ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
विश्वविद्यालय का नाम | हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग |
कोर्स का प्रकार | नियमित |
कोर्स का नाम | M.A./M.SC/M.COM/PGDCA PG Diploma/B.Lib./M.Lib/LLB/B.P.Ed./M.Phil |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर |
Online Admission Form 2025-26 लिंक | Link |
आधिकारिक वेबसाइट | https://durguniversity.ac.in |
प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
हेल्पलाइन नंबर | 08062526431 onlinehelp@durguniversity.in |
Durg University PG Admission Form 2025 क्या है ?
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालय में सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।

Durg University PG Admission Form 2025 Important Dates-
एडमिशन हेतु तिथि निम्नानुसार है:-

प्रथम चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 23-06-2025 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 06-07-2025 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 07-07-2025 |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि | 08-07-2025 से 15-07-2025 तक |
द्वितीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 16-07-2025 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 24-07-2025 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु ) | 25-07-2025 |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि | 26-07-2025 से 31-07-2025 तक |
तृतीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि (कुलपति के अनुमति द्वारा ) :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 14-08-2025 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु) | |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि |
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उपरोक्त दो सूची जारी करने के बाद सीट रिक्त होने की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश (ओपन एडमिशन) हेतु समय दिया जायेगा। (जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल से ही भरे जाएंगे।)
Durg University PG Admission Form 2025 के लिए कोर्स का नाम –
सेमेस्टर प्रणाली द्वारा (नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत )
- M.A.
- M.SC
- M.COM
- PGDCA
- B.Lib.
- M.Lib
- LLB
- B.P.Ed.
- M.Phil
Durg University PG Admission Form 2025 आवश्यक दस्तावेज –
- फोटो
- हस्ताक्षर
- 10th, 12th रिजल्ट
- ABC ID
- आधार कार्ड,
- मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
- ई मेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
छात्र/ छात्राओं के लिए विशेष निर्देश :-
- एडमिशन फॉर्म पूर्णतः ऑनलाइन व निः शुल्क है ।
- सभी छात्र/ छात्राओं को ABC ( अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट) आई.डी. बनाना अनिवार्य है ।
- ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाने के बाद ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे। (Link:- www.abc.gov.in)
- ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है।
- इक्छुक छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबबसाईट www.durguniversity.ac.in के Quick Links पर जाकर Online Admission Form 2025-26 पर Click कर ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
- छात्र/छात्राएं जिस्ट्रेशन करेंगे तत्पश्चात यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त कर प्रवेश आवेदन फार्म भरेंगे।
- प्रत्येक विद्यार्थी अधिकतम एक बार में 10 महाविद्यालयों हेतु प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
- मेरिट सूची जारी होने के पश्चात सूची में नाम आने पर संबंधित विद्यार्थी को उक्त महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
- प्रथम मेरिट लिस्ट में प्रवेश से वंचित इक्छुक छात्र/छात्राएं मेरिट के आधार पर द्वितीय सूची में शामिल किया जायेगा।
- यदि ऑनलाईन Admission Online Form भरते समय किसी प्रकार की समस्या हेतु छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नं. 08062526431 पर फोन के माध्यम से अथवा onlinehelp@durguniversity.in पर ई-मेल भेजकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also read these :-
- Sarguja University Admission Form 2025 संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन शुरू। @SargujaUniversity @CGcollegeadmission
- Bastar University Admission Form 2025 बस्तर विश्वविद्यालय ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना शुरू। @Bastaruniversity @Bastaruniadmission
- Durg University PG Admission Form 2025 दुर्ग विश्वविद्यालय ऑनलाइन PG एडमिशन फॉर्म भरना शुरू @durguniversityadmission @admissionform2025 @hemchandyadavadmission
- Snpv Admission Form 2025 शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरना शुरू। @SNPVadmission2025 @CollegeForm @Raigarh @SNPV
- Atal University Bilaspur UTD Admission 2025 Online Application Form Starts,Check Last Date,Exam Date and Syllabus @BuAdmission @BUUTD