CG Pre DEd Syllabus 2024 अगर आप 12 वी उत्तीर्ण है तो छतीसगढ़ राज्य के मान्यता प्राप्त डी.एल.एड (D.El.Ed) (डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन ) संस्था से आप डी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको पहले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) द्वारा आयोजित प्री.डी.एड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आवेदन करके प्रवेश परीक्षा दिलाना होगा फिर प्राप्त अंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा आप मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते है । डी.एल.एड में प्रवेश के लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी
CG Pre DEd Syllabus 2024 के अंको का विभाजन निम्नानुसार होगा-
सामान्य मानसिक योग्यता | 30 अंक |
सामान्य ज्ञान | 20 अंक |
शिक्षण अभिरूचि | 30 अंक |
सामान्य हिन्दी | 10 अंक |
General English | 10 अंक |
CG Pre DEd Syllabus 2024 PDF Download Link
DEd Syllabus 2024 Download Here
CG Pre DEd Syllabus 2024 पूरी जानकारी
(सभी प्रश्न हायर सेकेन्डरी परीक्षा स्तर के पूछे जायेंगे)
भाग – 1
सामान्य मानसिक योग्यता 30 अंक
इसमें मानसिक योग्यता में निहित निम्नांकित कार्य आते हैं :-
तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, आंकिक योग्यता, आकाशीय संबंध आदि ।
इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं – विषमता को
पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर क्षेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए
चित्र,वर्ग एवं अंक, गणितीय संकियाएँ,चित्रों का मिलान, घन संबंधी विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि |
भाग – 2
सामान्य ज्ञान 20 अंक
इस प्रश्न पत्र में निम्नांकित विषय रहेंगे। केवल सामान्य विज्ञान विषय को छोड़कर शेष अन्य सभी विषय
भारत एवं छत्तीसगढ़ तक सीमित रहेंगे।
1. भारतीय इतिहास :
भारतीय सांस्कृतिक विकास, ऐतिहासिक घटनाएँ, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास (1857 से 1945 तक), 1947
के बाद का घटनाक्रम, सुधार आंदोलन, राष्ट्रीय एकता
2. नागरिक शास्त्र/राजनीति विज्ञान :
मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, शिक्षा, भाषा, सांस्कृतिक, विविधतायें राष्ट्रीय प्रतीक,राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकसभा राज्य सभा,मुख्य संवैधानिक प्रावधान |
3. अर्थशास्त्र :
सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा का बजट,राष्ट्र एवं राज्य, नियोजन प्रक्रिया, कृषि, ग्रामीण विकास, औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, रोजगार समस्या, वर्तमान आर्थिक घटनाकम |
4. भूगोल
प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण चेतना, वनस्पति एवं प्रणाली समूह, मिट्टी और उसके प्रकार, खनिज, भारत के राज्य, उनकी भौगौलिक स्थिति।
5. सामान्य विज्ञान :
मुख्य आविष्कार एवं आविष्कारक, जन विज्ञान आंदोलन, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य विज्ञान एवं जनसंख्या चेतना, जीवन की गुणवत्ता ।
6.खेल और शिक्षा,योग शिक्षा,मूल्य शिक्षा.
भारत के विभिन्न शिक्षा से संबंधित आयोग व शिक्षा नीतियों की समीक्षा, औपचारिकेतर शिक्षा / पूर्ण साक्षरता
अभियान / सतत् शिक्षा संबंधी रिपोर्ट्स, शैक्षिक तकनीक विभिन्न नवाचार, प्रोजेक्ट और शिक्षा में प्रयोग, शिक्षा का लोक व्यापीकरण प्रारंभिक शिक्षा का लोकव्यापीकरण / सबके लिए शिक्षा, जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यकम,
सर्वशिक्षा अभियानरराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुप रेखा 2005,सतत् एवं समग्र मूल्यांकन, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009, (NEP 2020, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान औरप्रशिक्षण परिषद्, दूरस्थ शिक्षा,/संचार माध्यम, खेलकूद, योग एवं उपलब्धि शाला, स्वच्छता एवं शाला प्रबंधन |
भाग-3
शिक्षण अभिरूचि 30 अंक
शिक्षण अभिरुचि के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य व शिक्षा शास्त्र सम्मिलित है –
बच्चों के प्रति अभिवृत्ति, अनुकूलन की योग्यता, व्यवसाय संबंधी सूचनाएं, व्यवसाय में रूचि। इनका
परीक्षण कथनों की सहायता से किया जाएगा।
शिक्षा शास्त्र से संबंधित प्रश्नों में 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के शैक्षिक मनोविज्ञान और उनके सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी पर आधारित होंगे। इस विषय की तैयारी करते समय बच्चों की व्यक्तिगत भिन्नताओं के बारे में समझ और उनकी आवश्यवकताओं के आधार पर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का निर्धारण कर पाना कक्षा में सीखने की प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु एक बेहतर सुविधादाता के रुप में शिक्षक की भूमिका और विभिन्न प्रकार के कक्षागत अंतःक्रियाओं की जानकारी एवं आधुनिक शिक्षण प्रविधियों/ तकनीकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
भाग-4
सामान्य हिन्दी 10 अंक
व्याकरण
- वर्ण विचार-
स्वर,व्यंजन,अक्षर, वर्तनी, लिंग वचन आदि।
- शब्द रचना-
उपसर्ग,प्रत्यय,समास, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
- शब्द विचार-
स्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग- तत्सम,तद्भव, देशज, विदेशी ।
- अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद-
पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेकार्थी |
- पद व पद –
भेद- संज्ञा, संज्ञा के प्रकार, सर्वनाम,विशेषण, क्रिया, कारक,चिन्हन
- वाक्य परिचय-
वाक्य के अंग, वाक्य के भेद।
- रचना-
मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ।
- भाषाई कौशलों का अध्यापन-
श्रवण, वाचन,लेखन एवं पठन कौशल
- विराम चिहन-
प्रमुख प्रकार
- व्याकरणीय अशुद्धियाँ
PART -V
General English 10 Marks
UNIT-I: GRAMMAR
1) Part of Speech:
a) Count Non-Count Nouns
b) Pronouns – Relative Possessive
c) Adjective (Attributive use)
d) Adverbs (End Position)
e) Preposition (in, on, at) for Time and Place
2) Simple Sentences:
a) Imperative Sentences
b) Simple Sentences
c) Infinitive
d) Present Praticiple, Past Participle
e) Gerund
3) Compound Sentences with ‘and’ ‘but’
4) Determiners – Some, any, little, a little, few, a few
5) Tense-
Present progressive
Present Simple
Past Simple
use of for future Time
6) If Clause (First Condition)
If you work hard, you will pass.
7) Question Framing –
Wh-Question, Yes/NoType Question
8) Articles – A, An, The
9) Modals:
Can (Showing Capability)
May (Seeking Permission)
Should (Giving Advice)
Would (Showing Possibility)
10)Change of Voice –
(Simple present and past tense with Agent)
11)Narration
Simple Sentence (present past and future tense)
UNIT – Il: VOCABULARY
1., One word substitution
2. Spellings
3. Opposite words (Perfixes-un,dis-,in-)
4. Suffixes
UNIT -—IV: Reading
Passage with objectives question
नोट – सिलेबस पूर्व वर्ष की तरह है
- Cg Hostel Warden Syllabus 2024 छात्रावास अधीक्षक सिलेबस और अंक विभाजन यहाँ पढ़े पूरी जानकारी।
- UGC NET Admit Card Download 2024 नेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी यहाँ से करे डाउनलोड ।
- Rajnandgaon Awas Mitra Vacancy 2024 राजनांदगांव जिला पंचायत में आवास मित्र पद के लिए निकली भर्ती।
- CG PM Awas Mitra Vacancy 2024 application process,qualification,selection, payment and time period
- बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती । Bijapur Zila Panchayat Direct Walk in Interview vacancy 2024