Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Regular/Priavate Exam form अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय ) द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरना शुरू हो गया है । स्नातक प्रथम वर्ष (भूतपूर्व/पूरक) अंतिम अवसर, द्वितीय/तृतीय वर्ष (नियमित/अमहाविद्यालयीन/भूतपूर्व/पूरक), पीजी डिप्लोमा(नियमित/भूतपूर्व) परीक्षा एवं स्नातकोत्तर (अमहाविद्यालयीन/महाविद्यालयीन) के परीक्षार्थियों से ऑनलाईन माध्यम से का नामांकन / परीक्षा आवेदन फार्म विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेब पोर्टल https://exam.bucgexam.in पर जमा कर सकते है । मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की गई है छात्र-छात्राओं से अनुरोध है की वह अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि आने के पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करने का कष्ट करे ताकि सर्वर की समस्या से बचा जा सके। कक्षाओं के नाम जिनके परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हैं बी.ए./बी.कॉम. बी.एससी./बी.एससी. (गृह विज्ञान) बी.सी.ए. एम.ए./एम.कॉम./एम.एससी. गणित (अमहा. वार्षिक) बी. लिब. एण्ड इन्फॉर्मेशन साईस नियमित अमहाविद्यालयीन भूतपूर्व पूरक आदि ।बिलासपुर यूनिवर्सिटी फर्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर जितने एग्जाम फॉर्म होते हैं रेगुलर प्राइवेट स्नातक द्वितीय, तृतीय रेगुलर प्राइवेट/स्नातकोत्तर, पूर्व अंतिम प्राइवेट,ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 30 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गयी है ।
परीक्षा का नाम | मुख्य परीक्षा |
विश्वविद्यालय का नाम | अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर |
कोर्स का प्रकार | नियमित,अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व, पूरक |
कोर्स का नाम | स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पी.जी.डिप्लोमा कोर्स |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर/वार्षिक |
Online Exam Form 2024-25 लिंक | Link |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.bilaspuruniversity.ac.in |
प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
हेल्पलाइन नंबर | MOBILE-9343640380 TIMING -11 TO 02 PM & 2.50 TO 5 PM ONLY FOR ONLINE ADMISSION FORM & PAYMENT RELATED QUERIES |
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur आवेदन फॉर्म ऑनलाइन की तिथि निम्नानुसार :-
आनलाईन नामांकन / परीक्षा आवेदन की प्रारंभ तिथि | 30/12/2024 |
आनलाईन नामांकन / परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि | 18/01/2025 |
छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन नामांकन / परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालयमें जमा करने की तिथि | 25/01/2025 |
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur आवश्यक दस्तावेज :-
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- ABC ID
- ईमेल आई डी
- 10 वीं अंकसूची
- 12 वीं अंकसूची
- महाविद्यालय अंकसूची
- फोटो
- हस्ताक्षर
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur exam fee :-
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur भुगतान का माध्यम :-
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का उपयोग कर सकते है।
आवश्यक निर्देश व महत्त्वपूर्ण जानकारी :-
स्नातक/ स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ उपाधि शुल्क रू. 375/- भी अनिवार्यतः देय होगा।
ऐसे परीक्षार्थी जो विश्वविद्यालय की परीक्षा में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे हैं उन्हे नामांकन फार्म भरना अनिवार्य होगा।
राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय से इक्छुक परीक्षार्थी इस विश्वविद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी इस विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र जारी कराने के पश्चात् ही परीक्षा / नामांकन फार्म भरेंगे।
समस्त परीक्षार्थियों को ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाना अनिवार्य है आई.डी. बनाने के पश्चात ही परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भर सकेंगे।
ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन आवेदन करते समय ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है वह उसी बने हुए आई डी का उपयोग करे।
यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फार्म भरा है और निर्धारित तिथि तक यदि वह अपनी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करता है तो उसकी परीक्षा आवेदन करने की वैधता समाप्त हो जावेगी तथा उनके द्वारा जमा की गई परीक्षा शुल्क की राशि भी वापस नहीं की जावेगी न ही वे मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे।
Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur हेल्पलाइन :-
यह एक हेल्पलाइन है, जिसमें छात्र/छात्राएँ को उनके कक्षानुसार कक्ष प्रभारियों (फैकल्टी इंचार्ज) से संपर्क करने की जानकारी दी गई है। संपर्क करने का समय कार्यालयीन दिवसों पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। छात्र/छात्राएँ अपने संबंधित संकाय प्रभारियों से दिए गए मोबाइल नंबर पर किसी भी समस्संया हेतु संर्पक कर सकते हैं।
कक्षा | संकाय प्रभारियों का नाम | मोबाइल नंबर |
---|---|---|
BA Ist Year | Gopal Prasad Netam | 8982825962 |
BA IInd & IIIrd Year | Kanhaiya Lal Rohidas | 9630392860 |
Commerce | Sukhnath Yadav | 7879020166 |
PG Semester | Suraj Nirmalkar | 9685990348 |
PG Semester | Minu Kurre | 6265340428 |
Law/UTD | Mukesh Gupta | 7000525179 |
MA & BEd | Suhma Parche | 9826579093 |
BSc, BCA Ist/IInd/IIIrd Year, DCA/PGDCA | Sangeeta Dubey | 7999115455 |
Degree | Anand Sharma | 9981323008 |
1 thought on “Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Regular/Priavate Exam form अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर मुख्य परीक्षा आवेदन फॉर्शुम भरना शुरू ।”