अगर आप 12 वी उत्तीर्ण है तो छतीसगढ़ राज्य के मान्यता प्राप्त डी.एल .एड D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन ) संस्था से आप डी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको पहले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) द्वारा आयोजित प्री.डी.एड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में आवेदन करके परीक्षा दिलाना होगा फिर प्राप्त अंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा आप मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते है
महत्वपूर्ण तिथिया
परीक्षा का नाम | सी.जी. प्री.डी.एड प्रवेश परीक्षा |
संस्था/विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम) |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन द्वारा |
आवेदन शुरू तिथि | 23-02-2024 (शुक्रवार ) |
आवेदन अंतिम तिथि | 24-03-2024 ( रविवार ) रात्रि 11.59 बजे तक |
परीक्षा समय | अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक |
परीक्षा का तिथि (संभावित ) | 02-06-2024 (रविवार) |
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधर करने की सुविधा | 25-03-2024 से 27-03-2024 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 22-05-2024 बुधवार |
आधिकारिक वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
परीक्षा केंद्र | सभी जिला मुख्यालयों में |
आवेदन शुल्क | छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है |
शैक्षणिक योग्यता | 12 वी परीक्षा उत्तीर्ण |
आवेदन प्रक्रिया
- सी.जी. प्री.डी.एड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पूर्णतःऑनलाइन है जिसमे इक्छुक परीक्षार्थी भाग ले सकते है और आवेदन अपने स्वयं मोबाइल के द्वारा आवेदन कर सकते है या किसी नजदीकी चॉइस सेंटर या इन्टरनेट कैफ़े में जाके आवेदन कर सकते है
शुल्क
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है
- अगर कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी नहीं है तो उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
आयु
- न्यूनतम आयु 17 वर्ष पूर्ण कर लिए हो
निर्धारित मापदंड
- भारत का नागरिक हो।
- हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हो,
- ऐसे अभ्यर्थियों को जो 12 परीक्षा में बैठे हैं प्री डी. एड. परीक्षा में प्रोवीजनल प्रवेश दिया जाएगा, परन्तु उन्हें काउंसिलिंग के समय +2 परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा
परीक्षा
- प्रतिवर्ष डी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक प्री डी.एड परीक्षा आयोजित की जाती है ।
- राज्य शासन आदेश द्वारा प्री डी.एड परीक्षा आयोजित करने की एजेंसी नियुक्त करेगा। राज्य शासन किसी भी समय इस हेतु किए गए आदेश द्वारा उजेंसी बदल सकेगा।
- प्री डी.एड परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र होगा।
अंको का विभाजन निम्नानुसार होगा-
- सामान्य मानसिक योग्यता 30 प्रतिशत
- सामान्य ज्ञान – 20 प्रतिशत
- शिक्षण अभिरुचि – 30 प्रतिशत
- सामान्य हिंदी 10 प्रतिशत
- सामान्य अंग्रजी – 10 प्रतिशत
4. केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।
5. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
6. प्री डी.एड परीक्षा में पुर्नमूल्यांकन तथा अंको की पुर्नगणना नहीं की जाएगी
मेरिट लिस्ट
- प्री डी.एड परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा लेने वाली एजेंसी द्वारा अनुसूचित जाति श्रेणी, अनुसूचित जनजाति श्रेणी, अन्य पिछडा वर्ग (क्रीमी लेयर को छोडकर) श्रेणी, तथा अनारक्षित श्रेणी
पृथक – पृथक प्रावीण्य सूचियां तैयार की जायेंगी।
- अनारक्षित श्रेणी की प्रावीण्य सूची में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, तथा सामान्य, सभी जातियों को शामिल किया जाएगा।
- प्रावीण्य सूचियां छत्तीसगढ के मूल निवासियों तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रथक-प्रथक बनाई जायेंगी।
- प्रावीण्य सूची में अभ्यर्थी का वर्ग भी अंकित की जाएगी।
- समान प्राप्तांक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्रावीण्यता क्रम में ऊपर रखा जाएगा।
काउंसिलिंग
- काउंसिलिंग की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट जरी होने के बाद शुरू होगी
- काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी
- काउंसिलिंग के लिए राज्य की एजेंसी एक पोर्टल के तैयार करती है जिसमे काउंसिलिंग की प्रक्रिया सम्पन्नं होती है यह प्रक्रिया सामान्यतः 3-4 चरण में पूर्ण होती है
- काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी अपने मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है
- काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होता है
इन्हें भी पढ़े