< CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts L CGVYAPAM L सी.जी. प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू L CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts L CGVYAPAM

CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM l सी.जी. प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू l CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM

CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM सी.जी. प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू l अगर आप स्नातक उत्तीर्ण है तो छतीसगढ़ राज्य के मान्यता प्राप्त बीएड संस्था से आप बीएड करना चाहते है तो आपको पहले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) द्वारा आयोजित प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आवेदन करके परीक्षा दिलाना होगा फिर प्राप्त अंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा आप मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते है  

CG BED, CGVYAPAM, PRE BED, BED ENTRANCE EXAM,

CG Pre B.Ed Online Entrance Exam महत्वपूर्ण तिथिया 

परीक्षा का नामसी.जी. प्री.बीएड प्रवेश परीक्षा
संस्था/विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम)
आवेदन माध्यम ऑनलाइन  द्वारा
आवेदन शुरू तिथि23-02-2024 (शुक्रवार )
आवेदन अंतिम  तिथि24-03-2024 ( रविवार )  रात्रि 11.59 बजे तक 
परीक्षा समय पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक 
परीक्षा का तिथि (संभावित )02-06-2024 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधर करने की सुविधा 25-03-2024 से 27-03-2024
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 22-05-2024 बुधवार 
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in
परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों में 
आवेदन शुल्कछत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है
शैक्षणिक योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण 
  • सी.जी. प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पूर्णतःऑनलाइन है जिसमे इक्छुक परीक्षार्थी भाग ले सकते है और आवेदन अपने स्वयं मोबाइल के द्वारा आवेदन कर सकते है या किसी नजदीकी चॉइस सेंटर या इन्टरनेट कैफ़े में जाके आवेदन कर सकते है

CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM

  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है 
  • अगर कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी नहीं है तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा 
  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष पूर्ण कर लिए हो 
  • भारत का नागरिक हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से त्रिवर्षीय स्नातक उपाधि प्राप्त हो।
  • ऐसे अभ्यर्थियों को जो त्रिवर्षीय स्नातक उपाधि के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठे हैं, प्री बी एड परीक्षा में प्रोवीजनल प्रवेश दिया जाएगा, परंतु उन्हें काउन्सलिंग के समय त्रिवर्षीय स्नातक उपाधि परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। काउन्सलिंग के समय ऐसा प्रमाण प्रस्तुत न करने की स्थिति में प्री बी एड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में होने पर भी उन्हें बी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  1.  प्रतिवर्ष बी एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक प्री बी एड परीक्षा आयोजित की जाती है ।
  2.  राज्य शासन आदेश द्वारा प्री बी एड परीक्षा आयोजित करने की एजेंसी नियुक्त करेगा। राज्य शासन किसी भी समय इस हेतु किए गए आदेश द्वारा उजेंसी बदल सकेगा।
  1. प्री बी एड परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र होगा। 

           अंको का विभाजन निम्नानुसार होगा-

  • सामान्य मानसिक योग्यता 30 प्रतिशत
  • सामान्य ज्ञान – 20 प्रतिशत
  • शिक्षण अभिरुचि – 30 प्रतिशत
  • सामान्य हिंदी 10 प्रतिशत
  • सामान्य अंग्रजी – 10 प्रतिशत

       4.   केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।

       5.   निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

       6.   प्री बी एड परीक्षा में पुर्नमूल्यांकन तथा अंको की पुर्नगणना नहीं की जाएगी

  • प्री बी एड परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा लेने वाली एजेंसी द्वारा अनुसूचित जाति श्रेणी, अनुसूचित जनजाति श्रेणी, अन्य पिछडा वर्ग (क्रीमी लेयर को छोडकर) श्रेणी, तथा अनारक्षित श्रेणी

 पृथक – पृथक प्रावीण्य सूचियां तैयार की जायेंगी।

  • अनारक्षित श्रेणी की प्रावीण्य सूची में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, तथा सामान्य, सभी जातियों को शामिल किया जाएगा।
  • प्रावीण्य सूचियां छत्तीसगढ के मूल निवासियों तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रथक-प्रथक बनाई जायेंगी।
  • प्रावीण्य सूची में अभ्यर्थी का वर्ग भी अंकित की जाएगी।
  • समान प्राप्तांक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्रावीण्यता क्रम में ऊपर रखा जाएगा।
  • काउंसिलिंग की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट जरी होने के बाद शुरू होगी
  • काउंसिलिंग  प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी 
  • काउंसिलिंग के लिए राज्य की एजेंसी एक पोर्टल के तैयार करती है जिसमे काउंसिलिंग की प्रक्रिया सम्पन्नं होती है यह प्रक्रिया सामान्यतः 3-4 चरण में पूर्ण होती है 
  • काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी अपने मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है 
  • काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होता है 

CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM

इन्हें भी जरुर पढ़ें

महतारी वन्दन योजना का अंतिम सूची जारी|mahatari vandana yojana.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ व्यापम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ के संभावित परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में सूचना जारी 2024

3 thoughts on “CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM l सी.जी. प्री.बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू l CG Pre B.Ed Online Entrance Exam Form Starts l CGVYAPAM”

Leave a Comment