Durg University Admission 2024 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अधिसूचना व वार्षिक कैलेंडर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in पर जारी कर दी गई है जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पी.जी.डिप्लोमा कोर्स के लिये महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से 18-06-2024 से एडमिशन फॉर्म भर सकते है । एडमिशन फॉर्म तीन चरण में भरे जायेंगे और इससे अधिक चरण भी हो सकते है कुलपति के अदेशानुसार ।
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
विश्वविद्यालय का नाम | हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग |
कोर्स का प्रकार | नियमित |
कोर्स का नाम | स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पी.जी.डिप्लोमा कोर्स |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर/वार्षिक |
Online Admission Form 2024-25 लिंक | Link |
आधिकारिक वेबसाइट | https://durguniversity.ac.in |
प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
हेल्पलाइन नंबर | 08062526431 onlinehelp@durguniversity.in |
Durg University Admission 2024 क्या है ?
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।
Durg University Admission 2024 Important Dates-

प्रथम चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 18-06-2024 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 26-06-2024 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (50% सीटों के लिए) | 27-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि | 27-06-2024 से 29-06-2024 तक |
द्वितीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 01-07-2024 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 06-07-2024 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु ) | 07-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि | 07-07-2024 से 09-07-2024 तक |
तृतीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि (कुलपति के अनुमति द्वारा ) :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 10-07-2024 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 14-08-2024 |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु) | 15-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि | 15-07-2024 से 25-07-2024 तक |
उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उपरोक्त दो सूची जारी करने के बाद सीट रिक्त होने की स्थिति में 15 जुलाई से महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश (ओपन एडमिशन) हेतु 07 दिवस का समय दिया गया है (जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल से ही भरे जाएंगे।) तदनुसार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए दिनांक 23.07.2024 को श्रेणी परिवर्तन कर महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 25.07.2024 तक (ऑनलाईन आवेदन करने पर ही) मुक्त प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Durg University Admission 2024 के लिए कोर्स का नाम –
सेमेस्टर प्रणाली द्वारा (नई शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत )
- बी.कॉम
- बी.बी.ए.
- बी.एस.सी.
- बी.एस.सी. गृह विज्ञान
- बी.सी.ए.
- बी.ए.
वार्षिक पद्धति के आधार पर शामिल कोर्स
- बी.लिब
- पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोलॉजीकल गाइडेंस एण्ड काउंसिलिंग
पूर्ववत स्नातकोत्तर / पी.जी. डिप्लोमा / डिप्लोमा / अन्य सभी कोर्स (सेमेस्टर )
- एम.ए.
- एम.एससी.
- एम.कॉम.
- एम. लिब.
- पी.जी. डिप्लोमा इन योगा,
- एलएलबी.
- डी.सी.ए.
- पी.जी.डी.सी.ए
- एम.एस.डब्ल्यू
- एम.एड
- बी.पी.एड. एवं अन्य
एलएलएम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पोर्टल पृथक से खोला जाएगा।
Durg University Admission 2024 आवश्यक दस्तावेज –
- फोटो
- हस्ताक्षर
- 10th, 12th रिजल्ट
- ABC ID
- आधार कार्ड,
- मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
- ई मेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
छात्र/ छात्राओं के लिए विशेष निर्देश :-
- एडमिशन फॉर्म पूर्णतः ऑनलाइन व निः शुल्क है ।
- सभी छात्र/ छात्राओं को ABC ( अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट) आई.डी. बनाना अनिवार्य है ।
- ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाने के बाद ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे। (Link:- www.abc.gov.in)
- ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है।
- इक्छुक छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबबसाईट www.durguniversity.ac.in के Quick Links पर जाकर Online Admission Form 2024-25 पर Click कर ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
- छात्र/छात्राएं जिस्ट्रेशन करेंगे तत्पश्चात यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त कर प्रवेश आवेदन फार्म भरेंगे।
- प्रत्येक विद्यार्थी अधिकतम एक बार में 05 महाविद्यालयों हेतु प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
- मेरिट सूची जारी होने के पश्चात सूची में नाम आने पर संबंधित विद्यार्थी को उक्त महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
- प्रथम मेरिट लिस्ट में प्रवेश से वंचित इक्छुक छात्र/छात्राएं मेरिट के आधार पर द्वितीय सूची में शामिल किया जायेगा ।
Table of Contents
इन्हें भी अवश्य पढ़े
- Kawardha Health Department Vacancy 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती
- Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू।
- CG Home Guard Exam 2025 Nagarsainik Written Exam Online Form Start छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2025
- Atal University Bilaspur Exam Form 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।
2 thoughts on “Durg University Admission 2024 Starts Registration Last date Notification PDF Apply Now”