Bilaspur University Admission 2024 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय ) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी कर दी गई है जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर,स्नातक डिप्लोमा कोर्स के लिये महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन व एडमिशन फॉर्म 18-06-2024 से भर सकते है । एडमिशन फॉर्म 2 से 3 चरण में भरे जायेंगे और इससे अधिक चरण भी हो सकते है कुलपति के अदेशानुसार ।
विश्वविद्यालय का नाम | अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय ) |
ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्क | 100 ₹ |
कोर्स का प्रकार | नियमित |
कोर्स का नाम | स्नातक प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टर,स्नातक डिप्लोमा |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर/वार्षिक |
Online Admission Form 2024-25 लिंक | Link |
आधिकारिक वेबसाइट | www.bilaspuruniversity.ac.in |
प्रवेश अधिसूचना PDF | PDF Link |
हेल्पलाइन नंबर | MOBILE-9343640380 TIMING -11 TO 02 PM & 2.50 TO 5 PM ONLY FOR ONLINE ADMISSION FORM & PAYMENT RELATED QUERIES |
Bilaspur University Admission 2024 क्या है ?
अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।
Bilaspur University Admission 2024 Important Dates :-
प्रथम चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | 18-06-2024 |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | 08-07-2024 |
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 10-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 10-07-2024 से 13-07-2024 तक |
द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 14-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 14-07-2024 से 19-07-2024 तक |
तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | 20-07-2024 |
महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की तिथि | 20-07-2024 से 24-07-2024 तक |
द्वितीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि : महाविद्यालय के प्रचार्यो के मांग पर
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि | |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि |
तृतीय चरण हेतु प्रवेश आवेदन की तिथि (कुलपति के अनुमति द्वारा ) :
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि | |
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि | |
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु) | |
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि |
जिस महाविद्यालय में पवेश हेतु पर्याप्त संख्या में आवेदन फॉर्म शेष हो वे रिक्त सीटो की पूर्ति तक नियमानुसार छात्र/छात्राओं को 31-07-2024 तक प्रवेश दे सकते है ।
Bilaspur University Admission 2024 के लिए कोर्स का नाम –
सेमेस्टर प्रणाली द्वारा (नई शिक्षा निति 2020 के अंतर्गत )
- बी.कॉम
- बी.बी.ए.
- बी.एस.सी.
- बी.एस.सी. गृह विज्ञान
- बी.सी.ए.
- बी.ए.
- B.A. L.L.B. (I SEM.)
University Admission 2024 आवश्यक दस्तावेज –
- फोटो
- हस्ताक्षर
- 10th, 12th रिजल्ट
- ABC ID
- आधार कार्ड,
- मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
- ई मेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडमिशन फॉर्म भरना कब शुरू होगा ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडमिशन फॉर्म भरना 18-06-2024 से शुरू हो गया है ।
प्रश्न 2 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि कब है ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एडमिशन फॉर्म तिम तिथि 08-07-2024 है ।
प्रश्न 3 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर मेरिट लिस्ट कब जारी होगी ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर मेरिट लिस्ट 10-07-2024 को जारी होगी ।
प्रश्न 4 अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से कितने महाविद्यालय सम्बद्ध है ?
उत्तर अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से 121 महाविद्यालय सम्बद्ध है ।
इन्हें भी अवश्य पढ़े –
- Kawardha Health Department Vacancy 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती
- Hemchand Yadav University Durg Semester Exam Form हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू।
- CG Home Guard Exam 2025 Nagarsainik Written Exam Online Form Start छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2025
- Atal University Bilaspur Exam Form 2025 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना शुरू।
- CG ADEO Vacancy 2025 सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू।
3 thoughts on “Bilaspur University Admission 2024 online appliction starts,Dates,notification PDF Link,course, fee details read here”