CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in

CG Dhan Panjiyan Form PDF Download छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एकीकृत किसान पोर्टल (kisan.cg.nic.in) शुरू किया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अब कई वेबसाइटों पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा। सभी योजनाओं का लाभ अब एक ही पोर्टल से लिया जा सकेगा।लेकिन अभी तक से कोई भी आवेदन ऑनलाइन इस वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार नही किया जा रहा है केवल योजना का जानकारी ही दी जा रही है और अभी धान पंजीयन फॉर्म एकीकृत किसान पोर्टल (kisan.cg.nic.in) पर उपलब्ध है । सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि धान उपार्जन हेतु एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है।
पूर्व वर्षों में पंजीकृत सभी किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2025-26 हेतु धान पंजीयन में नामिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य है, क्योंकि धान उपार्जन हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक अपनाया जावेगा, जिसके लिए पंजीयन में नॉमिनी रखना अनिवार्य है।
सभी किसान अपना पंजीयन फार्म तैयार कर अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन करा लेवें। कैरी फारवर्ड / पंजीयन हेतु आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने के अनिवार्य दस्तावेज निम्न हैं-

  • फोटो 2 नंग
  • आधार कार्ड (आवेदनकर्ता कृषक)
  • नॉमिनी का आधार कार्ड (किसान द्वारा नामित व्यक्ति)
  • ऋण पुस्तिका (भू-स्वामी पर्ची)
  • बी-1 (भू-स्वामी विवरण)
  • पी- ।। खसरा पंचसाला खण्ड-2 (फसल विवरण)
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति (केवल आवेदनकर्ता कृषक)
  • स्वघोषणा पत्र (केवल संयुक्त भू-स्वामी हेतु)
  • नोटः- सभी को नामिनी फार्म लाना अनिवार्य है।
  • किसान आईडी की छायाप्रति ।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे धान पंजीयन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।धान पंजीयन फॉर्म करने के लिए आप लिंक को टच कर सकते है या फिर इस फॉर्म का स्क्रीनशॉट ले सकते है

CG Dhan Panjiyan Form PDF Download

CG Dhan Panjiyan Form PDF Download करने के लिए आप लिंक को टच कर डाउनलोड कर सकते है ।

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-

2 thoughts on “CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in”

Leave a Comment