B Com 1st Semester Result हेमचंद विश्वविद्यालय ने 28 मार्च 2025 को बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी दिया जिसमे कुल 7447 परीक्षार्थी ने पंजीकृत किया था और परीक्षा में 7444 सम्मिलित हुए थे उनमे से 4969 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, 0 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण, 2407 परीक्षार्थी का ए.टी. के.टी आया है , 03 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे, 58 परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम रोके गये है,10 यू.एफ.एम, बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 66.75% प्रतिशत रहा है। उक्त परीक्षा परिणाम का अवलोकन आप विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट या लिंक के माध्यम से कर सकते है ।
रिजल्ट कैसे देखें ? How to Check Durg University Result B Com 1st Semester Result
हेमचंद विश्वविद्यालय का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए क्रम के माध्यम से देख सकते है :-
- हेमचंद विश्वविद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ – https://www.durguniversity.ac.in,http://durgnep.ucanapply.com
- “Examination” या “Results” सेक्शन पर क्लिक करें या मुख्य वेबसाइट के Results :- Annual/Semester Exam सेक्शन में जाये ।
- अपने कोर्स (BA, BSc, BCom, MA, MSc, आदि) का चयन करें
- रोल नंबर डालें और सबमिट करें
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है
रिजल्ट में क्या-क्या अंकित रहता है ? B Com 1st Semester Result
- रोल नंबर
- परीक्षार्थी का नाम
- परीक्षार्थी का माता का नाम
- परीक्षार्थी का पिता का नाम
- विषयवार अंक
- कुल अंक
- पास/फेल की जानकारी
- परीक्षा का नाम
- विषय कोड
- विश्वविद्यालय का नाम
- विषय का नाम
- महत्वपूर्ण निर्देश
- कोर्स प्रकार जैसे महाविद्यालीन या अमहाविद्यालीन
रिजल्ट से सम्बंधित समस्याएँ और समाधान B Com 1st Semester Result
रिजल्ट नहीं दिख रहा ? इस स्थिति में आप अपना रोल नंबर दोबारा चेक करें फिर प्रविष्ट करे या यूनिवर्सिटी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
वेबसाइट धीमा/डाउन है? इस स्थिति में आप उच्च स्पीड का इन्टरनेट माध्यम से जुड़े या फिर कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें या किसी अन्य ब्राउज़र का उपयोग करें।
अंक में गड़बड़ी? इस स्थिति में आप परीक्षा विभाग संपर्क कर सकते है या फिर विश्वविद्यालय के ईमेल में अपना समस्या का शिकायत दर्ज कर सकते है।
कम मार्क्स आए हैं?इस स्थिति में आप रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते है ।
मार्कशीट सेव करें – रिजल्ट आने के बाद आप अपना रिजल्ट का इलेक्ट्रॉनिक रूप पीडीऍफ़ के रूप में सेव करके रख सकते है जो भविष्य के लिए जरूरी है।
रिजल्ट आने के बाद आप अगले सेमेस्टर की तैयारी शुरू कर दे ताकि आप अगले परीक्षा में इस परीक्षा से बेहतर परिणाम ला सके।
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also read these :-
- Kawardha Health Department Vacancy 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती
- Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू।
- CG Home Guard Exam 2025 Nagarsainik Written Exam Online Form Start छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2025
- Atal University Bilaspur Exam Form 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।