Bilaspur University Time Table 2025 Second Semester Exam Time Change अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वितीय सेमेस्टर टाइम टेबल के परीक्षा समय में परिवर्तन यहाँ से देखें @butimetable @ataltimetable 2025 @timetable @examtimechange @ABVV

Bilaspur University Time Table 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 की स्नातक (नियमित / स्वाध्यायी ) विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे (बी.ए/बी.एससी./बी.एससी. होम साइंस /बी.सी.ए./बी.कॉम./बी.बी.ए.) के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा (Semester Examination) की स्थायी समय-सारणी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट bilaspuruniversity.ac.in पर 16-05-2025 को जारी कर दिया गया था जिसमे परीक्षा का समय सुबह 07 बजे से 10 बजे तक था जिसे दिनांक 26-05-2025 को टाइम टेबल के समय में विषयानुसार परिवर्तन करते हुए दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का समय पहली पाली में सुबह 08 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा पाली 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी । परीक्षार्थी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा की समय सारणी का अवलोकन वेबसाईट के माध्यम से कर सकते है ।

बिलासपुर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 2025 निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 5.06.2025 से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में पहली पाली अनुसार सुबह 08 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली अनुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जावेगी।

टाइम टेबल का नामअटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वितीय सेमेस्टर समय सारणी 2025
डाउनलोड माध्यमऑनलाइन
कोर्स का नामबी.ए/बी.एससी./बी.एससी. होम साइंस /बी.सी.ए./बी.कॉम./बी.बी.ए.
परीक्षा नामद्वितीय सेमेस्टर परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी )
परीक्षा शुरूवात दिनांक5.06.2025
पाली व समयप्रथम पाली सुबह सुबह 08 बजे से 11 बजे
द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
हेल्पलाइन नंबर व मेल8889928648, helpdesk@bilaspuruniversity.ac.in
Time Table लिंकClick Here
आधिकारिक वेबसाइटbilaspuruniversity.ac.in

Leave a Comment