Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025

Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई. टी.आई आदि उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन पंजीयन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर शुरू हो गयी है।जो विद्यार्थी इस विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वह जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीयन कर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है इस लेख के माध्यम से हम आपको इस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बारे में पूर्ण जानकारी बतायेंगे । शैक्षणिक वर्ष 2024-25 छात्रवृत्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन 09/09/2024 से 31/01/2025 तक आमंत्रित किया जाएगा।

छात्रवृत्ति का नामपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
राज्य का नामछत्तीसगढ़
विद्यार्थी के कोर्स का प्रकारनियमित
आवेदन शुरू दिनांक09/09/2024
आवेदन अंतिम दिनांक31/01/2025
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर/वार्षिक
Online Form 2024-25 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटhttps://postmatric-scholarship.cg.nic.in/HomePage.aspx
छात्रवृत्ति अधिसूचना PDFPDF Link
हेल्पलाइन हेतुछात्रवृत्ति प्रभारी व जिला नोडल अधिकारी

Cg Post Matric Scholarship आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नम्बर
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नम्बर
  • फोटो
  • ईमेल आई डी
  • 10 वीं अंकसूची
  • 12 वीं अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एनरोलमेंट नंबर
  • महाविद्यालय प्रवेश शुल्क रसीद की सत्यापित छायाप्रति (शासकीय एवं जनभागीदारी शुल्क रसीद).

Cg Post Matric Scholarship भुगतान की प्रक्रिया

छात्रवृत्ति के स्वीकृति पश्चात् विद्यार्थी के बैंक खाते में योजनांतर्गत निर्धारित राशि डीबीटी (आधार बेस्ड) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जावेगी। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति का भी जानकारी अपने लॉग इन आई डी के माध्यम से देख सकते है ।

Cg Post Matric Scholarship आवश्यक नियम निर्देश व महत्त्वपूर्ण जानकारी :-

अनुसूचित जनजाति, अनुसचित जाति (ST, SC) के छात्र/छात्राओं को One Time OTR Registration के लिए NSP OTR APP एवं Face RD APP दोनो APP प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ।

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को OTR Registration नही करना है ।

अन्य संस्था / योजना से छावृत्ति नही लेने के संबंध में घोषणा पत्र ।

पारिवारिक आय प्रमाण पत्र कार्यालय तहसीलदार / नायब / अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा प्रमाणित व डिजिटल होना आवश्यक है। अन्य पिछड़ों वर्ग (OBC) का अधिकतम आय 1,00000/- एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का अधिकतम आय 2,50,000/- तक मान्य होगा ।

नवीनीकरण (Renewal) हेतु छात्र-छात्रा पिछला परीक्षा वर्ष (दोनों सेमस्टर) अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करें ।

संस्थान में प्रवेश की राशि की यदि छात्रावास में निवासरत है तो हॉस्टल शुल्क भुगतान छायाप्रति ।

सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत बैंक खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें । → छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP के माध्यम से किया जाना है ।

Cg Post Matric Scholarship हेल्पलाइन

Secretary :
ST & SC Development Department,
Room No. S-4, Mahanadi Bhavan, Mantralaya,
Nava Raipur Atal Nagar Chhattisgarh 492002.

Commissioner :
ST & SC Development Department,
Block-D, Ground Floor, Indravati Bhavan,
Nava Raipur Atal Nagar Chhattisgarh 492002.

District Wise Nodal Officer Details :-

S.N.District NameScholarship InchargeMobile Number
1BALODLokeshwer Chaturvedi9303335422
2BALODABAZARAshish Kumar Banarjee9685699899
3BALRAMPURRam Kumar Sharma9755846544
4BASTARHimanshu Thakur9770688392
5BEMETARARoshan sahu7587388581
6BIJAPURM. SOMESHWAR RAO GANDHI9399954521
7BILASPURDr. G.A. Ashwini Kumar7693096545
8DANTEWADAS. K. Jain9425597575
9DHAMTARIN. K. Dhruw9399176066
10DURGR.N. Sinha9685105423
11GARIYABANDB.K. Sukhdeve8109059410
12GAURELA-PENDRA-MARWAHIMakhan Singh Rathour8839187800
13JANJGIR-CHAMPARajendra Kumar Shrivas9826362305
14JASHPURLokhit Bhagat7587878400
15KABIRDHAMJitendra Sahu9993349730
16KANKERM. S. Dhruw7354861089
17KHAIRGARH CHHUIKHADAN GANDAIAJAY MARKANDE9754163994
18KONDAGAONAnurag Sinha7999637681
19KORBAS. C. Ashawan9617653927
20KORIYADr. Lalita Shukla7000858307
21MAHASAMUNDChhalendra Chandrakar9827663548
22MANENDRAGARH CHIRIMIRI BHARATPURANIL KUMAR SAHU7000858307
23MOHLA MANPUR AMBAGARH CHOUKIJAISINGH VERMA7987085738
24MUNGELISanjiv Kumar Trivedi9589234014
25NARAYANPURSanjay Chandel7587284385
26RAIGARHRajesh Dansena8959699001
27RAIPURAjay Verma9826116330
28RAJNANDGAONPunit Tamrakar8602997011
29SAKTIRAJENDRA KUMAR SHRIWAS9826362305
30SARANGARH BILAIGARHMANOJ NAYAK8234079243
31SUKMASushil Kumar Shriwas9424279241
32SURAJPURK. Vishwanath Reddy8839413741
33SURGUJAAshok Sonkar6267526711
You May Also Read This

Leave a Comment