Table of Contents
| परीक्षा का नाम | मुख्य वार्षिक परीक्षा 2026 |
| विश्वविद्यालय का नाम | शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ |
| कोर्स का प्रकार | नियमित /अमहाविद्यालयीन/ भूतपूर्व/ पूरक |
| कोर्स का नाम | स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पी.जी.डिप्लोमा कोर्स |
| आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
| पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | वार्षिक |
| Online Exam Form 2025-26 लिंक | Link |
| आधिकारिक वेबसाइट | www.snpv.ac.in |
| प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
| हेल्पलाइन नंबर | registrarsnpv@gmail.com |
SNPV Raigarh Online Exam Form आवेदन फॉर्म ऑनलाइन की तिथि निम्नानुसार :-
| ऑनलाईन परीक्षा आवेदन प्रारम्भ तिथि | 12-12-2025 |
| ऑनलाईन प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 15-01-2026 |
| परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी समस्त दस्तावेज सहित संबंधित महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में जमा करने की अंतिम तिथि | 17-01-2026 |
SNPV Raigarh Online Exam Form महत्पूर्ण दस्तावेज :-
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- ABC ID
- Password
- ईमेल आई डी
- 10 वीं अंकसूची
- 12 वीं अंकसूची
- महाविद्यालय अंकसूची
- फोटो
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
SNPV Raigarh Online Exam Form कक्षाओं के नाम :-
कक्षाओं के नाम जिनके परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने हैं
बी.ए./बी.कॉम. बी.एससी./बी.एससी. (गृह विज्ञान) बी.सी.ए. एम.ए./एम.कॉम./एम.एससी. गणित (अमहा. वार्षिक) ,DCA,PGDCA अमहाविद्यालयीन ,भूतपूर्व, पूरक आदि
SNPV Raigarh Online Exam Form परीक्षा शुल्कः
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क पाठ्यक्रम अनुसार देय होगा जो परीक्षा आवेदन वेबसाइट में अंकित रहेगा । साथ में नामांकन शुल्क का भी भुगतान करना होगा ।
SNPV Raigarh Online Exam Form भुगतान का माध्यम :-
परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का उपयोग कर सकते है। ऑनलाईन पेमेंट करने पर होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु परीक्षार्थी हेल्पलाईन registrarsnpv@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
SNPV Raigarh Online Exam Form से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा आवेदन कब से शुरू हो गए हैं?
उत्तर: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 की मुख्य (वार्षिक) परीक्षा 2026 हेतु ऑनलाइन परीक्षा आवेदन 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
प्रश्न: परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी कब तक जमा करनी होगी?
उत्तर: परीक्षार्थियों को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 17 जनवरी 2026 तक संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन फॉर्म कहां से भरा जाएगा?
उत्तर: परीक्षा आवेदन फॉर्म शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.snpv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा।
प्रश्न: किन-किन पाठ्यक्रमों के लिए SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं?
उत्तर: बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी (गृह विज्ञान), बीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी, DCA, PGDCA, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर: आवेदन के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ABC ID, ईमेल आईडी, 10वीं व 12वीं की अंकसूची, महाविद्यालय अंकसूची, फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन के लिए ABC ID अनिवार्य है या नहीं?
उत्तर: हां, SNPV रायगढ़ परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए ABC (Academic Bank of Credit) ID बनाना अनिवार्य है।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा शुल्क कितना है?
उत्तर: परीक्षा शुल्क पाठ्यक्रम के अनुसार देय होगा, जिसकी जानकारी परीक्षा आवेदन वेबसाइट पर फॉर्म भरते समय प्रदर्शित होगी, साथ ही नामांकन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
प्रश्न: SNPV रायगढ़ परीक्षा शुल्क का भुगतान किस माध्यम से किया जाएगा?
उत्तर: परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से Debit Card, Credit Card, Net Banking अथवा UPI के द्वारा किया जाएगा।
प्रश्न: परीक्षा आवेदन में किसी प्रकार की समस्या होने पर किससे संपर्क करें?
उत्तर: परीक्षा आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु परीक्षार्थी ईमेल आईडी registrarsnpv@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे इस लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए Click करें

हमारे Telegram Channel में जुड़ने के लिए Click करें

You May Also Read These :-
- Cg Jal Sansadhan Vibhag Vacancy जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक मानचित्रकार (सिविल) के 25 आवेदन शुरू जाने पूरी जानकारी। @cgvyapam @jalvibhag @cgwrad @cgjobs
- SNPV Raigarh Online Exam Form शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @SNPV @AnnualExamForm @Raigarh
- Atal University Bilaspur Exam Form 2026 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @BilaspurUni @AnnualExamForm @BU @ABVV
- Hemchand Yadav University Durg Private Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू। @ExamForm @DurgUni @AnnualExamForm @HU @DU
- DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 764 पदों की भर्ती जाने पूरी जानकारी।