Panchayat Election 2025 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के आम चुनाव 2025 की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आगामी चुनाव के लिए कर्मचारियों ,अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Panchayat Election 2025 महत्वपूर्ण तिथियां और शुल्क:–
- नगरीय निकाय चुनाव: नामांकन 22 से 28 जनवरी 2025 तक।
- त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन 27 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक।
Panchayat Election 2025 नामांकन शुल्क:–
- नगर पालिका अध्यक्ष: ₹15,000
- नगर पंचायत अध्यक्ष: ₹10,000
- पार्षद (नगर पालिका): ₹3,000
- पार्षद (नगर पंचायत): ₹1,000
- जिला पंचायत सदस्य: ₹4,000
- जनपद पंचायत सदस्य: ₹2,000
- सरपंच: ₹1,000
- पंच: ₹50
महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क आधा है। निर्वाचन व्यय की सीमा भी तय की गई है।
Panchayat Election 2025 सरपंच पद हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
1. आवेदन फार्म 2 प्रति में।
2. आधार कार्ड फोटोकापी।
3. राशन कार्ड फोटोकापी ।
4. योग्यता संबंधी अंकसूची या दाखिल खारिज ।
5. मतदाता सूची में जहाँ पर नाम है उस पेज की छाया प्रति अभ्यार्थी व प्रस्तावक दोनो का।
6. कलर पास फोटो 12 नग।
7. अभ्यार्थी की आयु 25 वर्ष आज की स्थिती में अनिर्वाय ।
8. सामान्य हेतु 1000रु. शुल्क आरक्षित हेतु 500रु शुल्क ।
9. आरक्षित के लिए जाति प्रमाण पत्र ।
10. 50रु का स्टॉप में शपथ, 3 प्रति।
11. ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र ।
Panchayat Election 2025 पंच पद हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
1. आवेदन फार्म 2 प्रति में।
2. आधार कार्ड फोटोकापी ।
3. राशन कार्ड फोटोकापी ।
4. योग्यता संबंधी अंकसूची या दाखिल खारिज ।
5. मतदाता सूची में जहाँ पर नाम है उस पेज की छाया प्रति अभ्यार्थी व प्रस्तावक दोनो का ।
6. कलर पास फोटो 12 नग।
7. अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष आज की स्थिती में अनिर्वाय ।
8. सामान्य हेतु 50रु. शुल्क आरक्षित हेतु 25रु शुल्क ।
9. आरक्षित के लिए जाति प्रमाण पत्र ।
10. ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र ।
Panchayat Election 2025 नाम निर्देशन पत्र PDF Form Download :-
नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत के पंच,सरपंच,जिला पंचायत के सदस्य एवं जनपद पंचायत के सदस्य हेतु PDF Form Download
नामनिर्देशन पत्र ग्राम पंचायत के पंच का निर्वाचन प्ररूप-4 -क
नामनिर्देशन पत्र जिला पंचायत के सदस्य का निर्वाचन प्ररूप-4-घ
नामनिर्देशन पत्र जनपद पंचायत के सदस्य का निर्वाचन प्ररूप-4-ग
नामनिर्देशन पत्र ग्राम पंचायत के सरपंच का निर्वाचन प्ररूप-4-ख
1 thought on “Sarpanch Panch Candidate Required Documents For Cg Panchayat Election 2025 सरपंच पंच चुनाव हेतु आवश्यक दस्तावेज”