Snpv Admission Form 2025 शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरना शुरू। @SNPVadmission2025 @CollegeForm @Raigarh @SNPV

Snpv Admission Form 2025 शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.snpv.ac.in पर जारी कर दी गई है जिसमें NEP 2020 अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर,डिप्लोमा कोर्स के लिये नियमित प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थी से ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन व एडमिशन फॉर्म 16-06-2025 से भर सकते है । एडमिशन फॉर्म 2 से 3 चरण में भरे जायेंगे और इससे अधिक चरण भी हो सकते है कुलपति के अदेशानुसार। इस लेख के माध्यम से आपको एडमिशन फॉर्म से सम्बंधित पूरी जानकारी बतायेंगे।

विश्वविद्यालय का नामशहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.)
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क100 ₹
कोर्स का प्रकारनियमित
कोर्स का नामस्नातक / डिप्लोमा कक्षाओं
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
Online Admission Form 2025-26 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटwww.snpv.ac.in
प्रवेश अधिसूचना PDFPDF Link
हेल्पलाइनई-मेल-registrarsnpv@gmall.com

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) से सम्बद्ध महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.snpv.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।

प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 16-06-2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 30-06-2025
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि02-07-2025
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि 02-07-2025 से 08-07-2025 तक 
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि09-07-2025
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि 09-07-20254 से 15-07-2025 तक 
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि16-07-2025
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि 16-07-2025 से 22-07-2025 तक 
चतुर्थ मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि23-07-2025
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि 23-07-2025 से 30-07-2025 तक 
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु)
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 

जिस महाविद्यालय में पवेश हेतु पर्याप्त संख्या में आवेदन फॉर्म शेष हो वे रिक्त सीटो की पूर्ति हेतु महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश (ओपन एडमिशन) हेतु समय दिया जायेगा। (जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल से ही भरे जाएंगे।)

सेमेस्टर प्रणाली द्वारा (नई शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत )

  • बी.कॉम
  • बी.बी.ए.
  • बी.एस.सी.
  • बी.एस.सी. गृह विज्ञान
  • बी.सी.ए.
  • बी.ए.
  • डी.सी.ए.
  • BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION
  • B.A. L.L.B. (I SEM.)
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर
  • 10th, 12th रिजल्ट
  • ABC ID 
  • आधार कार्ड,
  • मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
  • ई मेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र  

Programs Offered Name:-

  • UG: B.A., B.Sc., B.Com, B.Ed, etc.
  • PG: M.A., M.Sc., M.Com, M.Ed, etc.
  • Diploma and Certificate Courses
  • Ph.D. (in select subjects)

इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also read these :-

Leave a Comment