CG PPT Exam 2024: PPT एक प्रवेश परीक्षा है जो छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है छत्तीसगढ़ की पॉलिटेक्निक संस्था में डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2024 में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) द्वारा आयोजित Pre Polytechnic Entrance Exam में भाग लेने के बाद आप पॉलिटेक्निक संस्था में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रवेश ले सकते है l प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें पत्येक प्रश्न पर 1 अंक आवंटित होगी l सभी प्रश्न पाठ्यक्रमनुसार वस्तुनिष्ट (ऑप्शनल ) पूछे जायेंगे l प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर होंगे जिसमे उपयुक्त एक सही का चयन करना होगा l प्रश्न में विज्ञान और गणित से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे l गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं कटा जायेगा l प्रवेश परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसे प्रतिभागी आवश्यक ध्यान देवे l प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा कक्षा में प्रवेश पत्र व मान्य पहचान पत्र रखकर जाना होगा l प्रवेश परीक्षा होने के कुछ दिन बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा मॉडल उत्तर, मेरिट लिस्ट, व अंकसूची जारी किया जायेगा l छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का जाँच ओ.एम.आर.(OMR) मशीन द्वारा किया जाता है इसलिए पुनर्गणना /पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं रखा गया है । प्रवेश परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी l
CG PPT Exam 2024 क्या है ?
छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 3 घंटे का होगा l इस परीक्षा में भाग लेकर अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ की पॉलिटेक्निक संस्था में डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2024 में प्रवेश ले सकते है l पॉलिटेक्निक संस्था में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए यह अनिवार्य परीक्षा है इसके बिना आप पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश नही ले सकते है l
CG PPT Exam 2024 आवेदन प्रक्रिया
प्री पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पूर्णतः ऑनलाइन है जिसमे इक्छुक परीक्षार्थी भाग ले सकते है और आवेदन अपने स्वयं मोबाइल के द्वारा आवेदन कर सकते है या किसी नजदीकी चॉइस सेंटर या इन्टरनेट कैफ़े में जाकर आवेदन कर सकते है
CG PPT Exam 2024 महत्वपूर्ण तिथिया
परीक्षा का नाम | सी.जी. प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा |
संस्था/विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन द्वारा |
आवेदन शुरू तिथि | 04-03-2024 (सोमवार ) |
आवेदन अंतिम तिथि | 07-04-2024 ( रविवार ) रात्रि 11.59 बजे तक |
परीक्षा समय | पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक |
परीक्षा का तिथि (संभावित ) | 23-06-2024 (रविवार) |
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधर करने की सुविधा | 08-04-2024 से 10-04-2024 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | बहुत जल्दी सूचित किया जायेगा |
आधिकारिक वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
परीक्षा केंद्र | सभी जिला मुख्यालयों में |
आवेदन शुल्क | छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है |
शैक्षणिक योग्यता | 10 वीं / 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण |
CG PPT Exam 2024 शुल्क
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है
- अगर कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी नहीं है तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
CG PPT Exam 2024 शैक्षणिक योग्यता
- डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा ऑर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण।
- डिप्लोमा कास्ट्यूम डिजाईन एवं ड्रेस मेकिंग तथा डिप्लोमा इंटीरियर डेकोरेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण ।
- डिप्लोमा मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट तथा डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण।
परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होगी
प्रवेश परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक आवंटित होगा
प्रवेश परीक्षा में सभी प्रश्न पाठ्यक्रमनुसार वस्तुनिष्ट (ऑप्शनल ) पूछे जायेंगे l
प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर होंगे जिसमे उपयुक्त एक सही का चयन करना होगा l
प्रश्न में विज्ञान और गणित से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे l
गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं कटा जायेगा l
प्रवेश परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है l
प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा कक्षा में प्रवेश पत्र व मान्य पहचान पत्र रखकर जाना होगा l
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन ओ.एम.आर.(OMR) मशीन द्वारा किया जाता है अतः पुनर्गणना /पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है ।
प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी l
मेरिट सूची
पीपीटी की मेरिट लिस्ट परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जायेगा
समान प्राप्तांक होने की स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्रावीण्यता क्रम में ऊपर रखा जाएगा।
काउंसिलिंग
- सिटो का आवंटन हेतु काउंसिलिंग की प्रक्रिया अपनायी जाती है l
- काउंसिलिंग की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट जरी होने के बाद शुरू होगी l
- काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी l
- काउंसिलिंग के लिए राज्य की एजेंसी एक पोर्टल के तैयार करती है जिसमे काउंसिलिंग की प्रक्रिया सम्पन्नं होती है यह प्रक्रिया सामान्यतः 3-4 चरण में पूर्ण होती है l
- काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी अपने मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है l
- काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होता है जो की गैर वापसी होगा l
- काउंसिलिंग की प्रक्रिया में प्राप्त होने वाले आवेदन के आधार पर महाविद्यालय स्तर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है l
Also read this article
- CG PHE Department Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नकली 128 पदों पर भर्ती ।
- Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Semester Exam Admit Card 2025 Download
- Korba CMHO Vacancy 2025 कोरबा जिला में 76 पदों पर निकली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के सीधी भर्ती ।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए निकली भर्ती ।
- Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025
Knowledgeable content
very informative articles or reviews at this time.
I just like the helpful information you provide in your articles
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
I think the articles you publish are very useful to the general public. I hope you will continue to educate the general public.