Bastar University Semester Exam Form 2025 शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू। @BastarUniversity @BastarExamForm @परीक्षाफार्म

Bastar University Semester Exam Form 2025 शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2025-26 की सेमेस्टर परीक्षा परीक्षा जुलाई-दिसम्बर 2025 हेतु परीक्षा आवेदन फार्म भरना शुरू हो गया है । शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में पंजीकृत समस्त स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा कक्षाओं के नियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व एवं ATKT परीक्षार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.smkvbastar.ac.in पर जाकर भर सकते है। अतः समस्त छात्र-छात्राओं से अनुरोध है की वह अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि आने के पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करने का कष्ट करे ताकि सर्वर की समस्या से बचा जा सके। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म 15/10/2025 से 10/11/2025 तक निर्धारित की गयी है । नियमित / प्राईवेट विद्यार्थी परीक्षा आवेदन के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा आवेदन फार्म भर सकेंगे। परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र में निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा। यदि विद्यार्थी को परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या का सामना करना पड़े तो विद्यार्थी विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। इस लेख के माध्यम से सेमेस्टर परीक्षा 2025 के बारे में पूरी जानकारी आपको बतायेंगे :-

परीक्षा का नाम सेमेस्टर परीक्षा
विश्वविद्यालय का नामशहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर
कोर्स का प्रकारनियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व एवं ATKT
कोर्स का नामस्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
Online Exam Form 2025-26 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटwww.smkvbastar.ac.in
प्रवेश अधिसूचना PDFPDF Link PDF Link
हेल्पलाइन नंबरविश्वविद्यालय :- EXAM-07782-229884, E-mail: exambastar@gmail.com
वेबसाईट :- MOBILE – 8712227321, 8712229289, E-mail: smkvbj.helpdesk@gmail.com

Bastar University Semester Exam Form 2025 परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन की तिथि निम्नानुसार :-

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि 15/10/2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि10/11/2025
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी समस्त दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में जमा करने की तिथि15/10/2025 से 11/11/2025 तक
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क)25/11/2025
ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि (100 ₹ विलंब शुल्क)06/12/2025
परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि08/12/2025

Bastar University Semester Exam Form 2025 परीक्षा आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ABC ID
  • ईमेल आई डी
  • 10 वीं अंकसूची
  • 12 वीं अंकसूची
  • महाविद्यालय अंकसूची/सेमेस्टर
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Bastar University Semester Exam Form 2025 परीक्षा शुल्कः

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क नीचे दिए गये कक्षा के अनुसार भुगतान करना होगा
परीक्षा शुल्क की जानकारी निम्न है :-

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP) 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम का प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क विवरणः-
  • परीक्षार्थियों से ली जाने वाली परीक्षा शुल्क का विवरण :
Bastar University Semester Exam Form 2025 पाठ्यक्रम का नाम :-

पाठ्यक्रम का नाम का नाम निम्न है :-

  1. Β.Α.
  2. B.Sc.
  3. B.Com.
  4. B.H.Sc.
  5. B.C.A.
  6. Μ.Α.
  7. M.Sc.
  8. M.Com.
  9. M.H.Sc.
  10. M.C.A.
  11. M.S.W.
  12. LL.B.
  13. L.L.M.
  14. Β.Β.Α.
  15. Μ.Β.Α.
  16. B.Ed.
  17. B.Lib.
  18. M.Lib.
  19. D.C.A.
  20. P.G.D.C.A.
  21. P.G.D.J.M.C.
  22. P.G.D.T.A
Bastar University Semester Exam Form 2025 भुगतान का माध्यम :-

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से जैसे Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का उपयोग कर भुगतान सकते है। ऑनलाईन पेमेंट करने पर होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु परीक्षार्थी हेल्पलाईन नं. 07782-229884, 8712227321,8712229289 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Bastar University Semester Exam Form 2025 अन्य फीस :-

उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य शुल्क निम्नानुसार देय होगाः-

परीक्षार्थियों को लघुशोध प्रबंध / प्रोजेक्ट / फील्ड वर्क-शुल्क रू. 250/- अतिरिक्त ऑनलाईन भुगतान करना होगा।

अग्रेषण शुल्क राशि – 35/- रु.

Bastar University Semester Exam Form 2025 से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्रश्न 1. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म 2025 कब से भरना शुरू हुआ?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म 15 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन भरना शुरू हो गया है।

प्रश्न 2. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

प्रश्न 3. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म कब तक भरे जा सकते हैं?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में लेट फीस 100 रुपये के साथ 25 नवंबर 2025 से 06 दिसंबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

प्रश्न 4. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म कहां से भरा जा सकता है?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.smkvbastar.ac.in से भरा जा सकता है।

प्रश्न 5. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में आवश्यक दस्तावेज हैं: मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ABC ID, ईमेल आईडी, 10वीं-12वीं अंकसूची, सेमेस्टर अंकसूची, फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र।

प्रश्न 6. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी कब तक जमा करनी होती है?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में हार्ड कॉपी 15 अक्टूबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र में जमा करनी अनिवार्य है।

प्रश्न 7. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में परीक्षा शुल्क का भुगतान किस माध्यम से किया जाएगा?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के परीक्षा शुल्क का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

प्रश्न 8. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के परीक्षा शुल्क के अलावा कोई अन्य शुल्क भी देना होता है क्या?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में प्रोजेक्ट/फील्ड वर्क के लिए 250 रुपये एवं अग्रेषण शुल्क 35 रुपये अतिरिक्त देना होता है।

प्रश्न 9. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के परीक्षा फॉर्म में तकनीकी समस्या आए तो कहाँ संपर्क करें?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर की हेल्पलाइन संख्या 07782-229884, 8712227321, 8712229289 तथा ईमेल exambastar@gmail.com और smkvbj.helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रश्न 10. शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर से कौन-कौन से कोर्स के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं?
उत्तर – शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में BA, B.Sc., B.Com, BCA, BBA, MA, M.Sc., M.Com, MCA, MSW, LLB, LLM, MBA, B.Ed., DCA, PGDCA, PGDJMC, PGDTA सहित स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

1 thought on “Bastar University Semester Exam Form 2025 शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू। @BastarUniversity @BastarExamForm @परीक्षाफार्म”

Leave a Comment