Naunihal Chhatravritti Yojana नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की एक सामाजिक कल्याणकारी छात्रवृत्ति योजना है जिसमे कक्षा 1 ली से पी.एच.डी. तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो पुत्र/पुत्री को प्रदान की जाती है । इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को श्रम कार्ड की आवश्यकता होती है जो की छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा जारी किया जाता है आप इस श्रम कार्ड के माध्यम से अनेको लाभ ले सकते है अपने बच्चे को विदेश में उच्चतर पढ़ाई के लिए भी भेज सकते है ।नौनिहाल छात्रवृत्ति लेने के लिए कोई जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होती इस योजना के माध्यम से जो विद्यार्थी जिसे स्कूल-कॉलेज में छात्रवृत्ति नही मिलती है वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है चाहे वह कोई भी जाति का हो । इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि लाभ कैसे लिया जाता है क्या क्या दस्तावेज जरुरी होता है।
| छात्रवृत्ति योजना का नाम | नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना |
| संस्था/विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग |
| राज्य | छत्तीसगढ़ |
| आवेदन शुरू दिनांक | शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक तक |
| आवेदन अंतिम तिथि | शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ वर्ष के 31 दिसंबर तक |
| छात्रवृत्ति राशि | 1000 रु. से लेकर 10000 रु. तक |
| कक्षा | 1 ली से पी.एच.डी. तक के छात्र-छात्राओं को |
| आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
| प्राचार्य द्वारा योजना में सिल व हस्ताक्षर फॉर्म पीडीऍफ़ लिंक | प्राचार्य प्रपत्र |
| नियोजक के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में स्वघोषणा प्रमाण पत्र | डाऊनलोड |
| योजना के संबंध में स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रारूप | डाउनलोड |
| संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइट | https://shramevjayate.cg.gov.in |
| ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Link | ऑनलाइन आवेदन |
Table of Contents
Naunihal Chhatravritti Yojana क्या है ?
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की एक सामाजिक कल्याणकारी योजना है, जिसे विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना और उन बच्चों को मुख्यधारा में लाना है।
Naunihal Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- प्रपत्र में प्राचार्य व्दारा सील व हस्ताक्षर
- बैंक पासबुक मूल स्केन प्रति
- श्रमिक पंजीयन कार्ड मूल स्केन प्रति
- श्रमिक के पुत्र/पुत्रियों का आधार कार्ड
- पिछले कक्षा की उत्तीर्ण अंक सूची
- नियोजक के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में स्वघोषणा प्रमाण पत्र
- स्वः घोषणा प्रमाण पत्र की मूल स्केन प्रति
- पंजीकृत मोबाईल नंबर
Naunihal Chhatravritti Yojana का लाभ
नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो बच्चों को ही योजना का लाभ प्रदाय किया जावेगा। तीसरे बच्चे को कोई लाभ नही दिया जायेगा।
प्रत्येक कक्षा व पाठ्यक्रम के अनुसार उल्लेखित “छात्रवृत्ति” राशि एकमुश्त वार्षिक बैंक खाता में देय होगी।
वार्षिक छात्रवृत्ति राशि सीधे छात्र या उसके अभिभावक के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।
प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक की पढ़ाई के लिए सहायता मिलती है।
कक्षावार विवरण वार्षिक छात्रवृत्ति राशि निम्न है :-
कक्षा 1 से 5 वीं तक छात्र को 1,000 रूपये व छात्रा को 1,500 रूपये
- कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक छात्र को 1,500 रूपये व छात्रा को 2,000 रूपये
- कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक छात्र को 2,000 रूपये व छात्रा को 3,000 रूपये
- स्नातक कक्षा जैसे बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी० कॉम / आई०टी०आई डिप्लोमा आदि में छात्र को 3,000 रूपये व छात्रा को 4,000 रूपये
- स्नातकोत्तर कक्षा जैसे, एम०ए०/एम०एस०सी०/ एम० कॉम० / स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि में छात्र को 5,000 रूपये व छात्रा को 6,000 रूपये
- स्नातक स्तर की व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् होने पर छात्र को 6,000 रूपये व छात्रा को 8,000 रूपये
- स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा में अध्ययन, पी०एच०डी० या शोध कार्य करने पर छात्र को 8,000 रूपये व छात्रा को 10,000 रूपये

Naunihal Chhatravritti Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा ऑनलाईन के माध्यम स्वयं अपने मोबाइल से श्रमेव जयते एप्प डाउनलोड कर अपना पंजीयन क्रमांक अंकित करके आवेदन कर सकते है या तो नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर आवेदन करा सकते है या संबंधित क्षेत्राधिकार के श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
Naunihal Chhatravritti Yojana उद्देश्य:
- अनाथ और निर्धन बच्चों को वित्तीय सहायता देना, जिससे वे अपनी पढ़ाई बिना बाधा के जारी रख सकें।
- बच्चों के ड्रॉपआउट दर को कम करना।
- गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समयावधि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ दिनांक से 31 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत की कर सकते है।
Naunihal Chhatravritti Yojana भुगतान की प्रक्रिया :-
योजना के स्वीकृति पश्चात् हितग्राही अथवा उनके पुत्र / पुत्रियों के बैंक खाते में योजनांतर्गत निर्धारित राशि आरटीजीएस/एनईएफटी/डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जावेगी। आवेदक अपने आवेदन की स्थिति का भी जानकारी आवेदन संख्या के माध्यम से देख सकते है ।
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कार्ड/मजदुर कार्ड बनवाने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी –
- आधार कार्ड (हितग्राही ,पति/पिता सदस्य एवं आश्रित का )
- बैंक अकाउंट नम्बर हितग्राही का
- राशन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- 90 दिन की मजदूरी का प्रमाण पत्र
- हितग्राही का माता का नाम
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also read these :-
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना Chief Minister Higher Education Incentive Scholarship Scheme Apply Now @Scholarship @cmscholarship
- Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer
- Kisan Panjiyan Carry Forward Form PDF किसान पंजीयन कैर्री फॉरवर्ड फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ @kisanpanjiyan @kisancarryforward
- CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in
- Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission
2 thoughts on “Naunihal Chhatravritti Yojana नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना जल्दी करें आवेदन जानिये क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है।”