प्रमाण-पत्र केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे।
- शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । अनुभव अंक हेतु नियोक्ता द्वारा जारी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जायेगा। अनुभव प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार का ओवरराइटिंग / त्रुटिपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जायेगा इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।