Railway Group D Vacancy 2025 RRB 32438 Post Apply Online रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी आवेदन फॉर्म भरना शुरू।

Railway Group D Vacancy 2025 रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।रेलवे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी है। इन विभिन्न पदों के लिए इक्छुक आवेदक अपना आवेदन फॉर्म  23 जनवरी 2025 से भर सकते है व अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। जो उम्मीदवार रेलवे विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह इस RRB ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए तुरंत आवेदन करें । रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की अधिसूचना के माध्यम से इक्छुक अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित ऑनलाईन आवेदन, परीक्षा की तिथि, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, दिशा निर्देश परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम,परीक्षा समय एवं परीक्षा केन्द्र, तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों रिक्त पद,वेतनमान लेवल एवं विभागीय नियम का अवलोकन कर सकते है।

भर्ती का नामरेलवे ग्रुप डी
विभाग का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
राज्य का नामसभी राज्य
कुल पद32,438 पद
आवेदन शुरू दिनांक23 जनवरी 2025
आवेदन अंतिम दिनांक22 फरवरी 2025
आवेदन माध्यमऑनलाइन
परीक्षा दिनांकजल्द ही सूचित किया जायेगा
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025
आवेदन में सुधार की तिथि: 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025
वेतनमान 18000 रु.
Online Form 2024-25 लिंकLink
विभाग आधिकारिक वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in/
भर्ती अधिसूचना PDFPDF Link
आवेदन वेबसाइटhttps://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing

Railway Group D Vacancy 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए पदवार रिक्तियों का जानकारी निम्न है :

पद का नामपदों की संख्या
पॉइंट्समैन-बी5058
सहायक (ट्रैक मशीन)799
सहायक (ब्रिज)301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV13187
सहायक P-Way247
सहायक (सी & डब्ल्यू)2587
सहायक टीआरडी1381
सहायक (एस & टी)2012
सहायक लोको शेड (डीजल)420
सहायक लोको शेड (Electrical)950
सहायक परिचालन (Electrical)744
सहायक टीएल & एसी1041
सहायक टीएल & एसी (Workshop)624
सहायक (Workshop) (Mechanical)3077

Railway Group D Vacancy 2025 जोन-वार रिक्त पदों की संख्या

इस भर्ती के माध्यम से 16 क्षेत्रीय विभागों में विभिन्न पदों की घोषणा की गई है। जोन-वार रिक्त पदों की संख्या निम्न है ।

रेलवेरिक्तियां
पश्चिम रेलवे (मुंबई)4672
उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर)1433
दक्षिण पश्चिम रेलवे (हुबली)503
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर)1614
पूर्व तटीय रेलवे (भुवनेश्वर)964
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर)1337
उत्तर रेलवे (नई दिल्ली)4785
दक्षिण रेलवे (चेन्नई)2694
पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)1370
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी)2048
पूर्वी रेलवे (कोलकाता)1817
मध्य रेलवे (मुंबई)3244
पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)1251
उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज)2020
दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता)1044
दक्षिण मध्य रेलवे (सिकंदराबाद)1642
कुल रिक्तियां32438

Railway Group D Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता :-

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास या ITI उत्तीर्ण होना चाहिए या NCVT द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप प्रमाण पत्र (NAC) ।

Railway Group D Vacancy 2025 मासिक वेतन :-

मासिक वेतन: 8000 रु. (एकमुश्त)

Railway Group D Vacancy 2025 आवेदन शुल्क :-

अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क व परीक्षा शुल्क के संबंध में 250-500 रु. तक का भुगतान करना होगा जो की प्रत्येक वर्ग के लिए भिन्न होगा अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना का अध्ययन कर सकते है ।

Railway Group D Vacancy 2025 आयु सीमा :-

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष।

आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Railway Group D Vacancy 2025 की चयन प्रक्रिया
  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. चिकित्सा परीक्षण
Railway Group D Vacancy 2025 आवश्यक दस्तावेज:-
  1. 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
  2. 12 वीं की अंकसूची
  3. फोटो
  4. मोबाईल नंबर
  5. हस्ताक्षर
  6. ईमेल आई डी
  7. ITI परीक्षा प्रमाण पत्र ।
  8. संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
  9. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  10. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  11. स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  12. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
  13. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  14. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  15. अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

Leave a Comment