बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं डी.आर.डी.ए. (प्रशासन) योजना के अंतर्गत कार्य हेतु सीधी भर्ती की जा रही है। इस भर्ती की अधिसूचना 6 अगस्त 2024 को जरी की गयी है इस भर्ती में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को Walk-in-Interview के माध्यम से चयनित किया जाएगा। यह साक्षात्कार 30 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए, अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और अनुभव से संबंधित दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जा रही है, जिनका उद्देश्य इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहायता करना है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, गांवों में स्वच्छता और स्वच्छता-संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं का संचालन किया जाता है, जबकि डी.आर.डी.ए. (प्रशासन) योजना का लक्ष्य ग्रामीण विकास में सहायता करना है।
यह भर्ती प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो ग्रामीण विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं। Walk-in-Interview के माध्यम से चयन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को सीधा अवसर मिल सके।
भर्ती का नाम | स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं डी.आर.डी.ए. (प्रशासन) योजना भर्ती |
संस्था/विभाग का नाम | जिला पंचायत बीजापुर (छ.ग.) |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन द्वारा |
चयन माध्यम | Walk-in-Interview |
Walk-in-Interview तिथि | 30-08-2024 सुबह 11:00 बजे से |
कुल पद | 3 |
Walk-in-Interview स्थान | कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर (छ.ग.) |
भर्ती सूचना | Download |
हेल्पलाइन नंबर | 7853220395 |
आधिकारिक वेबसाइट | bijapur.gov.in |
कौन कौन आवेदन कर सकते है | छत्तीसगढ़ के मूल निवासी |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
शैक्षणिक योग्यता | पद के अनुरूप |
पदनाम , कुल पद , वेतनमान , शैक्षणिक योग्यता एवं पद स्थापना कार्यालय
बीजापुर जिला पंचायत में 3 पदों के लिए सीधी भर्ती की जा रही है, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और डी.आर.डी.ए. (प्रशासन) योजना के अंतर्गत काम करने का मौका मिलने वाला है । इस भर्ती में कुल 3 पद उपलब्ध हैं, जिनके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ और अनुभव आवश्यक हैं जो की निम्न है ।
1. लेखापाल
- पद का नाम: लेखापाल
- वेतन प्रतिमाह (एकमुश्त): ₹12,070 (कलेक्टर दर)
- कुल पदों की संख्या: 01 (अनारक्षित)
- शैक्षणिक योग्यता:
- स्नातक (कॉमर्स): अभ्यर्थी को वाणिज्य (कॉमर्स) में स्नातक होना अनिवार्य है।
- DCA/PGDCA: अभ्यर्थी को DCA या PGDCA की डिग्री होना आवश्यक है।
- पद स्थापना कार्यालय: जिला पंचायत बीजापुर
2. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
- पद का नाम: डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
- वेतन प्रतिमाह (एकमुश्त): ₹12,850 (कलेक्टर दर)
- कुल पदों की संख्या: 02 (अनारक्षित)
- शैक्षणिक योग्यता:
- बारहवीं: अभ्यर्थी को बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- DCA/PGDCA: DCA या PGDCA की डिग्री होना अनिवार्य है। यदि उपरोक्त योग्यता नहीं है, तो BSc या MSc को प्राथमिकता दी जाएगी।
- त्रिवर्षीय डिप्लोमा: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
- डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग डिप्लोमा: मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा।
- डाटा एण्ट्री गति: हिन्दी और अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघण्टा होनी चाहिए।
- पद स्थापना कार्यालय: जिला पंचायत बीजापुर
आवश्यक दस्तावेज
- 8वीं/ 10वी की अंकसूची
- 12वी की अंकसूची
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
- कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची/डिप्लोमा
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र यदि दिव्यांग है तो।
- आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/वोटर आई.डी.
- अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- अन्य अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
आप इन्हें भी अवश्य पढ़े
- CG PHE Department Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नकली 128 पदों पर भर्ती ।
- Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Semester Exam Admit Card 2025 Download
- Korba CMHO Vacancy 2025 कोरबा जिला में 76 पदों पर निकली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के सीधी भर्ती ।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए निकली भर्ती ।
- Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025
2 thoughts on “बीजापुर जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और डीआरडीए योजना के अंतर्गत सीधी भर्ती । Bijapur Zila Panchayat Direct Walk in Interview vacancy 2024”