Cg Pre Ded Admit Card 2025 छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री डी.एल.एड. (D.El.Ed.25) प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in में 14 मई 2025 को प्रकाशित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अपने लॉग इन आई डी पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है या अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS यू.आर.एल. लिंक को क्लिक कर भी अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। दिनांक 22 मई 2025 को दोपहर 2:00 PM TO 4:15 PM तक परीक्षा आयोजित होगी।अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा या केंद्र से संबंधित कोई भी परेशानी के लिए व्यापमं की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उम्मीदवार 8269801982 और 0771-2972780 पर संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्री डी.एल.एड. (D.El.Ed.25) प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है । क्रमशः सरगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया (बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी,परीक्षार्थी से अनुरोध है की वह अपना प्रवेश पत्र अपने परीक्षा दिन के एक-दो दिन पहले से ही डाउनलोड कर प्रिंट करा के रख लेवे ताकि सर्वर की समस्या से बचा जा सके ।
Table of Contents
Cg Pre Ded Admit Card 2025 महत्वपूर्ण दिनांक :
| एडमिट कार्ड का नाम | सीजी प्री डी.एल.एड. (D.El.Ed.25) प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 |
| संस्था/विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) |
| परीक्षा दिनांक व दिन | 22 मई 2025 (गुरुवार) |
| डाउनलोड का माध्यम | ऑनलाइन |
| एडमिट कार्ड Link | Link |
| संस्था/विभाग का आधिकारिक वेबसाइट | https://vyapamcg.cgstate.gov.in |
| एडमिट कार्ड अधिसूचना लिंक | Link |
Cg Pre Ded Admit Card 2025 अभ्यर्थी के लिए निर्देश
- परीक्षा देने वाले छात्रों को अपना मूल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल आईडी या फोटो वाली मार्कशीट) परीक्षा के दिन मूल रूप में लाना ज़रूरी है। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी। बिना आईडी प्रूफ के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए, अपना मूल पहचान पत्र व एडमिट कार्ड साथ लाना न भूलें।
- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) प्रवेश परीक्षा-2025 में केल्क्यूलेटर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे साथ ही डिजिटल डायरी, सेल्युलर फोन, पेजर और स्मार्ट वॉच साथ लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
- परीक्षा केंद्र एवं भवन के अंदर वीक्षक व केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का पालन अभ्यर्थी को अनिवार्य है। यदि दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है / अशिष्ट, उद्दण्ड आचरण करता है/अनुचित/अशोभनीय या अश्लील व्यवहार करता है तो वह परीक्षा से निष्कासित एवं उसकी परीक्षा निरस्त की जा सकेगी।इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।
Cg Pre Ded Admit Card 2025 प्रवेश पत्र में अंकित जानकारी
- प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी अंकित रहता है जैसे
- रोल नंबर
- परीक्षा का दिन और समय
- अभ्यर्थी का लिंग
- अभ्यर्थी का नाम
- अभ्यर्थी का फोटो
- अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
- अभ्यर्थी का पिता का नाम
- अभ्यर्थी का माता का नाम
- परीक्षा कोड
- विषय कोड
- रिपोर्टिंग समय
- परीक्षा सेंटर का नाम
- विषय का नाम
- आवेदन क्रमांक
- जन्म तारीख
- श्रेणी
- निवासी
- परीक्षा केंद्र कोड
- परीक्षा केंद्र नाम व पता
- महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा Controller का हस्ताक्षर
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना Chief Minister Higher Education Incentive Scholarship Scheme Apply Now @Scholarship @cmscholarship
- Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer
- Kisan Panjiyan Carry Forward Form PDF किसान पंजीयन कैर्री फॉरवर्ड फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ @kisanpanjiyan @kisancarryforward
- CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in
- Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission