Bilaspur University PG Admission 2024 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय ) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी कर दी गई है जिसमें स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर, डिप्लोमा कोर्स के लिये महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन व एडमिशन फॉर्म 03-07-2024 से भर सकते है । एडमिशन फॉर्म 2 से 3 चरण में भरे जायेंगे और इससे अधिक चरण भी हो सकते है कुलपति के अदेशानुसार ।
विश्वविद्यालय का नाम | अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय ) |
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क | 100 ₹ |
कोर्स का प्रकार | नियमित |
कोर्स का नाम | स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर,स्नातकोत्तर डिप्लोमा |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर/वार्षिक |
Online Admission Form 2024-25 लिंक | Link |
आधिकारिक वेबसाइट | www.bilaspuruniversity.ac.in |
प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
हेल्पलाइन नंबर | MOBILE-9343640380 TIMING -11 TO 02 PM & 2.50 TO 5 PM ONLY FOR ONLINE ADMISSION FORM & PAYMENT RELATED QUERIES |

JOBBHOOMI.COM
Bilaspur University PG Admission 2024 क्या है ?
अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है । आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था में समस्त मूल अभिलेखों/प्रमाण पत्रों एवं निर्धारित शुल्क सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।
Bilaspur University PG Admission 2024 Important Dates :-
प्रथम चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 03-07-2024 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 14-07-2024 |
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 15-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 15-07-2024 से 20-07-2024 तक |
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | |
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि |
द्वितीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि : महाविद्यालय के प्रचार्यो के मांग पर
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि |
जिस महाविद्यालय में पवेश हेतु पर्याप्त संख्या में आवेदन फॉर्म शेष हो वे रिक्त सीटो की पूर्ति तक नियमानुसार छात्र/छात्राओं को 31-07-2024 तक प्रवेश दे सकते है ।
Bilaspur University PG Admission 2024 के लिए कोर्स का नाम –
- बी.लिब
- एम.ए.
- एम.एससी.
- एम.कॉम.
- एम. लिब.
- पी.जी. डिप्लोमा इन योगा,
- एलएलबी.
- पी.जी.डी.सी.ए
- एम.एस.डब्ल्यू
- एम.एड
- बी.पी.एड. एवं अन्य
Bilaspur University PG Admission 2024 आवश्यक दस्तावेज –
- फोटो
- हस्ताक्षर
- 10th, 12th रिजल्ट
- ABC ID
- आधार कार्ड,
- मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
- ई मेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Bilaspur University PG Admission 2024 आवेदन शुल्क –
ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क :-
- अनुसूचित जाति, जनजाति (SC & ST) वर्ग व पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आवेदन शुल्क रूपये 100 /- देना होगा।
वेबसाईट पर प्रवेश आवेदन के दौरान शुल्क, लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटर) में नगद अथवा स्वयं अपनी सुविधानुसार ऑनलाईन द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
ऑनलाईन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है जैसे :-
- इंटरनेट बैंकिंग
- एटीएम सह डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड या
- UPI या अन्य किसी ऑनलाईन पेमेन्ट माध्यम से
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर एडमिशन फॉर्म भरना कब शुरू होगा ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर एडमिशन फॉर्म भरना 03-07-2024 से शुरू हो गया है ।
प्रश्न 2 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि कब है ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि 14-07-2024 है ।
प्रश्न 3 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर मेरिट लिस्ट कब जारी होगी ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातकोत्तर मेरिट लिस्ट 15-07-2024 को जारी होगी ।
इन्हें भी अवश्य पढ़े –
- Raipur Municipal Corporation Ward Name List 2025 नगर पालिक निगम रायपुर वार्ड नाम लिस्ट यहाँ से देखें
- CISF Constable/Driver Vacancy 2025 केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल ड्राईवर के 1124 पदों निकली भर्ती ।
- CG 5th 8th Board Exam Time Table 2025 छ.ग. 5वीं 8वीं परीक्षा टाइम टेबल जारी,इस दिन से शुरू होंगे परीक्षा जाने पूरी जानकारी
- Bilaspur Municipal Corporation Ward Name List 2025 नगर पालिक निगम बिलासपुर वार्ड नाम लिस्ट यहाँ से देखें
- Bilaspur University Time Table 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी।