cg iti admission 2024 छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में संचालित विभिन्न ट्रेड (व्यवसाय) में एडमिशन लेने के लिए कौशल विकास विभाग संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप द्वारा या नजदीकी चॉइस सेंटर से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है । ऑनलाइन आवेदन 22-06-2024 से शुरु हो गया है ।
छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय आई.टी.आई.में संचालित विभिन्न व्यवसायों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2024-26 से प्रारंभ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु निर्धारित संस्थावार/व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी दर्शित है। आवेदक आवेदन रजिस्ट्रेशन के पूर्व इसका अवलोकन कर लेवें। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि दिनांक 03 जुलाई 2024 तक निर्धारित है। आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था में समस्त मूल अभिलेखों/प्रमाण पत्रों एवं निर्धारित शुल्क सहित स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।
| संस्था/विभाग का नाम | शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था |
| आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
| आवेदन शुरू तिथि | 22-06-2024 |
| आवेदन अंतिम तिथि | 03-07-2024 |
| आधिकारिक वेबसाइट | cgiti.cgstate.gov.in |
| आवेदन शुल्क | 50-60 |
| शैक्षणिक योग्यता | 10,12 वीं उत्तीर्ण |
| ऑनलाइन आवेदन लिंक | Online Application Link |
| PDF Link | Link |
| प्रवेश विवरणिका | Link |
cg iti admission 2024 महत्वपूर्ण तिथिया :-
विभिन्न चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
| प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 22-06-2024 |
| प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 03-07-2024 |
| प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 10-07-2024 |
| संस्था में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 10-07-2024 से 12-07-2024 तक |
| द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 18-07-2024 |
| संस्था में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 18-07-2024 से 20-07-2024 तक |
| तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 25-07-2024 |
| संस्था में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 25-07-2024 से 27-07-2024 तक |
| चतुर्थ मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 01-08-2024 |
| संस्था में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 01-08-2024 से 03-08-2024 तक |

jobbhoomi.com
cg iti admission 2024 प्रवेश प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ आईटीआई (शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) में शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा उसके बाद संस्था द्वारा उपरोक्त निर्धारित तिथि में मेरिट सूचि जारी किया जायेगा उसके बाद इक्छुक अभ्यर्थी संस्था में आवश्यक दस्तावेज जमा कर प्रवेश ले सकते है ।
cg iti admission 2024 शुल्क
ऑनलाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) हेतु निर्धारित शुल्क :-
- अनुसूचित जाति, जनजाति (SC & ST) वर्ग के आवेदक के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 50/- देना होगा।
- अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 60/- देना होगा।
वेबसाईट पर आवेदन रजिस्ट्रेशन के दौरान शुल्क, लोक सेवा केद्धो (च्वाइस सेंटर) में नगद अथवा स्वयं ऑनलाईन पेमेन्ट द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
ऑनलाईन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है:-
- इंटरनेट बैंकिंग
- एटीएम सह डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी ऑनलाईन पेमेन्ट माध्यम से।
cg iti admission 2024 शैक्षणिक योग्यता
- 10 वीं अंकसूची
- 12 वीं अंकसूची
cg iti admission 2024 आयु
व्यवसाय ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश हेतु आवेदक का न्यूनतम आयु अगस्त 2024 को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिये 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है।
cg iti admission 2024 आवश्यक दस्तावेज
- 10 वीं अंकसूची
- 12 वीं अंकसूची
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- हस्ताक्षर
- टी सी
cg iti admission 2024 छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान में विभिन्न शासकीय आई.टी.आई. में संचलित व्यवसाय (ट्रेड) या कोर्स क नाम
छत्तीसगढ़ राज्य में आई.टी.आई कोर्स NCVT/SCVT के अंतर्गत संचलित की जाती है
जिसमे इंजीनियरिंग ट्रेड व नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड शामिल है
इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत द्विवर्षीय, एकवर्षीय व छःमाह संचलित कोर्से का नाम
द्विवर्षीय कोर्स
01. Architectural Draughtsman
02. Draughtsman (Civil)
03. Draughtsman (Mechanical)
04. Electrician
05. Electronic Mechanic
06. Fitter
07. Information Technology
08. Information Communication Technology System Maintenance
09. Instrument Mechanic
10. Machinist (Grinder)
11. Machinist
12. Refrigeration and Air Conditioner Technician
13. Mechanic (Motor Vehicle)
14. Mechanic Computer Hardware
15. Mechanic Mechatronics
16. Painter General
17. Surveyor
18. Turner
19. Wireman
20. Mechanic Electric Vehicle
21. Mechanic Consumer Electronic Appliances
एकवर्षीय कोर्स
01. Wood Work Technician (Carpenter)
02. Foundry man 03. Interior Design and Decoration
04. Mechanic (Diesel) 05. Mechanic (Tractor)
06. Mechanic Auto Electrical and Electronics
07. Mason (Building Constructor) 08. Plumber
9. Sheet Metal Worker 10. Welder (fabrication & fitting)
11. Welder 12. Welder (GMAW & GTAW)
13. Welder (Pipe) 14. Welder (Welding & Inspection)
15. Solar Technician (Electrical) 16. Mechanic Auto Body Painting
17. Additive Manufacturing Technician (3d Printing)
18. Manufacturing Process Control And Automation
छःमाह कोर्स
1. Assistant Technician Dry Wall And False-Ceiling
नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड के अंतर्गत एकवर्षीय व छःमाह संचलित कोर्स का नाम
एकवर्षीय कोर्स
01. Computer Hardware & Network Maintenance
02. Computer Operator and Programming Assistant
03. Dress Making 04. Fashion Design and Technology
05. Hospital House Keeping
06. IoT Technician (Smart Agricalture)
07. IoT Technician (Smart Helthcare)
08. Physiotherapy Technicion
09. Secretarial Practice (English)
10. Sewing Technology
11. Stenographer Secretarial Assistant (English)
12. Stenographer Secretarial Assistant (Hindi)
13. Multimedia Animation and Special Effects
14. Cosmetology 15. Surface Ornamentation Techniques (Embroidary)
16. Fruits And Vegetables Processing
17. Bamboo Works
18. 5G Network Technician
छःमाह कोर्स
1. Driver cum mechanic
2. Smartphone Technician cum App tester
3. Drone Technician
- DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 764 पदों की भर्ती जाने पूरी जानकारी।
- Bastar University Semester Exam Form 2025 शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू। @BastarUniversity @BastarExamForm @परीक्षाफार्म
- Bilaspur University Semester Exam Time Table 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल जारी यहाँ से देखें @buexamtimetable @ataltimetable2025 @timetable
- Hemchand Yadav University Semester Exam Form 2025 हेमचंद यादव विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू।
- RRB NTPC Undergradute Result 2025 जारी, कितने उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए चयनित देखें पूरा जानकारी।@RRBNTPC @RRBRESULT @NTPCRESULT