< CG SET 2024 Notification Exam Date Online Apply Now

CG SET 2024 notification exam date online apply now

CG SET 2024 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CG SET 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET-2024) प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

CG SET 2024 के लिए आवेदन लिंक 13 मई 2024 से 9 जून 2024 तक सक्रिय रहेगा। परीक्षा 21 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के आठ जिलों में आयोजित होने वाली है।

CG SET 2024 | CG SET Overview

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) 2024 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। इस परीक्षा का प्राथमिक उद्देश्य पूरे छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता निर्धारित करना है। यहां CG SET 2024 का अवलोकन दिया गया है

CG SET 2024 की सारी जानकारी

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
परीक्षा का नामसीजी सेट 2024 (CG SET)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन शुरू तिथि13-05-2024
आवेदन अंतिम  तिथि09-06-2024
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
सीजी सेट परीक्षा केंद्र8 जिले
अंकन योजनाप्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक
नकारात्मक कार्यनहीं
आधिकारिक वेबसाइटwww.vyapam.cgstate.gov.in
CG SET 2024 की सारी जानकारी

CG SET 2024 के विषय 

आप को बता दे की इस बार ये परीक्षा 19 विषयों – हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फिजिकल एजुकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, और होमसाइंस में होगी।

CG SET 2024 की परीक्षा तारीख  

सीजी सेट 2024 (CG SET) का आयोजन 21जुलाई 2024 को किया जाना है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से 11 बजे तक होगी 

CG SET 2024 परीक्षा
परीक्षा शिफ्टप्रश्न पत्र का पैटर्नपरीक्षा समयपरीक्षा आयोजन स्थल
पहली शिफ्टपेपर 1सुबह 10:00 से 11:15 बजे तकअंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, और जशपुर
दूसरी शिफ्टपेपर 2दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तकअंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, और जशपुर
CG SET 2024 Notification: इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ एसईटी के लिए जारी अधिसूचना में घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार

तिथिकार्यक्रम
13 मईपंजीकरण शुरू
9 जूनपंजीकरण समाप्त
परीक्षा शुल्कछत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी के लिए शुल्क में पूरी छूट
छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर परीक्षा शुल्क: 700 रुपये

CG SET 2024 परीक्षा केंद्र

  • अंबिकापुर
  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • जगदलपुर
  • रायपुर
  • दंतेवाड़ा
  • कांकेर
  • जशपुर

1 thought on “CG SET 2024 notification exam date online apply now”

Leave a Comment