Railway RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती आवेदन शुरू

Railway RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय RRB ने 9970 पदों की भर्ती हेतु अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जारी कर दी गई है । रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हो गयी हैं। जिसकी ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक है ।इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार की जा सकती है।इस भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन, योग्यता, पदों की संख्या आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें। हम इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकरी देने वाले है ।

Railway RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2025

भर्ती का नामअसिस्टेंट लोको पायलट भर्ती
संस्था/विभाग का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
आवेदन शुरू दिनांक 12/04/2025
आवेदन अंतिम तिथि 11 मई 2025
कुल पदों की संख्या9970
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म LinkLink
विज्ञापन सूचनासूचना
संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइटwww.rrbapply.gov.in

पद का नाम – असिस्टेंट लोको पायलट

पदों की संख्या – 9970

सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती, यह जोन वाइज निकाली गई है। किस जोन में कितनी रिक्तियां निकली हैं? पूरी जानकारी विस्तार से आप नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

आरआरबी जोनवैकेंसी
अहमदाबाद237
अजमेर228
इलाहाबाद423
बेंगलुरु449
भोपाल223
भुवनेश्वर280
बिलासपुर870
चंडीगढ़66
चेन्नई148
गोरखपुर43
गुवाहाटी62
जम्मू39
कोलकाता254
मालदा195
मुंबई514
मुजफ्फरपुर38
पटना37
रांची153
सिकंदराबाद559
सिलीगुड़ी67
तिरुवनंतपुरम70

पद का नाम – असिस्टेंट लोको पायलट

शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास यानी मैट्रिक होनी चाहिए।

साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट संबंधित विषय का होना चाहिए। या 10वीं के साथ 3 साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री धारित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी योग्यता से संबंधित विस्तृत रूप से भर्ती जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

पद का नाम – असिस्टेंट लोको पायलट

वेतन 19900/- रु. प्रतिमाह

Pay Level in 7th CPC – Level-2

Medical Standard – A 1

सभी उम्मीदवारों के लिए (नीचे दी गई श्रेणी 2 को छोड़कर):-

  • फीस: 500 रुपये
  • यदि उम्मीदवार पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में शामिल होते हैं, तो उन्हें 400 रुपये वापस मिलेंगे।

निम्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए (SC, ST, पूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) :-

  • फीस: 250 रुपये
  • यदि उम्मीदवार CBT-1 में शामिल होते हैं, तो उन्हें 250 रुपये वापस मिलेंगे।

    न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

    आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

    आयु सीमा में छूट के लिए अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।

    1. 10वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
    2. पाठ्यक्रम के सभी वर्षों की अंकसूची।
    3. संबंधित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
    4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    5. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
    6. स्थायी जाति प्रमाण पत्र ।
    7. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
    8. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।।
    9. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
    10. अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
    11. फोटो
    12. मोबाईल नंबर
    13. हस्ताक्षर
    14. ईमेल आई डी
    15. पद्नुसार शैक्षणिक योग्यता

    इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

    हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

    हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

    You May Also Read These :-

    Leave a Comment