Bilaspur University Time Table 2024 Released l Time अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2023-24 स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा (नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य वार्षिक परीक्षा 2023-24 की समय-सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट bilaspuruniversity.ac.in पर जारी कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है, कि वार्षिक परीक्षा की समय सारणी का वेबसाईट के माध्यम से अवलोकन कर सकते है । बिलासपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2024 निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 15.03.2024 से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में तीन पालियों में आयोजित हो रहा है जैसे प्रथम पाली सुबह 07 बजे से 10 बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तथा तृतीय पाली संध्या 03 बजे से 06 बजे तक आयोजित की जावेगी।
छात्रावास अधीक्षक की 300 पदों पर सीधी भर्ती । Cg Hostel Warden Vacancy 2024
Bilaspur University Time Table कैसे डाउनलोड कर सकते है
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा की समय सारणी सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट का नाम | अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर समय सारणी |
डाउनलोड माध्यम | ऑनलाइन |
कोर्स का नाम | बी.ए.,बी.एससी.,बी.कॉम.,एम कॉम एम.ए.,एम.एससीएस., बी बी ए ,एम बी ए, बी सी ए, डी सी ए .,बी लिब ,पी.जी.डीसीअए, |
परीक्षा नाम | वार्षिक स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा (नियमित / स्वाध्यायी / भूतपूर्व / पूरक अंतिम अवसर |
परीक्षा शुरूवात दिनांक | 15.03.2024 |
पाली व समय | प्रथम पाली सुबह 07 बजे से 10 बजे, द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तृतीय पाली संध्या 03 बजे से 06 बजे |
हेल्पलाइन नंबर व मेल | 8889928648, helpdesk@bilaspuruniversity.ac.in |
Time Table लिंक | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | bilaspuruniversity.ac.in |
Time Table में अंकित जानकारी
Time Table में परीक्षा से सम्बंधित जानकारी अंकित रहता है जैसे
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा का दिन, दिनांक और समय
- परीक्षा समय
- विषय कोड
- विश्वविद्यालय का नाम
- विषय का नाम
- महत्वपूर्ण निर्देश
- कोर्स प्रकार जैसे महाविद्यालीन या अमहाविद्यालीन
- विषय का नाम
- पाली
इन्हें भी पढ़े
- CG PHE Department Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नकली 128 पदों पर भर्ती ।
- Atal Bihari Vajpayee University Bilaspur Semester Exam Admit Card 2025 Download
- Korba CMHO Vacancy 2025 कोरबा जिला में 76 पदों पर निकली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के सीधी भर्ती ।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों के लिए निकली भर्ती ।
- Cg Post Matric Scholarship छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025
5 thoughts on “Bilaspur University Time Table 2024 Released l Time l Table For All Courses Of Bilaspur University”