SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 कर्मचारी चयन आयोग में हिंदी ट्रांसलेटर के 437 पदों के लिए निकली भर्ती जल्दी करें आवेदन।

SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने Combined Hindi Translators के अंतर्गत विभिन्न पदों जेसे Junior Translation Officer(JTO),Junior Translation Officer(JTO),Junior Hindi Translator (JHT)/ Junior Translation
Officer(JTO)/Junior Translator (JT),Senior Hindi Translator (SHT)/Senior Translator (ST) एवं Sub-Inspector (Hindi Translator) के 437 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है।
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया दिनांक 05.06.2025 से शुरू होगी तथा ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 26.06.2025 तक है।इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर विज्ञापन देखें सकते है और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि :-

भर्ती का नामSSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025
संस्था/विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग(SSC)
आवेदन शुरू दिनांक 5 जून 2025
आवेदन अंतिम तिथि 26 जून 2025 तक
आवेदन त्रुटि सुधार 01.07.2025 to 02.07.2025 (23:00 hours)
Computer Based Examination (Paper-I)12 August, 2025
Helpline Number180093063 (Toll Free)
कुल पदों की संख्या437
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म LinkLink
विज्ञापन सूचनासूचना
संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in

SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने “Combined Hindi Translators” में 437 रिक्त पदों की जानकारी निम्न है :-

पद का नाम : Combined Hindi Translators

कोडपद का नामविभाग/संगठन का नामवेतनमान
Aकनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO)केंद्रीय सचिवालय आधिकारिक भाषा सेवा (CSOLS)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
Bकनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO)सशस्त्र बल मुख्यालय (AFHQ)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
Cकनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT)/कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO)/कनिष्ठ अनुवादक (JT)केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठनस्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
Dवरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT)/वरिष्ठ अनुवादक (ST)केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठनस्तर-7 (₹44,900–1,42,400)
Eसब-इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)

SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता :-

अभ्यर्थी के पास इस भर्ती के लिए निम्नानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है-

पद कोड ‘A’ से ‘C’ तक [कनिष्ठ हिंदी अनुवादक/कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी/कनिष्ठ अनुवादक] के लिए योग्यता:

शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर (मास्टर्स) डिग्री, जिसमें अंग्रेजी एक अनिवार्य/वैकल्पिक विषय या परीक्षा की माध्यम भाषा रही हो।
    या
  • अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री, जिसमें हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय या माध्यम भाषा रही हो।
    या
  • हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य विषय में स्नातकोत्तर डिग्री, जहाँ:
    • हिंदी माध्यम हो और अंग्रेजी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय या माध्यम भाषा रही हो,
      या
    • अंग्रेजी माध्यम हो और हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय या माध्यम भाषा रही हो,
      या
    • हिंदी और अंग्रेजी दोनों अनिवार्य/वैकल्पिक विषय हों या एक माध्यम भाषा हो और दूसरी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय हो।

अनुवाद में योग्यता:

    • हिंदी ↔ अंग्रेजी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स,
      या
    • केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम में दो वर्ष का अनुवाद कार्य का अनुभव।

    पद कोड ‘E’ [सब-इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)] के लिए योग्यता:

    (शैक्षणिक योग्यता ‘A’ से ‘C’ के समान है, साथ ही निम्नलिखित:)

    शैक्षणिक योग्यता:

      • ‘A’ से ‘C’ पदों के समान (ऊपर दिए गए विकल्प)।

      अनुवाद में योग्यता:

        • हिंदी ↔ अंग्रेजी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स,
          या
        • केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम में दो वर्ष का अनुवाद कार्य का अनुभव।

        शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती सूचना का अवलोकन करे।

        SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 वेतन:-
        पद का नामवेतनमान
        कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
        कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (JHT)/कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (JTO)/कनिष्ठ अनुवादक (JT)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
        वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT)/वरिष्ठ अनुवादक (ST)स्तर-7 (₹44,900–1,42,400)
        सब-इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक)स्तर-6 (₹35,400–1,12,400)
        SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 आवेदन शुल्क विवरण :-
        • आवेदन शुल्क:
        • शुल्क राशि:
          • ₹100/- (केवल एक सौ रुपये)।
        • शुल्क माफी (कौन छूट के पात्र हैं?):
          • महिला उम्मीदवार
          • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)
          • दिव्यांग (PwBD – 40% या अधिक विकलांगता)
          • भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)
        • भुगतान का तरीका:
          • केवल ऑनलाइन भुगतान स्वीकार्य:
            • UPI (BHIM, PhonePe, Google Pay आदि)
            • नेट बैंकिंग
            • डेबिट कार्ड (Visa, MasterCard, Maestro, RuPay)
        SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 आयु सीमा एवं छूट :-

        1. सब-इंस्पेक्टर (हिंदी अनुवादक), CRPF के लिए:

        • आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)।
        • निर्धारण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (27 जून 2025)।
        • जन्म तिथि सीमा:
          • 25 जून 1995 से पहले जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं।
          • 26 जून 2007 के बाद जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं।

        2. अन्य सभी पदों (JTO/JHT/ST/SHT आदि) के लिए:

        • 1 अगस्त 2007 के बाद जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं।
        • आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष (1 अगस्त 2025 तक)।
        • निर्धारण तिथि: 1 अगस्त 2025 (सरकारी नियमानुसार)।
        • जन्म तिथि सीमा:
        • 2 अगस्त 1995 से पहले जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं।

        आयु सीमा छूट के लिए भर्ती सूचना का अवलोकन करे।

        SSC Combined Hindi Translators Recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज:
        1. 10वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
        2. 12वीं की अंकसूची
        3. पद्नुसार शैक्षणिक योग्यता
        4. मूल निवास प्रमाण पत्र
        5. स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
        6. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)।
        7. अनुभव प्रमाण पत्र।
        8. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
        9. अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
        10. फोटो
        11. मोबाईल नंबर
        12. हस्ताक्षर
        13. ईमेल आई डी

        इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

        हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

        हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

        You May Also Read These :-

        Leave a Comment