Hemchand Yadav University Durg Admit Card 2025 Download

Hemchand Yadav University Durg Admit Card 2025 Download हेमचंद यादव विश्ववि‌द्यालय दुर्ग (दुर्ग विश्ववि‌द्यालय ) द्वारा आयोजित शैक्षणिक सत्र 2024-25 दिसम्बर-जनवरी की सेमेस्टर परीक्षा (प्रथम सेमेस्टर) 2025 हेतु प्रवेश पत्र विश्ववि‌द्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है । सत्र 2024-25 दिसम्बर-जनवरी की परीक्षाएं दिनांक 15.01.2025 से शुरू होने वाली है जो की निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट www.durguniversity.ac.in अथवा https://durgnep.ucanapply.com पर अपलोड कर दी गई है।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन करने के समय उपयोग की गई आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर सेमेस्टर परीक्षा (NEP) दिसम्बर-जनवरी 2024-25 के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे।परीक्षार्थी से अनुरोध है की वह अपना प्रवेश पत्र अपने सेमेस्टर परीक्षा के एक दो दिन पहले से ही डाउनलोड कर प्रिंट करा के रख लेवे ताकि सर्वर से समस्या से बचा जा सके ।

NEP के अंतर्गत शामिल पाठ्यक्रम – BA, B.Com, B.Sc, BBA , BCA, B.Sc (Home Sc.)
 नवप्रवेशित प्रथम सेमेस्टर |

विश्वविद्यालय का नामहेमचंद यादव विश्वविद्यालय
डाउनलोड माध्यम ऑनलाइन
कोर्स का नाम NEP अंतर्गत सभी कोर्स प्रथम सेमेस्टर
परीक्षा नाम सेमेस्टर
प्रवेश पत्र जारी करने की दिनांक live
परीक्षा शुरूवात दिनांक 15-01-2025
हेल्पलाइन नंबर 07314850140, 07314850101
प्रवेश पत्र लिंक https://durg.ucanapply.com , durgnep.ucanapply.com
आधिकारिक वेबसाइट https://durguniversity.ac.in

प्रवेश पत्र में अंकित जानकारी

प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा से सम्बंधित जानकारी अंकित रहता है जैसे

  • कोर्स का नाम
  • रोल नंबर
  • नामाकन नंबर
  • परीक्षा का दिन और समय
  • अभ्यर्थी का लिंग
  • अभ्यर्थी का नाम
  • अभ्यर्थी का फोटो
  • अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
  • अभ्यर्थी का पिता का नाम
  • अभ्यर्थी का माता का नाम
  • कोर्स प्रकार जेसे महाविद्यालीन या अमहाविद्यालीन
  • परीक्षा कोड
  • विषय कोड
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा सेंटर का नाम
  • महाविद्यालय का नाम जहा अभ्यर्थी अध्ययनरत है
  • विश्वविद्यालय का नाम
  • विषय का नाम
  • महत्वपूर्ण निर्देश

अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र जारी l Hemchand Yadav Vishwavidyalaya Admit Card Out

Leave a Comment