छ.ग. शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के रिक्त 300 पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीद्वारों से दिनांक 01/03/2024 से छत्तीसगढ़ के मूल/ स्थानीय निवासी अभ्यर्थियो से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।
पद का नाम | छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” |
संस्था/विभाग का नाम | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग |
रिक्त पद | 300 |
वेतनमान | 25300-80500 ₹ |
वेतन मैट्रिक्स लेवल | 06 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 01/03/2024 |
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 31/03/2024 |
त्रुटि सुधार | 01/04/2024 से 03/04/2024 तक |
परीक्षा शुल्क | 0 ₹ |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन आधिकारिक वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
आधिकारिक वेबसाइट | tribal.cg.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता | 12 वीं उत्तीर्ण व कंप्यूटर प्रशिक्षण योग्यता |
परीक्षा केंद्र | सभी जिला मुख्यालयों में |
पद व वेतनमान
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” वेतनमान रूपये 5200-20200+ ग्रेड वेतन 2400 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-06)
शैक्षणिक योग्यता
हायर सेकेण्डरी (12 वी ) उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दी जावेगी।
अंक विभाजन
कुल अंक 100 कुल 100 प्रश्न
भाग अ –
कंप्यूटर समन्धि सामान्य ज्ञान 30 अंक 30 प्रश्न
भाग ब –
हिंदी व्याकरण सहित – 5 अंक 5 प्रश्न
अंग्रेजी – 5 अंक 5 प्रश्न
गणित – 25 अंक 25 प्रश्न
सामान्य ज्ञान – 15 अंक 15 प्रश्न
समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश विदेश- 5 अंक 5 प्रश्न
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – 5 अंक 5 प्रश्न
बाल मनोविज्ञान – 10 अंक 10 प्रश्न
छात्रावास अधीक्षक भर्ती नियम व शर्तेः-
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल/ स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
- उपरोक्त रिक्त पद छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, द्वारा सृजित पदों के आधार पर है। रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
- निःशक्तता आवेदन नहीं कर सकते है ।
- कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता से आशय है कि प्रश्न पत्र के भाग “अ” कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न में से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। कम्प्यूटर ज्ञान में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का ही प्रश्न पत्र भाग “ब” का मूल्यांकन कर भाग “अ” एवं “ब” के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
- उपरोक्त पदों पर चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीद्वारों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन करने की तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित वैध होना अनिवार्य होना चाहिए । आवेदन सावधानी पूर्वक भरे , बाद में अभ्यर्थी के द्वारा तिथि, विषय, वर्ग आदि में परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
- आयु सीमा दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार होगा।
- चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा एवं कर्मचारियों की पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर की जावेगी।
- चयनित उम्मीद्वारों को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा व परिक्षण किया जायेगा ।
- चयनित उम्मीद्वारों को पुलिस वेरीफिकेशन करने एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा।
- यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है अतएव नियुक्ति के निर्धारित शर्तों का पालन नहीं करने पर किसी भी समय सेवा से समाप्त की जा सकती है। चयनित उम्मीद्वारों की नियुक्ति 03 वर्षों की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी।
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होना चाहिए उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक
इन्हें भी पढ़े
- CG PHE Department Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नकली 128 पदों पर भर्ती ।
- Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Semester Exam Admit Card 2025 Download
- Korba CMHO Vacancy 2025 कोरबा जिला में 76 पदों पर निकली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के सीधी भर्ती ।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए निकली भर्ती ।
- Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025
good info sir