PM Vishwakarma Yojana पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारो को आर्थिक सहायता प्रदान करने व उनके कड़ी मेहनत,दक्षता को निखारने के लिए के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आरम्भ की गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर की गई है। इस योजना का लाभ गरीब कारीगर और शिल्पकार विश्वकर्मा परिवार उठा सकते है l यह योजना पूरा भारत भर में लागू किया गया है l
PM Vishwakarma Yojana क्या है ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक केन्द्रीयकृत योजना है जिसे भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय MSME द्वारा शुरू किया गया है l इस योजना में पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार अपने व्यवसाय में वृद्धि कर सकता हैl इस योजनातर्गत आवेदक को 5 से लेकर 7 दिन के लिए 40 घंटा का बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा अगर आवेदक और अधिक दिन के लिए प्रशिक्षण लेने हेतु इक्छुक है तो उन्हें 15 दिवस का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही 500रु. प्रति दिवस की एवज में भत्ता दिया जायेगा जो की प्रशिक्षण अवधि तक दिया जायेगा l विश्वकर्मा योजना आवेदक को 1 लाख से 3 लाख का लोन बिना किसी झंझट से ऋण दिया जायेगा ताकि अपने व्यवसाय को आगे बड़ा सके l प्रशिक्षण उपरांत आवेदक को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व पहचान पत्र दिया जायेगा l
| योजना का नाम | PM Vishwakarma Yojana |
| मंत्रालय का नाम | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय MSME |
| आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
| आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो |
| प्रशिक्षण अवधि | 5 दिन से लेकर 15 दिन तक |
| प्रशिक्षण भत्ता | 500 रु. प्रति दिन |
| टूलकिट सहायता अनुदान राशि | 15000 रु. |
| ऋण राशि | 3 लाख रु. तक |
| उद्देश्य | कारीगर और शिल्पकार परम्परागत तरीके से अपना काम करते है उनको आर्थिक व व्यावसायिक लाभ पहुचाना |
| website | www.pmvishwakarma.gov.in |
PM Vishwakarma Yojana में पंजीयन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पंजीयन आप अपने नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है पंजीयन के लिए आपके पास निर्धारित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए l
PM Vishwakarma Yojana का लाभ क्या क्या है ?
- इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए आधुनिक प्रशिक्षण व सरकार ऋण प्रदान करेगी।
- इस योजना के लिए 13000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है l
- प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षनार्थी को 500 रु. की दर प्रति दिन भत्ता दिया जायेगा l
- प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद 15000 का सहायता राशि टूलकिट खरीदने हेतु दिया जायेगा l
- प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विश्वकर्मा पहचान पत्र और विश्वकर्मा दक्षता प्रमाण पत्र दिया जायेगा l
- डिजिटल लेन देन के लिए इस योजना प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी जाएगी l
- 3 लाख रूपये तक लाभार्थी ऋण कम ब्याज में ले सकते है
- पहली किश्त में 1 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा l
- दूसरी किश्त में 2 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा l
- डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए 1 रूपये प्रति लेनदेन की दर से महिना में 100 रूपये तक राशि लाभार्थी को दी जाएगी l
PM Vishwakarma Yojana का उद्देश्य –
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य जो कारीगर और शिल्पकार परम्परागत तरीके से अपना काम करते है उनको आर्थिक व व्यावसायिक लाभ पहुचाना और उनके मेहनत को देश के समक्ष प्रस्तुत करना है l इस योजना का लाभ सभी भारतवर्ष के नागरिक उठा सकते है l जो नागरिक इस योजना में आवेदन करते है उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा और जो पहले से थोडा बहुत जानकारी रखते है उन्हें भी उनके कार्य कौशल में उपयुक्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जयेगा l
आवेदकों को आधुनिक उपकरण के बारे में बेहतर सहयता प्रदान किया जायेगा ताकि वह अपने उत्पादन व गुणवत्ता में वृद्धि कर सके l लाभार्थी को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराना l डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना भी इस योजना का मुख्य बिंदु है l
PM Vishwakarma Yojana का लाभ किन किन को मिलेगा
- लोहार
- सुनार
- मोची
- नाई
- धोबी
- दरजी
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- कारपेंटर
- मालाकार
- राज मिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनाने वाले
- ताला बनाने वाले
- मछली का जाला बनाने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
- पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
PM Vishwakarma Yojana आवेदन शुल्क –
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शुल्क निः शुल्क रखा गया है आवेदकों को किसी भी प्रकार का राशी किसी को भी देने की जरूरत नही होगी l
PM Vishwakarma Yojana का योग्यता
व्यक्ति भारत का नागरिक हो l
योजना का पंजीयन के समय आवेदक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर लिए हो l
कारीगर और शिल्पकार या स्व रोजगार इस योजना मे भाग ले सकते है l
आवेदक और आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी वाले होना चाहिए l
पिछले 5 वर्षो में PMEGP,पीएम स्व निधि एवं मुद्रा लोन योजना के तहत ऋण नही लिया हो l
एक परिवार में केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है l
परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो l
योजना में पंजीयन के लिए आधार कार्ड आवश्यक होगा l
लाभार्थी जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हो।
PM Vishwakarma Yojana दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- परिवार की सभी सदस्यों की जानकारी
इन्हें भी पढ़े
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना Chief Minister Higher Education Incentive Scholarship Scheme Apply Now @Scholarship @cmscholarship
- Atithi Krida Adikari Bharti CG अतिथि क्रीडा अधिकारी / क्रीडा सहायक भर्ती जल्दी करें आवेदन @Kridaadhikari @sportofficer
- Kisan Panjiyan Carry Forward Form PDF किसान पंजीयन कैर्री फॉरवर्ड फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ @kisanpanjiyan @kisancarryforward
- CG Dhan Panjiyan Form PDF Download धान पंजीयन फॉर्म @dhanpanjiyanform @cgkisanpanjiyan @kisan.cg.nic.in
- Durg University Private Admission 2025 Registration Starts UG First Semester Apply Now @durguniversityadmission @privateadmission @hemchandyadavadmission



2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana Online Apply and Registration, benefit, stipend”