Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (दुर्ग विश्वविद्यालय ) द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2025-26 की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरना शुरू हो गया है । स्नातक द्वितीय वर्ष (भूतपूर्व/पूरक) अंतिम अवसर, द्वितीय/तृतीय वर्ष (नियमित/अमहाविद्यालयीन/भूतपूर्व/पूरक), एम.फिल., पीजी डिप्लोमा परीक्षा,बी.लिब., बी.ए.बी.एड. बी.एससी. बी.एड. एवं स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन) के परीक्षार्थियों से ऑनलाईन माध्यम से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://durg.ucanapply.com अथवा www.durguniversity.ac.in के माध्यम से मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की गई है छात्र-छात्राओं से अनुरोध है की वह अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि आने के पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करने का कष्ट करे ताकि सर्वर की समस्या से बचा जा सके।
Table of Contents
| परीक्षा का नाम | मुख्य वार्षिक परीक्षा 2026 |
| विश्वविद्यालय का नाम | हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (दुर्ग विश्वविद्यालय ) |
| कोर्स का प्रकार | नियमित /अमहाविद्यालयीन/ भूतपूर्व/ पूरक |
| कोर्स का नाम | स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पी.जी.डिप्लोमा कोर्स |
| आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
| पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | वार्षिक |
| Online Exam Form 2025-26 लिंक | Link |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://durguniversity.ac.in |
| प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
| हेल्पलाइन नंबर | 08062526431 onlinehelp@durguniversity.in |
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form आवेदन फॉर्म ऑनलाइन की तिथि निम्नानुसार :-
| ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि | 10-01-2026 |
| ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 25-01-2026 |
| ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क) | 26-01-2026 |
| ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क) | 29-01-2026 |
| ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (200 ₹ विलंब शुल्क) | 30-01-2026 |
| ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (200 ₹ विलंब शुल्क) | 02-02-2026 |
| ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (500 ₹ विलंब शुल्क) | 03-02-2026 |
| ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (500 ₹ विलंब शुल्क) | 05-02-2026 |
| परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी समस्त दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में जमा करने की अंतिम तिथि | 06-02-2026 |
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form महत्पूर्ण दस्तावेज :-
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- ABC ID
- Password
- ईमेल आई डी
- 10 वीं अंकसूची
- 12 वीं अंकसूची
- महाविद्यालय अंकसूची
- फोटो
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र

Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form कक्षाओं के नाम :-
कक्षाओं के नाम जिनके परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हैं
बी.ए./बी.कॉम. बी.एससी./बी.एससी. (गृह विज्ञान) बी.सी.ए. एम.ए./एम.कॉम./एम.एससी. गणित (अमहा. वार्षिक) अमहाविद्यालयीन भूतपूर्व पूरक आदि ।
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form परीक्षा शुल्कः

Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form भुगतान का माध्यम :-
परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पेमेंट करने पर होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु परीक्षार्थी हेल्पलाईन नं. 8871580649 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form अन्य फीस
परीक्षा शुल्क के अलावा अनिवार्य देय शुल्क जो कि उपरोक्त कुल परीक्षा शुल्क में सम्मिलित हैं:-
1. अंकसूची शुल्क रु. 40
2. छात्र कल्याण शुल्क रु. 20
3. स्थाई निधि शुल्क रु. 10
4. बिल्डिंग, फर्नीचर शुल्क रु. 20
5. भौतिक कल्याण (फिजि. वेल.) शुल्क रु. 50
6. केन्द्र शुल्क रु. 60
7. ग्रंथालय शुल्क रु. 30
8. कुलपति अकास्मिक सहायता निधि रु. 10
9. पंजीयन शुल्क रु. 70.
10. अनुमति शुल्क रु.170 अमहा.
11. परीक्षा विकास शुल्क रु. 30 अमहा.
अप्रवासन शुल्क रु. 360
विषय / प्रश्नपत्र/संकाय परिवर्तन शुल्क रु. 120
विवाहोपरांत नाम/उपनाम शुल्क रु. 180 (केवल महिलाओं के लिए)
अतिरिक्त विषय (पर्यावरण अध्ययन) रु.180 स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पर्यावरण अध्ययन विषय लेने पर अतिरिक्त विषय के रूप में शुल्क देना होगा।
श्रेणी सुधार शुल्क निर्धारित शुल्क से दुगुना
लघुशोध प्रबंध / प्रोजेक्ट (अनि. विषय) एम.ए./एम.एस-सी/एम.कॉम.रु. 240 एम.फिल. रु. 360, डिप्लोमा रू. 240
त्रुटि सुधार शुल्क – रु.120
और अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना का अवलोकन करें
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form आवश्यक निर्देश व महत्त्वपूर्ण जानकारी :-
समस्त परीक्षार्थियों को ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाना अनिवार्य है आई.डी. बनाने के पश्चात ही परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भर सकेंगे।
ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन आवेदन करते समय ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है वह उसी बने हुए आई डी का उपयोग करे।
परीक्षार्थियों यदि विश्वविद्यालय जाकर अपने परीक्षा आवेदन फार्म में होने वाली त्रुटि का सुधार कराते हैं तो उन्हें राशि रु. 120/- का भुगतान पृथक से करना होगा (परीक्षार्थी संबंधित महाविद्यालय से परीक्षा आवेदन में होने वाली त्रुटिर्यो का सुधार निःशुल्क करा सकते हैं महाविद्यालय में उपस्थित होकर ।)
यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भरा है और निर्धारित तिथि तक यदि वह अपनी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करता है तो उसकी परीक्षा आवेदन करने की वैधता समाप्त हो जावेगी तथा उनके द्वारा जमा की गई परीक्षा शुल्क की राशि भी वापस नहीं की जावेगी न ही वे मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।
परीक्षा हेतु आवेदन करते समय आने वाली कठिनाईयों पर हेल्पलाईन नं. Technical Help Desk 08062526431 पर अथवा ई-मेल onlinehelp@durguniversity.in पर कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न 1: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं?
उत्तर: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन 10 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो रहे हैं।
प्रश्न 2: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: बिना विलंब शुल्क के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
प्रश्न 3: विलंब शुल्क के साथ हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन कब तक किया जा सकता है?
उत्तर: ₹100 विलंब शुल्क के साथ 29 जनवरी 2026 तक, ₹200 विलंब शुल्क के साथ 02 फरवरी 2026 तक तथा ₹500 विलंब शुल्क के साथ 05 फरवरी 2026 तक परीक्षा आवेदन किया जा सकता है।
प्रश्न 4: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन फॉर्म कहां से भरा जाएगा?
उत्तर: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://durg.ucanapply.com या www.durguniversity.ac.in से ऑनलाइन भरा जाएगा।
प्रश्न 5: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर: परीक्षा आवेदन के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ABC ID, ईमेल आईडी, 10वीं व 12वीं की अंकसूची, महाविद्यालय अंकसूची, फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।
प्रश्न 6: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन के लिए ABC ID अनिवार्य है या नहीं?
उत्तर: हां, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की परीक्षा आवेदन प्रक्रिया के लिए ABC (Academic Bank of Credit) ID बनाना अनिवार्य है।
प्रश्न 7: किन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं?
उत्तर: बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., बी.एससी. (गृह विज्ञान), बी.सी.ए., एम.ए., एम.कॉम., एम.एससी., डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एम.फिल., अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व एवं पूरक परीक्षार्थियों के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं।
प्रश्न 8: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा शुल्क का भुगतान किस माध्यम से किया जाएगा?
उत्तर: परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से Debit Card, Credit Card, Net Banking अथवा UPI के द्वारा किया जाएगा।
प्रश्न 9: परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी कब तक जमा करनी अनिवार्य है?
उत्तर: परीक्षार्थियों को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 06 फरवरी 2026 तक संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी।
प्रश्न 10: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परीक्षा आवेदन में त्रुटि होने पर क्या प्रक्रिया है?
उत्तर: परीक्षा आवेदन में त्रुटि होने पर महाविद्यालय स्तर पर निःशुल्क सुधार कराया जा सकता है, जबकि विश्वविद्यालय कार्यालय में सुधार कराने पर ₹120 का शुल्क देय होगा।
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-
- Cg Jal Sansadhan Vibhag Vacancy जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक मानचित्रकार (सिविल) के 25 आवेदन शुरू जाने पूरी जानकारी। @cgvyapam @jalvibhag @cgwrad @cgjobs
- SNPV Raigarh Online Exam Form शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @SNPV @AnnualExamForm @Raigarh
- Atal University Bilaspur Exam Form 2026 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @BilaspurUni @AnnualExamForm @BU @ABVV
- Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @DurgUni @AnnualExamForm @HU @DU
- DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 764 पदों की भर्ती जाने पूरी जानकारी।
2 thoughts on “Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @DurgUni @AnnualExamForm @HU @DU”