Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer

Atithi Krida Adikari Bharti CG शासकीय नवीन महाविद्यालय कण्डेल जिला धमतरी (छ.ग.) में सत्र 2025-26 के लिए क्रीडा अधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध खेल-कूद व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक हेतु आवेदन पत्र दिनांक 09/10/2025 को सायं 05:30 बजे तक आमंत्रित किया जा रहा हैं। इक्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिनांक 09/10/2025 को सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत विज्ञापन संस्था के नोटिस बोर्ड, अग्रणी महाविद्यालय की वेबसाइट https://bcspgcdmt.com/ में अपलोड किया गया है, जिससे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। यह सूचना कार्यालय प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल, जिला धमतरी (छ.ग.) द्वारा जारी किया गया है

https://jobbhoomi.com/cg-dhan-panjiyan-form-pdf-download/: Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer

जॉब पोस्ट का नाम : अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक

संस्थान का नाम
शासकीय नवीन महाविद्यालय, कंडेल, जिला धमतरी (छ.ग.)

पद का विवरण

  • पद का नाम: अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक
  • पदों की संख्या: 01
  • शैक्षणिक सत्र: 2025-26

आवश्यक जानकारी

  • पात्र एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
  • आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर (कार्यालय से पावती प्राप्त कर) जमा कर सकते हैं।
  • सभी प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करें।

आवेदन की अंतिम तिथि

  • 09 अक्टूबर 2025, शाम 5:30 बजे तक
  • अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

🌐 विस्तृत जानकारी कहाँ मिलेगी?

  • संस्था का नोटिस बोर्ड
  • अग्रणी महाविद्यालय की वेबसाइट: https://bcspgcdmt.com/

📞 संपर्क सूत्र

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

1 thought on “Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer”

Leave a Comment