< CG TET Exam 2024 L Chhattisgarh Teacher Eligibility Test L Dates,Exam,Syllabus,Educational Qualification

CG TET Exam 2024 l Chhattisgarh Teacher Eligibility Test l Dates,Exam,Syllabus,Educational Qualification

Cg TET Exam 2024 छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ (CG SCERT) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET24) -2024 की पात्रता परीक्षा सबंधित विज्ञापन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया है यह परीक्षा शिक्षको की नियुक्ति मात्र के लिए आयोजित की जाती है l

यह परीक्षा प्राथमिक स्तर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए अलग अलग पात्रता परीक्षा आयोजित जाती है l इस पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी को पात्रता के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होता है l यदि कोई अभ्यर्थी इस पात्रता में उत्तीर्ण होता है तो उसका पात्रता आजीवन के लिए मान्य होगा l

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Chhattisgarh Teacher Eligibility Test, CG TET24 ), छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य के सभी जिलो में आयोजित की जाएगी l इस पात्रता परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा जिसमे निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है l

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test, CG TET24 Exam Rules (छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा नियम)

  • निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के अनुसार कक्षा एक से कक्षा आठ में अध्यापक के रूप में नियुक्ति की पात्रता हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं के साथ-साथ प्रतिभागियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य घोषित किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा केवल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता मात्र होगी। इसे शिक्षकीय पद पर नियुक्ति के लिए आदेश नहीं माना जा सकता है ।
  • प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) और उच्च प्राथमिक (कक्षा छः से आठ) के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित होगी ।
  • इस पात्रता परीक्षा में पात्रता प्राप्ति हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक पाना आवश्यक होगा। नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पात्रता हेतु न्यूनतम 50% अंक अर्जित करना आवश्यक होगा। सभी श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क में विशेष छूट की पात्रता होगी।
  • एक बार पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी के लिए यह पात्रता वैधता आजीवन रहेगी |
  • उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थी अपने अंक सुधार हेतु आगामी परीक्षा में पुनः शामिल हो सकता है।
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की स्थिति में एक पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसे शिक्षक नियुक्ति के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। बाकी अन्य अनुतीर्ण अभ्यर्थियों को केवल अंक पत्रक दिया जाएगा।
  • आरक्षित श्रेणियों जैसे अ.जा.,/अनु.ज.जा /अ.पि.व.(गैर क्रीमी लेयर),/विशेष रूप से दिव्यांग आदि के अभ्यर्थियों को अर्हक अंकों में 5% अंकों तक की छूट दी जाएगी |
  • ऐसा अभ्यर्थी जिसके पास उपर्युक्त योग्यता नहीं होगी, सी.जी.टी.ई.टी. (CGTET) में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा।

CG TET Exam 2024 महत्वपूर्ण तिथिया

परीक्षा का नामसी.जी.टी.ई.टी. (CGTET) पात्रता परीक्षा 2024
संस्था/विभाग का नाम छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ (CG SCERT)
परीक्षा आयोजक संस्था/विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ( सीजीव्यापम)
आवेदन माध्यम ऑनलाइन  द्वारा
आवेदन शुरू तिथि07-03-2024 (गुरुवार )
आवेदन अंतिम  तिथि07-04-2024 ( रविवार )  रात्रि 11.59 बजे तक 
परीक्षा समय 
प्रथम पाली
द्वितीय पाली
2 घंटे 30 मिनट
पूर्वान्ह
अपरान्ह
परीक्षा का तिथि (संभावित )23-06-2024 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधर करने की सुविधा 08-04-2024 से 10-04-2024 तक
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि बहुत जल्दी सूचित किया जायेगा
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in scert.cg.gov.in
परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों में 
आवेदन शुल्कछत्तीसगढ़ के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है
शैक्षणिक योग्यता 10 वीं / 12 वीं ,D.EL.ED.B.ED, परीक्षा उत्तीर्ण 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने हेतु न्यूनतम अर्हताएँ :-

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्यापन हेतु अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षाएँ आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए न्यूनतम अर्हता इस प्रकार हैं:-

1. प्राथमिक स्तर (एक से पाँच तक ) की कक्षाओं में अध्यापन हेतु न्यूनतम अर्हताएँ

(क) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षय डिप्लोमा परीक्षा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो |

अथवा

न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा परीक्षा जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो ।

अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो |

अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो।

अथवा

स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा परीक्षा में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो l

(2) उच्च प्राथमिक स्तर ( कक्षा छ: से आठ ) तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु न्यूनतम अर्हताएँ :-

(क) स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा परीक्षा (चाहे जिस किसी नामसे जाना जाता हो) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो।

अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक परीक्षा (बी.एड.) अथवा द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा (बी.एड.) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण हो।

अथवा

न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय बी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अथवा ट्विवर्षय स्नातक(बी.एड.) परीक्षा में प्रवेशित एवं अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण हो।

अथवा


न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड) परीक्षा में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण |

अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) परीक्षा एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी.एड. या बी.ए.एड. / बी.एस.सी.एड. परीक्षा के अंतिम वर्ष में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एकवर्षीय स्नातक बी.एड. परीक्षा (विशेष शिक्षा) अथवा द्विवर्षीय बी.एड. परीक्षा (विशेष शिक्षा) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत्‌ अथवा उत्तीर्ण।

आयु सीमा

इस CG TET Exam 2024 के लिए आवेदक की आयु नियमानुसार होनी चाहिए।  इस पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए आयु एवं आयु सीमा की छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करें।

आवेदन प्रक्रिया

CG TET Exam 2024 पात्रता परीक्षा आवेदन पूर्णतः ऑनलाइन है जिसमे इक्छुक पात्रताधारी परीक्षार्थी भाग ले सकते है और आवेदन अपने स्वयं मोबाइल के द्वारा आवेदन कर सकते है या किसी नजदीकी चॉइस सेंटर या इन्टरनेट कैफ़े में जाकर आवेदन कर सकते है

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हेतु आवेदन निःशुल्क है

परीक्षा

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा :-

शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पाठ्यक्रमनुसार बहुविकल्पीय एवं चार विकल्पों के साथ होंगे जिनमें से एक उत्तर सहीं होगा व चयन करना होगा।

प्रत्येक (प्रथम व् द्वितीय पाली) परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा । गलत उत्तरों पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होगा |

इस शिक्षक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र(पेपर) होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र ऐसे अभ्यर्थी के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है। द्वितीय प्रश्नपत्र (पेपर ) ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है।

नोट:- ऐसा व्यक्ति जो दोनों स्तर (कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक) के लिए शिक्षक बनना चाहता है, तो उन्हें दोनों पेपर्स (प्रथम एवं द्वितीय) हल करना होगा।

पात्रता परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है l

पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा कक्षा में प्रवेश पत्र व मान्य पहचान पत्र रखकर जाना होगा l

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन ओ.एम.आर.(OMR) मशीन द्वारा किया जाता है अतः पुनर्गणना /पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है ।

पात्रता परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगी l

सभी प्रश्न दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में पूछे जाएंगे ।
प्रथम भाषा हिन्दी और द्वितीय भाषा अंग्रेजी होगी ।

अंक विभाजन और सिलेबस

दोनों पेपर के लिए निर्धारित विषय एवं अंक इस प्रकार हैं:-

प्रथम पेपर (कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन -पात्रता हेतु ) प्राथमिक स्तर
परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र -30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
  2. भाषा -॥ (हिन्दी) – 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
  3. भाषा – 2 (अंग्रेजी) – 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
  4. गणित -30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
  5. पर्यावरण अध्ययन -30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
    कुल – 150 बहु-विकल्पीय प्रश्न 150 अंक

द्वितीय पेपर (कक्षा छः से आठ तक अध्यापन-पात्रता हेतु) उच्च प्राथमिक स्तर
परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे
संरचना एवं सामग्री (सभी विषय अनिवार्य)

1.बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (अनिवार्य) – 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक

2.भाषा – 1 (हिन्दी ) – 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक

3.भाषा – 2 (अंग्रेजी ) – 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक

विषय आधारित परीक्षा (इनमें से कोई एक)

4.गणित एवं विज्ञान विषय – 60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक

5.सामाजिक अध्ययन विषय -60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक

*अन्य कोई विषय शिक्षक हेतु 4 या 5 से कोई भी 60 अंक

कुल – 150 बहु-विकल्पीय प्रश्न 150 अंक

इन्हें भी अवश्य पढ़े

यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताएं

3 thoughts on “CG TET Exam 2024 l Chhattisgarh Teacher Eligibility Test l Dates,Exam,Syllabus,Educational Qualification”

Leave a Comment