CISF Constable/Driver Vacancy 2025 केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक / चालक और आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर की भर्ती हेतु 1124 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन विभिन्न पदों के लिए इक्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म 3 फरवरी 2025 से भर सकते है व अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है। जो उम्मीदवार सीआईएसएफ विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह इस आरक्षक / चालक,चालक-सह-पम्प ऑपरेटर भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर तुरंत आवेदन कर सकते हैं। जानिए CISF Constable/Driver के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? सैलरी कितनी मिलेगी? फॉर्म भरने का प्रक्रिया क्या है? पढ़िये पूरी डिटेल्स इस लेख में
भर्ती का नाम | आरक्षक / चालक,आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर |
विभाग / संस्था का नाम | केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) |
कुल पद | 1124 पद |
आवेदन शुरू दिनांक | 3 फरवरी 2025 |
आवेदन अंतिम दिनांक | 4 मार्च 2025 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
परीक्षा दिनांक | जल्द ही सूचित किया जायेगा |
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: | 4 मार्च 2025 |
आवेदन शुल्क | 100 रु. for UR, EWS and OBC candidates |
वेतनमान | (रु. 21,700 से 69,100/-) पे लेवल 3 |
Online Form 2024-25 लिंक | Link |
विभाग आधिकारिक वेबसाइट | cisfrectt.cisf.gov.in |
भर्ती अधिसूचना PDF | PDF Link |
CISF Constable/Driver Vacancy 2025
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक / चालक के लिये 845 पदों पर सीधी भर्ती व आरक्षक / चालक-सह-पम्प ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए चालक) के लिये 279 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।10 वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ।आरक्षक / चालक के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी। भर्ती का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम द्वारा 3 फरवरी 2025 शुरू होगी व 4 मार्च 2025 को अंतिम है।इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है की वह अपना आवेदन फॉर्म अंतिम के पूर्व ही भरने की कोशिश करे जिससे सर्वर की होने वाले समस्या से बचा जा सके ।
CISF Constable/Driver Vacancy 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक भर्ती 1124 पदों पर भर्ती के लिए पदवार रिक्तियों का जानकारी निम्न है :-
- पदनाम: आरक्षक / चालक
- कुल रिक्तियां: 845
- पदनाम: आरक्षक / चालक -सह-पम्प ऑपरेटर (अग्नि सेवाओं के लिए चालक)
- कुल रिक्तियां: 279

CISF Constable/Driver Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता :-
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं परीक्षा/ इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
ड्राईविंग लाईसेंस : आरक्षक / चालक के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
हाइट– सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 167 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।
CISF Constable/Driver Vacancy 2025 मासिक वेतन :-
मासिक वेतन: लेवल-3, वेतन रु. 21,700 से 69,100/- रु. (एकमुश्त)
CISF Constable/Driver Vacancy 20255 आवेदन शुल्क :-
अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क व परीक्षा शुल्क के संबंध में
- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और आरक्षित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से ₹100 लिया जाएगा।
- अजा/अजजा/ईएसएम अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट है।
- भुगतान ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट/रूपे कार्ड, यूपीआई) या एसबीआई शाखाओं में नकद (चालान द्वारा) किया जा सकता है।
- ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि: 04/03/2025 (23:59 बजे तक )।
- एसबीआई चालान के माध्यम से नकद भुगतान की अंतिम तिथि: 06/03/2025 (चालान 04/03/2025 तक जेनरेट करना आवश्यक है)।
- भुगतान किया गया शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।
- बैंक शुल्क और कर अभ्यर्थी द्वारा वहन किए जाएंगे।
सामान्य वर्ग :- | 100 ₹ /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग :- | 100 ₹ /- |
एससी/एसटी :- | 0 ₹ /- |
CISF Constable/Driver Vacancy 2025 आयु सीमा :-
न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष ।
आयु सीमा में छूट के लिए अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।
CISF Constable/Driver Vacancy 2025 आवश्यक दस्तावेज:-
- 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
- ड्राईविंग लाईसेंस
- फोटो
- मोबाईल नंबर
- हस्ताक्षर
- ईमेल आई डी
- संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड,आदि)।
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
- चिकित्सा दक्षता प्रमाण पत्र ।
CISF Constable/Driver Vacancy 2025 आवश्यक नियम निर्देश व महत्त्वपूर्ण जानकारी :-
विज्ञापित पदों की विस्तृत विज्ञापन, ऑनलाईन आवेदन सम्बन्धी जानकारी , परीक्षा की तिथि, शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा , आयु में छुट,आवश्यक निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, परीक्षा समय एवं केन्द्र, तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की वेबसाईट पर देख सकते है।
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-
- प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 CG Prayogshala Paricharak Exam Online
- Office Assistant Peon Bank of Baroda Recruitment 2025, BOB ऑफिस असिस्टेंट चपरासी भर्ती 2025
- Bastar University Exam Form 2025, Shaheed Mahendra Karma Vishwavidhyalaya, Bastar Exam Form Online Apply
- Railway RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती आवेदन शुरू
- CG ADEO Syllabus PDF Download।Cg adeo syllabus pdf download in hindi छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा सिलेबस डाउनलोड