Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission

Durg University Private Admission 2025 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने सत्र 2025-26 “नई शिक्षा नीति 2020” के अन्तर्गत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महावि‌द्यालयों में प्राईवेट स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर जारी कर दी गई है जिसमें बी.कॉम./बी.एससी./बी.ए. कोर्स के लिये प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से 30-07-2025 से एडमिशन फॉर्म भर सकते है । एडमिशन फॉर्म से 31-08-2025 तक भरे जायेंगे और। एडमिशन से सम्बंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन विद्यार्थी कर सकते है।

ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क150 रु.
विश्वविद्यालय का नामहेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग
कोर्स का प्रकारप्राईवेट
कोर्स का नामस्नातक(बी.कॉम./बी.एससी./बी.ए.)
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
Online Admission Form 2025-26 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटhttps://durguniversity.ac.in
प्रवेश अधिसूचना PDFPDF Link
हेल्पलाइन नंबर08062526431
onlinehelp@durguniversity.in

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालय में सत्र 2025-26 में प्राईवेट एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है ।

एडमिशन हेतु तिथि निम्नानुसार है:-

Durg University Private Admission 2025
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 30-07-2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 31-08-2025
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 31-08-2025 से 01-09-2025 तक 
  • बी.कॉम
  • बी.एस.सी.
  • बी.ए.
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर
  • 10th, 12th रिजल्ट
  • ABC ID 
  • आधार कार्ड,
  • मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
  • ई मेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र  
छात्र/ छात्राओं के लिए विशेष निर्देश :-
  • एडमिशन फॉर्म पूर्णतः ऑनलाइन व 150 रु. शुल्क है ।
  • सभी छात्र/ छात्राओं को ABC ( अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट) आई.डी. बनाना अनिवार्य है ।
  • ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाने के बाद ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे। (Link:- www.abc.gov.in)
  • ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इक्छुक छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबबसाईट www.durguniversity.ac.in के Quick Links पर जाकर Online Admission Form 2025-26 पर Click कर ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
  • छात्र/छात्राएं जिस्ट्रेशन करेंगे तत्पश्चात यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त कर प्रवेश आवेदन फार्म भरेंगे।
  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी को संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
  • यदि ऑनलाईन Admission Online Form भरते समय किसी प्रकार की समस्या हेतु छात्र/छात्राएं विश्ववि‌द्यालय के हेल्पलाईन नं. 08062526431 पर फोन के माध्यम से अथवा onlinehelp@durguniversity.in पर ई-मेल भेजकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also read these :-

Leave a Comment