प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 CG Prayogshala Paricharak Exam Online

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती के लिए दिनांक 12.10.2023 से 10.11.2023 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त भर्ती का परीक्षा का आयोजन अभी तक से नही हुआ है उसी के सम्बन्ध में उच्च शिक्षा संचालनालय ने दिनांक 05/05/2025 को एक सूचना जारी की है जिसके अनुसार प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा किया जावेगा। दिनांक 03.08.2025 को प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया गया है इस भर्ती परीक्षा आयोजन और परीक्षा आवेदन सम्बन्धित जानकारी निम्नानुसार है:-

भर्ती का नामप्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025
विभाग का नामउच्च शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़
राज्य का नामछत्तीसगढ़
कुल पद880 पद
आवेदन शुरू दिनांक09.05.2025 से
आवेदन अंतिम दिनांक09.06.2025 , शाम 5:00 बजे तक
आवेदन माध्यमऑनलाइन
परीक्षा दिनांक03.08.2025
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि28.07.2025
परीक्षा केन्द्र33 जिला मुख्यालयों में
Online Form 2024-25 लिंकLink
विभाग आधिकारिक वेबसाइटhighereducation.cg.gov.in
भर्ती परीक्षा अधिसूचना PDFPDF Link
आवेदन वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी :-

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर सीजीव्यापम (CGVYAPAM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही पंजीयन करना होगा और अपना परीक्षा जिला चुनना होगा। यह प्रक्रिया अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन रद्द हो सकता है।जिसकी जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 आवश्यक दस्तावेज :

  1. आवेदन क्रमांक (Application ID) – विभाग में जमा किए गए फॉर्म से प्राप्त करें या उच्च शिक्षा संचालनालय छत्तीसगढ़ पर उपलभ है
  2. NIC पोर्टल पर अपलोड डेटा – आवेदक का नाम और आवेदन क्रमांक  व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। और अभ्यर्थी की सुविधा हेतु इस लेख के माध्यम से आप अपना नाम व आवेदन क्रमांक जान सकते है।
  3. व्यापम वेबसाइट के निर्देशों का पालन करें – गाइडलाइन्स के अनुसार प्रक्रिया पूरी न करने पर आवेदन स्वतः अमान्य हो जाएगा।

यदि आवेदन करते समय कोई समस्या आए तो विभागीय हेल्पलाइन या आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। सही प्रक्रिया से आवेदन करके ही भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ें।

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची :

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची लिंक को टच कर अपना नाम व आवेदन क्रमांक जान सकते है।

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : A-C  (अभ्यर्थी का नाम A से शुरू होकर C तक वाले इस लिंक को टच करें।)

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : D-H   (अभ्यर्थी का नाम D से शुरू होकर H तक वाले इस लिंक को टच करें।)

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : I-L   (अभ्यर्थी का नाम I से शुरू होकर L तक वाले इस लिंक को टच करें।)

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : M-P   (अभ्यर्थी का नाम M से शुरू होकर P तक वाले इस लिंक को टच करें।)

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : Q-S  (अभ्यर्थी का नाम Q से शुरू होकर S तक वाले इस लिंक को टच करें।)

आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : T-Z   (अभ्यर्थी का नाम T से शुरू होकर Z तक वाले इस लिंक को टच करें।)

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 SYLLABUS

प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा हेतु सिलेबस निम्न है :-
कुल अंक 100
भाग 1
सामान्य विज्ञान (60 अंकों के कुल 60 प्रश्न)
सामान्य विज्ञान के प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 09 वीं एवं 10वीं के पाठ्यक्रम स्तर का होगा।

भाग 2

सामान्य अध्ययन (40 अंकों के कुल 40 प्रश्न)

  1. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
  2. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  3. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
  4. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
  5. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढ़ाचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  6. छत्तीसगढ़ में उद्योग, उर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  7. भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
सिलेबस लिंक📥डाउनलोड

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

11 thoughts on “प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 CG Prayogshala Paricharak Exam Online”

Leave a Comment