CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण छत्तीसगढ़ राज्य के तहत गरीब और बेघर परिवारों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में बहुत सारे घर बनाने का लक्ष्य है। आपको बता दे की पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राही को भी नही मिल पाया था जब से छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तभी से आवास योजना बहुत चर्चे में रही है और यह योजना भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारेंटी में भी शामिल था तो इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए, प्रत्येक 150 परिवारों के लिए एक “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की नियुक्ति की जाएगी।
पद नाम | आवास मित्र |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
शैक्षणिक योग्यता | 12 वीं उत्तीर्ण |
प्रोत्साहन राशि | 1000 प्रति पूर्ण आवास |
आधिकारिक वेबसाइट | आवास योजना |
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 के पद हेतु क्लस्टर निर्माणः
यह क्लस्टर निर्माण प्रक्रिया जिला पंचायत स्तर पर, पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, संबंधित जनपदों की पंचायतों को समूहों (क्लस्टर) में बाँटा जाएगा। हर समूह(क्लस्टर) के लिए एक “आवास मित्र ” नियुक्त किया जाएगा, जो आवास निर्माण में मदद करेगा। एक समूह का लक्ष्य होगा कि वह लगभग 150 आवासों का निर्माण पूरा करे। हालांकि, इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी ग्राम पंचायत को विभाजित न किया जाए, यानी एक पंचायत को दो या अधिक समूहों (क्लस्टरो) में नहीं बाँटा जाएगा।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यताः-
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- बी.ई. (सिविल), डिप्लोमा (सिविल), और एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- चयनित उम्मीदवारों को उनके गृह ग्राम के क्लस्टर में नियुक्त किया जाएगा; अगर वहां उम्मीदवार नहीं मिलते तो समीपस्थ क्लस्टर में नियुक्ति की जाएगी।
- जिला पंचायत पहले से कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह के सदस्य, बैंक सखी आदि का भी चयन कर सकता है।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन का आधार उनकी 12वीं कक्षा के प्राप्त अंकों की मेरिट पर आधारित होगा, और अतिरिक्त योग्यताओं के लिए अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। अंकों की गणना इस प्रकार की जाएगी:
- हायर सेकेण्डरी परीक्षा (12वीं) में उत्तीर्ण न्यूनतम अंक :- 65 अंक
- बी.ई./डिप्लोमा :- 15 अंक
- पूर्व में कार्यरत आवास मित्र :- 20 अंक
- बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) :- 10 अंक
- महिला स्वसहायता समूह (SHG) सदस्य और बैंक सखी :- 10 अंक
अभ्यर्थियों को उनके कुल प्राप्त (शैक्षणिक योग्यता+ अनुभव ) के अंकों के आधार पर चयनित किया जाएगा।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया:-
जिला पंचायत द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवास मित्र के पद हेतु आवेदन प्राप्त किया जावेगा। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है इसकी जानकारी के लिए आप अपने जिले के वेबसाइट या अपने जिला पंचायत के सूचना पटल पर देख सकते है ।
CG Awas Mitra Vacancy 2024 आयुः-
आवास मित्र के पद हेतु आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आयु की गणना 01/01/2024 की स्थिति में की जाएगी ।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 आवयश्क दस्तावेज :-
1. हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
2. हायर सेकेण्डरी स्कूल का प्रमाण पत्र
3. एम.ए. (ग्रामीण विकास) का प्रमाण पत्र
4. बी.ई. सिविल / डिप्लोमा सिविल का प्रमाण पत्र
5. अन्य अनुभव (अन्य जो विज्ञापन में निर्दिष्ट हों)
6. निःशक्तता का वैध प्रमाण पत्र
7. अनापत्ति प्रमाण पत्र
8. भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र
9. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
10. छ.ग. निवासी प्रमाण पत्र
11. पासपोर्ट आकार का फोटो
12. मोबाइल नंबर व ईमेल आई.डी. ।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 चयन समिति :-
जिला पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी, जिसमें परियोजना अधिकारी या उनके समकक्ष अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, और जिला पंचायत के लेखाधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति चयनित अभ्यर्थियों की सूची जनपद पंचायत को भेजेगी, जहां उन्हें ‘समर्पित मानव संसाधन/ आवास मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 वेतन एवं भुगतान
आवास मित्र को कोई मासिक वेतन नही दिया जायेगा बल्कि प्रोत्साहन राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा प्रदान किया जायेगा । प्रोत्साहन राशि प्रति आवास पर निर्भर करेगा जबकि प्रोत्साहन राशि की कटौती भी हो सकती है जो की निम्न है –
- प्रति आवास: “समर्पित मानव संसाधन/आवास मित्र” को प्रति प्रधानमंत्री आवास पूरा करने पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- 12 माह की समय सीमा: प्रधानमंत्री आवास को 12 माह के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। अगर 12 माह बाद भी प्रधानमंत्री आवास पूरा नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में 100 रुपये की कटौती की जाएगी।
- राशि वितरण के चरण:
- 300 रुपये: आवास पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति, और पहली किश्त जारी होने के बाद।
- 300 रुपये: छत ढलाई के बाद।
- 400 रुपये: जियो टैगिंग,प्लास्टर, पेंटिंग, और खिड़की/दरवाजा एवं आवास लोगो (symbol) लगाने के बाद।
- भुगतान: प्रोत्साहन राशि का भुगतान आवास मित्र को 1.7% कंटिजेंसी फंड से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 समयावधि :-
- आवास मित्र को 12 महीनों के भीतर आवास निर्माण पूरा करना जरूरी है।
- समय सीमा की गणना: यह 12 महीने की समय सीमा उस दिन से शुरू होगी जब पहली किश्त की राशि जारी होती है।
- कटौती: यदि 12 महीने बाद भी आवास पूरा नहीं होता है, तो हर तीन महीने (तिमाही) के बाद उनकी प्रोत्साहन राशि में से 100 रुपये की कटौती की जाएगी।
CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 का जॉब चार्ट में निम्नलिखित जिम्मेदारियाँ शामिल हैं:
- हितग्राहियों को जानकारी देना: लोगों को समझाना कि आवास निर्माण कैसे पूरा करना है।
- 12 माह में आवास पूरा कराना: आवास को एक साल के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करना।
- सामग्री की उपलब्धता: जनपद पंचायत से मिलकर आवास निर्माण के लिए जरूरी सामग्री सस्ती दर पर उपलब्ध कराना।
- समन्वय बनाना: हितग्राहियों और जनपद पंचायत के बीच संपर्क और तालमेल रखना।
- प्रति चरण रिपोर्ट: आवास निर्माण के हर चरण पर जनपद पंचायत को रिपोर्ट देना और आवास सॉफ्टवेयर में डेटा एंट्री करना।
- ग्रामीणों को योजना के बारे में बताना और समझाना।
- तकनीकी मदद और सामग्री उपलब्ध कराने में सहायता करना।
You also read these
- Cg Hostel Warden Syllabus 2024 छात्रावास अधीक्षक सिलेबस और अंक विभाजन यहाँ पढ़े पूरी जानकारी।
- UGC NET Admit Card Download 2024 नेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी यहाँ से करे डाउनलोड ।
- Rajnandgaon Awas Mitra Vacancy 2024 राजनांदगांव जिला पंचायत में आवास मित्र पद के लिए निकली भर्ती।
- CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 application process,qualification,selection, payment and time period
- बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती । Bijapur Zila Panchayat Direct Walk in Interview vacancy 2024
1 thought on “CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 application process,qualification,selection, payment and time period”