Skip to content

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 आबकारी आरक्षक के 200 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, आवेदन जल्द।

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के 200 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है ,आबकारी आरक्षक का आवेदन जल्द ही छत्तीसगढ़ व्यापमं के वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेंगे।इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।12वीं पास की योग्यता होने के कारण माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकते है क्योकि 12वीं पास बहुत अभ्यर्थी है।आबकारी आरक्षक पद के लिए परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की जाएगी जो की व्यापमं पहली बार इस वर्ष आयोजित करेगी इससे पूर्व में जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उप निरीक्षक जैसे उच्च पदों की भर्ती सीजी पीएससी के माध्यम से आयोजित होती थी। छत्तीसगढ़ व्यापमं जल्द ही भर्ती नियम, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित विस्तृत जानकारी जारी करेगा। व्यापमं द्वारा जारी इस साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर अनुसार आबकारी आरक्षक की परीक्षा 27 जुलाई को होगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी बतायेंगे ।

भर्ती का नामआबकारी आरक्षक भर्ती
विभाग का नामआबकारी विभाग छत्तीसगढ़
राज्य का नामछत्तीसगढ़
कुल पद200 पद
आवेदन शुरू दिनांकजल्द ही सूचित किय जायेगा
आवेदन अंतिम दिनांकजल्द ही सूचित किय जायेगा
आवेदन माध्यमऑनलाइन
परीक्षा दिनांक27 जुलाई 2025
वेतनमान लेवल-4 (5200-20200 +1900)
शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
Online Form 2024-25 लिंकLink
विभाग आधिकारिक वेबसाइटhttps://excise.cg.nic.in
भर्ती अधिसूचना PDFPDF Link
आवेदन वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 what is Abkari Arakshak आबकारी आरक्षक क्या होता है :-

आबकारी आरक्षक का काम शराब और नशीले पदार्थों की अवैध बिकाई और खरीदी को रोकना है। वे गैरकानूनी कारोबार पर नजर रखते हैं, जगहों पर छापे मारते हैं और गलत काम करने वालों को पकड़ते हैं। उनका मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बिना अनुमति के इन चीजों का व्यापार न करे। वे कानून का पालन करवाते हैं और समाज को नशे जैसी बुराइयों से बचाने में मदद करते हैं। यह एक जिम्मेदारी भरा काम है जिसमें साहस और ईमानदारी की जरूरत होती है।। आबकारी आरक्षक का मुख्य काम निम्न हैं :

  • सरकारी निर्देशों का पालन करना।
  • छापे मारकर गैरकानूनी सामान पकड़ना।
  • अपराधियों को गिरफ्तार करना।
  • सरकार का टैक्स बचाने में मदद करना।
  • कानूनों को सख्ती से लागू करना।
  • फाइलों और रिपोर्ट्स का ध्यान रखना।
  • अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिकाई पर नजर रखना।

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 पदों का जानकारी निम्न है :-

आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए पदवार रिक्तियों का जानकारी निम्न है :-

  • पदनाम: आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) – आबकारी आरक्षक
  • पदों की संख्या: 200

विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 आबकारी आरक्षक शैक्षणिक योग्यता :-

आबकारी आरक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता:-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 मासिक वेतन :-

आबकारी आरक्षक के लिए मासिक वेतन:-

मासिक वेतन – लेवल-4 (5200-20200 +1900)

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 आयु सीमा :-

न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष ।

छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारो के हित को दृष्टिगत रखते छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट होगी।

आयु सीमा में छूट के लिए अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है ।

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 syllabus:-

आबकारी आरक्षक के लिए सिलेबस जल्द ही छत्तीसगढ़ व्यापमं के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी ।

CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज:-
  1. 10 वीं की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र।
  2. 12 वीं अंकसूची ।
  3. फोटो
  4. मोबाईल नंबर
  5. हस्ताक्षर
  6. ईमेल आई डी
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  8. जाति प्रमाण पत्र ।
  9. पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड,आदि)।
  10. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  11. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  12. अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)।
  13. चिकित्सा दक्षता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

11 thoughts on “CG Abkari Arakshak Recruitment 2025 आबकारी आरक्षक के 200 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, आवेदन जल्द।”

Leave a Comment